मंदसौरमध्यप्रदेश
पशुपति के दरबार में मिलेंगे निःशुल्क 51 हजार रूद्राक्ष

-संतों की पावन निश्रा में श्री गुण्देश्वर महादेव व्यायाम शाला एवं टीम एवीएस के तत्वावधान में होगा भव्य आयोजन
मंदसौर। पावन श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में इस वर्ष 51 हजार निःशुल्क रुद्राक्ष वितरण का भव्य आयोजन किया जाना है। उक्त आयोजन श्री गुण्देश्वर महादेव व्यायाम शाला एवं टीम एवीएस के तत्वावधान में संतों की पावन निश्रा में होने जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अंकित माहेश्वरी, गौरव शर्मा, ललित एम पटेल(पटेल बा) ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावण के तृतीया सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ की शाही पालकी निकलती है। अंतिम सोमवार को बाबा शाही शाही सवारी करते हैं। ऐसे में द्वितीय सोमवार को भी भगवान श्री पशुपतिनाथ के दरबार में उत्सवों की कड़ी में एक भव्य आयोजन करने की मंशा के साथ इस वर्ष 51 हजार निःशुल्क रुद्राक्ष वितरण का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि उक्त 51 हजार रुद्राक्ष नेपाल से बुलवाए गए हैं, जो वैदिक जागृति ज्ञान-विज्ञान पीठ हरिद्वार द्वारा अभिमंत्रित हैं। सोमवार की सुबह 10 बजे भगवान पशुपतिनाथ के विशेष अभिषेक, पूजा-अर्चना के पश्चात श्री द्वारिकाधीश पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री रामेश्वरदासजी महाराज(अध्यक्ष भारतीय गौवंश पर्यावरण संरक्षण समिति, नई दिल्ली), श्री श्री 1008 संत श्री रामकिशोरदासजी महाराज श्री तीन छतरी बालाजी धाम, प्रख्यात भागवत प्रवक्ताद्वय श्री विष्णुप्रसादजी शर्मा(राठाना), श्री दशरथजी शर्मा(भाईजी), मंगलामुखी गुरु माँ अनिता दीदी के पावन सानिध्य में रुद्राक्ष वितरण सहस्त्रेश्वर महादेव मंदिर के समीप श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में प्रारम्भ होगा। आयोजन समिति के मनीष भावसार, कपिल भंडारी, गौरव अग्रवाल, अंकित माहेश्वरी, गौरव शर्मा, ललित एम पटेल(पटेल बा), वर्दीचंद कुमावत, जितेंद्र चौधरी, आशीष पालीवाल, कपिल मावर, योगेश भट्ट, श्याम पांडे, अनूप माहेश्वरी, अनिल शिंदे, सुरेश बैरागी, प्रतीक व्यास, हरीश टेलर, उमेश बेस, कन्हैयालाल सोनगरा, ओमप्रकाश वर्मा, मुकेश भटेवरा आदि ने भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक मात्रा में श्रावण के द्वितीय सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुँचे एवं निःशुल्क रुद्राक्ष प्राप्त कर समिति को आशीर्वचन प्रदान करें।
यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अंकित माहेश्वरी, गौरव शर्मा, ललित एम पटेल(पटेल बा) ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावण के तृतीया सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ की शाही पालकी निकलती है। अंतिम सोमवार को बाबा शाही शाही सवारी करते हैं। ऐसे में द्वितीय सोमवार को भी भगवान श्री पशुपतिनाथ के दरबार में उत्सवों की कड़ी में एक भव्य आयोजन करने की मंशा के साथ इस वर्ष 51 हजार निःशुल्क रुद्राक्ष वितरण का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि उक्त 51 हजार रुद्राक्ष नेपाल से बुलवाए गए हैं, जो वैदिक जागृति ज्ञान-विज्ञान पीठ हरिद्वार द्वारा अभिमंत्रित हैं। सोमवार की सुबह 10 बजे भगवान पशुपतिनाथ के विशेष अभिषेक, पूजा-अर्चना के पश्चात श्री द्वारिकाधीश पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी श्री रामेश्वरदासजी महाराज(अध्यक्ष भारतीय गौवंश पर्यावरण संरक्षण समिति, नई दिल्ली), श्री श्री 1008 संत श्री रामकिशोरदासजी महाराज श्री तीन छतरी बालाजी धाम, प्रख्यात भागवत प्रवक्ताद्वय श्री विष्णुप्रसादजी शर्मा(राठाना), श्री दशरथजी शर्मा(भाईजी), मंगलामुखी गुरु माँ अनिता दीदी के पावन सानिध्य में रुद्राक्ष वितरण सहस्त्रेश्वर महादेव मंदिर के समीप श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में प्रारम्भ होगा। आयोजन समिति के मनीष भावसार, कपिल भंडारी, गौरव अग्रवाल, अंकित माहेश्वरी, गौरव शर्मा, ललित एम पटेल(पटेल बा), वर्दीचंद कुमावत, जितेंद्र चौधरी, आशीष पालीवाल, कपिल मावर, योगेश भट्ट, श्याम पांडे, अनूप माहेश्वरी, अनिल शिंदे, सुरेश बैरागी, प्रतीक व्यास, हरीश टेलर, उमेश बेस, कन्हैयालाल सोनगरा, ओमप्रकाश वर्मा, मुकेश भटेवरा आदि ने भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक मात्रा में श्रावण के द्वितीय सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुँचे एवं निःशुल्क रुद्राक्ष प्राप्त कर समिति को आशीर्वचन प्रदान करें।