खाटू श्याम महिला भक्तों ने विधायक श्री विपिन जैन को दिया ज्ञापन

========================
श्री श्याम सखा मित्र मंडल मंदसौर के तत्वावधान में 51 ढोल से बाबा श्याम की महा आरती की गई
मंदसौर। नववर्ष के अवसर पर पूज्य गुरुदेव आशीष जी शर्मा के सम्मान में समस्त श्याम प्रेमियो ने 51 ढोल से श्री खाटू श्यामजी की महाआरती एवं आतिशबाजी की। जिसमे सभी बड़ी संख्या में भक्तगणों ने भाग लिया।
आरती में विशेष अतिथि नवनिर्वाचित विधायक श्याम प्रेमी श्री विपिन जैन भी सम्मिलित हुए।
ज्ञात हो कि श्याम प्रेमियों का श्री खाटू श्याम मन्दिर के बाहर से ही आरती करने का यह आंदोलन बीती 8 जुलाई को श्री आशीष शर्मा गुरुजी की अचानक विदाई से शुरु हुआ था। खाटू श्याम मंदसौर ट्रस्ट की हठधर्मिता के कारण बीते 6 माह से इस आंदोलन के कारण श्री खाटू श्याम मन्दिर में भक्तों की संख्या कम और सुरक्षा गार्डों की संख्या ज्यादा नजर आती है।
इस अवसर पर पिछले 6 माह से आंदोलन कर रही महिला भक्तों ने विधायक श्री विपिन जैन को एक ज्ञापन भी दिया। जिसमें मंदिर ट्रस्ट द्वारा की जा रही अनियमितता, भक्तो के साथ मारपीट, पूज्य गुरुदेव आशीष जी शर्मा को झूठे आरोप लगा कर सेवा मुक्त करने, मंदिर में आने वाले चढ़ावे में पारदर्शिता नहीं होने, अपने गूगल अकाउंट को खाटूश्याम मंदिर मंदसौर का अधिकृत अकाउंट बता कर पिछले 3 सालो से भक्तो के दिए दान का दुरुपयोग करने वाले कोर्ट में कार्यरत सुनील जोशी के अकाउंट की जांच करने और श्री खाटूश्याम मन्दिर मंदसौर के प्रमुख संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर अर्जुन सिंह राठौर की प्रतिमा मन्दिर परिसर में लगाने की मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया। यह जानकारी श्याम सखा मित्र मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश गर्ग ने दी।