समस्यानीमचमनासा

नवला रोड़ की दयनीय स्थिति, आवागमन में हो रही समस्या , ग्रामीण बोले जनप्रतिनिधि जरा इधर भी ध्यान दे

///////////////////

 

राजू पटेल

कुकड़ेश्वर। मध्य प्रदेश में सड़को का जाल बिछा लेकिन हकिकत ये हैं  कि लसुड़िया से कुंडालिया मार्ग से लगें एक किलो मीटर अंदर ग्राम नलवा रोड की हालत बहुत ही दयनीय हो कर अपने खस्ता हाल पर आंशु बहा रहा है।

गांव के घनश्याम धनगर गुर्जर सूरजमल धनगर शिवम आदि ग्रामीणों ने जानकारी में बताया है जिस रोड़ पर नित्य नौ निहाल सैकड़ो बच्चें स्कूल के गांव से बाहर आना जाना होता है। वैसे इस रोड पर अत्यधिक ट्राफिक रहता हैं। आसपास के गांवों से ट्रैक्टर एवं अन्य भारी वाहनों का आवा गमन अधिक रहता है। जिसके चलते स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी और घटना दुर्घटना का अंदेशा रहता वहीं अनियंत्रित टु व्हीलर,फोर व्हीलर से गड्ढों में तब्दील सड़क से बच्चों के कपड़े कीचड़ में हो जाते हैं। वहीं इस मार्ग पर शासकीय कार्यालय शासकीय माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला, आयुर्वेदिक औषधालय बस स्टैंड ग्राम पंचायत भवन शासकीय उचित मूल्य की दुकान सभी उक्त रोड पर है। ग्रामीणों ने बताया कि जिससे पैदल चलने वाले आमज को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त संबंध में राज नेता, जनप्रतिनिधि विधायक,सांसद और संबंधित विभाग उच्चाधिकारी इस और ध्यान दे कर आमजनो को मुलभुत सुविधा सड़क से हो रही परेशानियों से मुक्ति दिला कर शिघ्र सडक सुधारी जायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}