
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
महान दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। नगर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।छात्रों ने शिक्षकों को पुष्प हार पहनाकर उपहार भेंट किये । शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, अमर बहादुर सिंह, मंजू बाला सूर्यवंशी , सतीश गौड़ रमेश परमार ,कारु लाल माली, प्रतिभा सोनी ,राजेश शर्मा ,सीमा उपाध्याय कोसर खानम, मनीष शर्मा आदि को छात्रों ने उपहार भेंट किये । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट शंकर प्रजापति ,राजू खान ,मृदुल सिंह चौहान, ओमप्रकाश परमार, प्रिया मेढ़तवाल, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया आदि को छात्रों ने उपहार स्वरूप पेन एवं अन्य सामग्री भेंट की ।
श्री जैन महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,वीजीएम, सरस्वती ज्ञान मंदिर , शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 1,शारदा कान्वेंट में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर ताल में सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व छात्र परिषद की ओर से सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता तहसीलदार कुलभूषण शर्माने की ।विद्या भारती के महेंद्र भगत , कुणाल भंवर एवं समाजसेवी राजेश परमार अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।कार्यक्रम में तीस से अधिक सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जबकि नगर के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सोनी, विनोद दानगढ़, ईश्वर लाल पाटीदार ,प्रधानाचार्य दुर्गा शंकर सांवरिया आदि ने शिक्षकों को सम्मानित किया । संचालन मोहित शर्मा ने किया। आभार अनमोल भरगट ने माना।