
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी डग /झालावाड़ :-चौकड़ी दरवाजे के निकट खेत पर निवास कर रहे माली परिवार के दो सगे भाइयों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक बेटों के पिता कैलाश माली ने बताया कि बड़ा बेटा सोनू 28 वर्ष जो शोच के लिए गया हुआ था किंतु आधे घंटा होने पर भी नहीं लौटा तो छोटा बेटा निर्मल 22वर्ष उसको देखने के लिए गया।अचानक जोर से चीख आवाज हुई तो पिता कैलाश माली चीख की ओर दौड़े, वहां एक बागर के पास में दोनों बेहोशी हालत में पड़े दिखाई दिए पिता कैलाश माली ने जैसे ही छोटे पुत्र को हाथ लगाया तो उसको करंट का झटका लगा और दूसरी ओर वह गिर गया और उसी समय लाइट का काटना हुआ। अगर लाइट उस समय नहीं कटती तो शायद पिता भी पुत्रों की लाश के पास सोया मिलता।
करंट के झटके के बाद कैलाश माली ने अपने पड़ोसी घर वालों को आवाज़ लगाई और फोन पर सारे परिवार समाज वाले एकत्रित हुए।जिनको दोनों बेटों को अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने देख मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन को मृतकों के शव सौंप दिए।
ज्ञात हो कि बड़ा बेटा जयपुर में पुलिस की ट्रेनिंग कर रहा था वहीं छोटे बेटे सोनू की कुछ माह पुर्व ही जावरा के समीप एक गांव में सगाई हुई थी।