दलौदा
कोटा इंदौर साप्ताहिक ट्रेन 30 जुलाई मंगलवार से
चौमहला’-झालावाड़
संस्कार दर्शन /रमेश मोदी रेल प्रशासन ने सावन माह में उज्जैन मँहकाल जाने आनेवाले यात्रियों की सुविधाओ का ध्यान रखते हुए कोटा इंदौर के बीच साप्ताहिक ट्रेन शुरू की है यह ट्रेन 30 अगस्त से शुरू होगी तथा मात्र 4 फेरे करेगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को कोटा से दोपहर 2.10 बजे चलकर चौमहला शाम 4.23 बजे आएगी तथा रात्रि 9 बजे इंदौर पहुंचेगी,यह ट्रेन वापसी में उसी दिन रात्रि 10.40 पर इंदौर से चलकर रात्रि 2.45 पर चौमहला आएगी तथा कोटा सुबह 6.25 पर पहुंचेगी ,रास्ते यह ट्रेन रामगंज मंडी,भवानी मंडी, शामगढ़,सुवासरा,चौमहला,आलोट,महिदपुर,नागदा,उज्जैन,देवास स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन 22 कोच की रहेगी तथा मात्र 4 फेरे करेगी।