घटनामंदसौर जिलाशामगढ़
तेज बारिश मे छायन निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग पानी में बहा,21 घंटे बाद मिला शव

शामगढ़ । नगर सहित अंचल क्षेत्र मे 3 दिन से लगातार से तेज बारिश जारी रही, जिसके कारण नदी नाले उफान पर बहते हुए नजर आए तो वहीं शनिवार को छायन गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग शिवसिंह किसान अपने खेत से आ रहे थे की नाले के ऊपर से तेज बहाव होने के कारण उसे पार करते समय वह तेज बहाव में बह गए।
वहीं ग्रामीणों को पता चलने पर उनकी तलाश करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी वही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची इस दौरान बुजुर्ग कि तलाश में विधायक हरदीप सिंह डंग भी एनडीआरएफ टीम के साथ बोर्ड में बैठ कर तलाशी में लगे हुए रहे। 21 घण्टे बाद 200 मीटर दुर करीबन 2 बजे छोटे तालाब मे बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला।
शव का पीएम कर शव परिजनों को सोपा गया।