ग्राम पंचायत माऊखेडा में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर किया ग्राम सभा का आयोजन

**************–
माऊखेड़ा।ग्राम पंचायत माऊखेडा में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई और ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छ जल व्यवस्था लाडली बहन योजना बालिका बचाओ बालिका पढ़ाओ अन्य सभी ग्राम सभा में सभी की समस्या पर विचार विमर्श किया गया है। पीएम आवास योजना के रुके हुए कार्य के हितग्राही को नोटिस जारी करने पर भी सहमती रखी गई है।
इस अवसर पर सरपंच कन्याबाई बबलू चंद्रवंशी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा भार्गव आशा कार्यकर्ता दुर्गा कछावा सहायिका यशोदाबाई शर्मा सुनीता शर्मा सचिव राधेश्याम कुमावत पंच ग्रामवासी सरपंच पति बबलू चंद्रवंशी गणपत नरसिंह लाल मालवीय शंकरलाल शोभाराम गणेशराम ओमप्रकाश भेरूलाल शर्मा विनोद शर्मा ईश्वरलाल जनसेवा मित्र आशुतोष सोनगरा संदीप वर्मा पत्रकार श्याम शर्मा आदि उपस्थित रहे। ग्राम सभा में सबसे विश्वसनीय बात यह रही है की आज महिलाओं कि संख्या पुरुषो से अधिक रही आदि ।