आराध्य देवी मां मोड़ी माताजी के दरबार में हरियाली अमावस्या पर मेले का होगा भव्य शुभारंभ, नगर परिषद कि बैठक में लिया निर्णय

**************-
सीतामऊ- नगर में हरियाली अमावस्या मेले के उपलक्षय में सीतामऊ नगर परिषद की आवश्यक बैठक उपाध्यक्ष सुमित रावत के नेतृत्व में आराध्य देवी मां मोड़ी माताजी के दरबार में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेला कार्यक्रम को भव्य स्वरूप हेतु संबंधित विभिन्न आवश्यक विषयों पर बैठक आयोजित कि गई।
जिसमें मेला शुभारंभ 16 जुलाई से होगा 17 जुलाई,18 जुलाई को भव्य कवि सम्मेलन होगा,तीन दिवसीय मेला लगेगा,मेला समिति गठित की गई जिसमें मेला सभापति राधा सोनी,मेला समिति सदस्य नप. सभापति विवेक सोनगरा, पार्षद सिंपल केरवा,माया जी चावड़ा, राजेन्द देतरिया को सदस्य बनाया गया,इस अवसर पर नगर परिषद के पार्षदगण व प्रतिनिधि, राजेन्द्र राठौर, वैभव जैन,मुकेश चोरडिया, रामनिवास केरवा , विजय गिरोठिया, मांगीलाल चावड़ा,उपस्थित रहे।