अपराधइंदौरमध्यप्रदेश

मंदसौर के उधोगपति विनोद गर्ग के पुत्र नवनीत ने बैंक को लगाया साढ़े तीन करोड़ का चूना, केस दर्ज

****************

इंदौर। मंदसौर के उद्योगपति अंबिका रिफ़ायनरी के संचालक विनोद गर्ग के पुत्र नवनीत ने एच डी एफ सी बैंक को साढ़े तीन करोड रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया है। अपनी इस कारिस्तानी के बाद नवनीत ने अपने ही पार्टनर को फ़साने के लिए गोदाम से माल चोरी कर ले जाने का झूठाआरोप लगा दिया। इसके बाद पार्टनर ने सारे सबूत जुटा कर कोर्ट के सामने पेश किए । कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जालसाज नवनीत गर्ग के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है ।

बड़गोंदा पुलिस ने प्रवीण दादू निवासी महू की शिकायत पर नवनीत पिता विनोद गर्ग निवासी शुभ प्रथम अपार्टमेंट खंडेलवाल नगर नवलखा मूल निवासी मंदसौर के खिलाफ जालसाजी की कार्रवाई की है। प्रवीण ने कोर्ट में प्राइवेट कंप्लेंट की थी, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को मामले में जालसाजी का केस दर्ज करने के आदेश दिए। दोनों बड़गोंदा क्षेत्र के गवली पलासिया महू में मेसर्स केशव प्रोटींस एंड ऑर्गेनिक्स एलएलपी सोयाबीन प्लांट में पार्टनर थे। प्रवीण की 26 प्रतिशत भागीदारी थी, जबकि गर्ग की 74 प्रतिशत। बताया जा रहा है कि गर्ग ने फर्जी बिलो के जरिये अपने गोदाम में करोड़ों का सोयाबीन तेल , केक होना बताकर एच् डी एफ सी बैंक सपना संगीता से 3 करोड़ 61 लाख का फर्जी लोन ले लिया। जब इसकी खबर पार्टनर प्रवीण दादू को लगी उन्होंने इस बात का विरोध किया। लेकिन जालसाज नवनीत गर्ग ने प्रवीण दादू को फसाने के लिए उसी के खिलाफ गोदाम से माल ले जाने की फर्जी शिकायत थाने में की थी।

इस मामले में प्रवीण दादू में सबूत इकट्ठा कर पुलिस को बैंक वह स्वयं के साथ धोखाधड़ी की शिकायत की । लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बाद में प्रवीण ने कोर्ट की शरण ली। यहाँ से धारा 156 (3) में प्राइवेट कंप्लेंट प्रस्तुत कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने के आदेश कराएं । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी नवनीत गर्ग की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}