पर्यावरणमंदसौरमंदसौर जिला

बारिश का समय पौधारोपण के लिये सर्वोत्तम- अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल

लायंस क्लब द्वारा 101 आम, आंवला, चीकू एवं अन्य फलदार पौधे लगाए

 

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत आज लायन हस्तीमल जैन (मुन्ना भैया) के सौजन्य से नवकार वेयर हाउस सिंदपन पर 101 आम, आवंला, चिकू एवं अन्य प्रकार के फलदार पौधे लगाये गए एवं उने देखरेख व संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने कहा कि लायन हस्तीमल जैन ने 101 पौधे लगाकर पर्यावरण के प्रति जो अपनी जिम्मेदारी निभाई है, वह समाज के लिये प्रेरणादायी है एवं अनुकरणीय है। इस पूनित कार्य हेतु क्लब उन्हें धन्यवाद व साधुवाद देता है। आपने कहा कि बारिश का समय पौधारोपण के लिये सर्वोत्तम है। बारिश का पानी शुद्ध होने की वजह से पौधों के लिए फायदेमंद होता है, जबकि बरसात का पानी पौधों को स्वस्थ रखने में मदद करता है, इतना ही नहीं बारिश के पानी में नाइट्रोजन की मात्रा होने से यह पेड़-पौधों पर एक नेचुरल फर्टिलाइजर की तरह काम भी करता है।
इस अवसर पर लायन जगदीश चौधरी, लायन सुभाष बग्गा, लायन परमानन्द अग्रवाल, जितेन्द्र मिततल, विजय सुराणा, डॉ. मजहर हुसैन, सुरेन्द्र फरक्या, सुनील विजयवर्गीय, मारूति पोरवाल, रत्नेश कुदार, नेमकुमार गांधी, प्रेमदेव पाटीदार, मनीष चोधरी, अजय लोढ़ा, संदीप गुप्ता, राजेश पोरवाल, डॉ. अशोक सौलकी, डॉ. विक्रांत भावसार, सुनील बाफना, अमित अग्रवाल, ओमप्रकाश चौधरी, नारायणसिंह चौहान, पारस जैन, सुनील चौधरी, राजेश मंडवारिया, निर्विकार रातड़िया, पंकज पोरवाल आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}