नीमचमध्यप्रदेश
विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण
*नीमच*
*डॉ.बी.सी.*
वृक्षारोपण हम करें, हो प्राणी कल्याण।
प्रकृति रूप में हम करें, ईश्वर का सम्मान।।
पर्यावरण खिला-खिला, खिले-खिले हैं लोग। वृक्षों से औषध मिले, हमको करे निरोग।
आज मनासा प्रखंड़ के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भाटखेड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा भाटखेड़ी के मुक्तिधाम परिसर ,,ओर देवनारायण मन्दिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया साथ ही उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया ,,पौधरोपण में मंगलसिंह देवड़ा(प्रखंड मंत्री),, दिनेश जी खींची ,,मोहित जी बिड़ला ,,रोहित सिंह जी गहलोत ,,ललित जी माली
,,सचिन जी गुर्जर ,,सुरेश जी माली ,रणजीतसिंह जी,कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।