मंदसौर जिलासीतामऊ
जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई

सीतामऊ-राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सीतामऊ पंचम दिवस नशा मुक्ति करण के रूप में मनाया गया जिसमें अतिथि के रूप में श्री शांतिलाल जी वृताकार सोसाइटी लदुना, नशा मुक्ति करण कार्यक्रम में नशे से हो रहे दुष्परिणामों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई, ग्राम लदुना के अंबा माता मंदिर की विद्यार्थियों द्वारा साफ सफाई की, नशे के दुष्परिणामों से प्रभावित ग्राम वासियों से चर्चा की,उक्त कार्यक्रम श्री पंकज पाटीदार, डॉ राजेश कुमार, श्री मंगल जोशी और बड़ी संख्या में शिविर के विद्यार्थियों ने सहभागिता कि l