मांगगरोठमंदसौर जिला

अजाक्स द्वारा मांगों को लेकर तहसीलदार मिमरोट को ज्ञापन दिया गया

 

गरोठ-अजाक्स द्वारा 8 सुत्री मांगों को लेकर तहसीलदार श्रीमती प्रियंका मिमरोट को प्रधानमंत्री के नाम निम्न बिंदुओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना लागू करना है।,शिक्षकों के लिए 30 वर्षीय क्रमोउन्नति वेतनमान लागू करना।, पदोन्नति में आरक्षण मनोज गोरखले की स्पेशल काउंसिल द्वारा तैयार पदोन्नति नियम को लागू करें।बेकलांग पदों की पूर्ति वॉक इन इंटरव्यू के द्वारा शीघ्र की जाय, मध्य प्रदेश में सिविल जजों की भर्ती अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पूर्व नियम के अनुसार की जाए। ,उच्च पद प्रभार वरिष्ठता के आधार पर दिया जाए जिसमें आरक्षण रोस्टर का पालन हो।,आउटसोर्सिंग प्रथा बंद की जाए।  जाति जनजाति वर्ग के छात्रों को प्रति माह की 10 तारीख को छात्रवृत्ति प्रदान की जाए। प्रत्येक तहसील स्तर पर500 ब्लॉक स्तर 1000जिला स्तर 5000और संभाग स्तर पर10000छात्रो के मान से छात्रावास खोले जाए।

ज्ञापन के समय राकेश कुमार मेघवाल, जिला सचिव मंदसौर, भवानीराम सिन्हा ब्लॉक अध्यक्ष गरोठ, अशोक कुमार यादव तहसील अध्यक्ष शामगढ़, सुरेश जजावरा तहसील अध्यक्ष गरोठ, दीपक कथीरिया सचिव,बंसीलाल कटारिया, बलराम जांगडे, संरक्षक, राजेश नाडीया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ममता परिहार, ललिता बामनिया बगदीराम जांगड़े, प्रेमनारायण बूंदीवाल,मोहन लाल गहलोत प्रकाश मेहर, प्रमोद यादव पवन अलावे, कुणाल कोयल, अनिल सांखला, अशोक मालवीय, गणेश डोदवे, महताब हिहोर, राजेश भवेल, कन्हैयालाल यादव, दिनेश अजनारे, घनश्याम मेहर, योगेश्वर मेहर, परसराम बागड़ी, बंशीलाल ररोटिया, राजेश मेड़ा, अमित गहलोत, प्रह्लाद गहलोत, घनश्याम बागड़ी, राधेश्याम मेहर, राधेश्याम मालवीय, भेरुलाल मेहर, अशोक धमानिया, लक्ष्मण सिंह भावर, छगनलाल पंवार, रामलाल सूर्यवंशी, समरथ सूर्यवंशी, आदि कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । ज्ञापन का वाचन सुरेश जजावरा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}