मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 09 मार्च 2023 गुरुवार

=============

12 मार्च रंगपंचमी पर्व के अवसर पर शुष्‍क दिवस घोषित

मंदसौर 8 मार्च 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) में प्रदत्‍त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में रंगपंचमी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्‍यवस्‍था के दृष्टिगत 12 मार्च को रंगपंचमी पर्व के अवसर पर मंदसौर जिले की समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकाने, शॉपबार, गोदाम, मद्य भण्‍डारगार एवं एफ.एल-2 एवं एल.एल-3 बार, एफ. एल-2 (क)(क), एम्‍बी वाईन शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी। उक्‍त अवधि को शुष्‍क दिवस घोषित किया गया है।

=============

चारा/भूसा का जिले की सीमा से बाहर निर्यात पर प्रतिबंध

मंदसौर 8 मार्च 23/ मंदसौर जिले में वर्तमान में रबी फसल तैयार होने से कटाई का कार्य प्रारंभ हो गया है फसल कटाई उपरांत प्राप्त चारे- भूसे को पशुधन हेतु उपलब्ध बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर मध्य प्रदेश राज्य के जिलों को छोड़कर अन्य राज्यों के जिलों में निर्यात तथा उद्योगों के बायलरों एवं ईट भट्टों में पशु चारे- भूसे का ईंधन के रूप में उपयोग तथा मंदसौर जिला राजस्थान राज्य का सीमावर्ती जिला होने के कारण जिले की सीमा से बाहर अन्य राज्यों में निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है ।

कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले में चारा, भूसा की पूर्ति बनाए रखने/कानून एवं व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किए है। उन्होंने आदेशित किया हैं कि कोई भी व्यक्ति या संस्‍थान पशुचारा(आहार) घांस, भूसा, चारा, कड़वी (ज्वार, मक्‍का के डंठल) आदि मंदसौर जिले से बाहर निर्यात नहीं करेगा। साथ ही उद्योगों एवं फेक्‍ट्रीयों के बायलरों/ईंट भट्टों आदि में पशुचारे/भूसे का ईंधन के रूप में उपयोग नहीं करेगा। भूसा तथा चारे का युक्ति संगत मूल्‍य से अधिक मूल्‍य पर किसी भी व्‍यक्ति द्वारा क्रय-विक्रय करना एवं चारा, भूसा का कृत्रिम अभाव उत्‍पन्‍न करने के लिए अनावश्‍यक रूप से संग्रहण करना प्रतिबंधित रहेगा। ईंधन उपयोगी भूसे का स्‍टाक केवल लायसेन्सधारी उद्योग ही स्टाक कर सकेगा और इसकी सुरक्षा की जवाबदारी उस लायसेन्स धारी की रहेगी एवं प्रतिबंधित अ‍वधि में जिले के बाहर लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश सर्व-साधारण आम जनता को संबोधित है, और इसकी तामिली प्रत्‍येक व्‍यक्ति पर सम्‍यकरूपण करना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है अत: दंड संहिता 1973 की धारा 144(2) के त‍हत यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है। इस आदेश का उल्‍लंघन करने वाले व्‍यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।

================

10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें

मंदसौर 8 मार्च 23/ सहायक श्रमायुक्‍त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्‍त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्‍त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्‍कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्‍यम से आवदेन 31 मार्च 2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्‍तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्‍थान प्रमुख का वर्तमान में अध्‍ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्‍न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्‍त मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

================

लाड़ली बहना योजना से 23 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह1 हजार

मंदसौर 8 मार्च 23/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से 23 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को अपने व्यक्तिगत खाते मिलेंगे 1 हजार रुपए प्रति माह।

लाड़ली बहना के लिए अनिवार्य प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ प्रक्रिया अनिवार्य हैं, जो कि इस प्रकार है। महिला का व्यक्तिगत बैंक खाता होना चाहिए। बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक तथा डीबीटी सक्रिय होना अनिवार्य है। समग्र आईडी होना चाहिए। समग्र आईडी ईकेवाईसी द्वारा आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

योजना अंतर्गत पात्रता मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी को होगी। ऐसी विवाहित महिला (जिसमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित हैं) जो आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो, योजना हेतु पात्र होगी।

योजना अंतर्गत अपात्रता

योजना अंतर्गत अपात्रता मुख्य रूप से योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाएँ अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो / आयकरदाता हो/ शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल / स्थानीय निकाय में नियमित स्थाईकर्मी संविदाकर्मी हो सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहे हों। वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हों। भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड / निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक / सदस्य हो स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर) हो/ संयुक्त रूप से कुल पाँच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो। पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) हो अथवा महिला जो स्वयं भारत सरकार / राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही है, तो ऐसी महिला योजना के अंतर्गत अपात्र होगी।

योजना अंतर्गत सहायता

प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जायेगा। किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रुपये 1000/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1000/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

================

विज्ञान मंथन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक

मंदसौर 8 मार्च 23/ मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् मेपकॉस्ट द्वारा मिशन एक्सीलेंस अभियान के तहत कक्षा आठवीं से बारहवीं तक और 11वीं एवं 12 वीं कक्षा के केवल विज्ञान विषय में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों के लिए मार्च 2023 में विज्ञान मंथन का ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा।

परिषद के निदेशक ने बताया कि इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों की विज्ञान में रुचि पैदा करना एवं उन्हें विज्ञान में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। पांचों कक्षाओं के विद्यार्थी www.mpcost.gov.in लिंक पर अथवा वेबसाइट www.mpmissionexcellence.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। विज्ञान मंथन यात्रा के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशालाओं और वैज्ञानिक संस्थानों का वर्चुअल भ्रमण कराया जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों को देश के विख्यात वैज्ञानिकों के व्याख्यान सुनने और सवालों को पूछने का मौका भी मिलेगा। उल्लेखनीय है कि विज्ञान मंथन यात्रा की शुरूआत वर्ष 2007 में हुई थी। यह यात्रा तब से लगातार जारी है।

=============

दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 8 मार्च 23/ मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 2(09) के अंतर्गत कृषि सुरक्षा, पशु चराई, पेड़ो की छँटाई करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु अथवा अंग-भंग होने पर सहायता देने का प्रावधान है। निवासी भैंसोदा तहसील भानपुरा के रामगोपाल की पेड़ों की छँटाई करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

============

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत 24 मार्च तक करें आवेदन

मंदसौर 8 मार्च 23/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय केंद्रो से उचित मूल्‍य दुकान तक राशन सामग्री के परिवहन हेतु बेरोजगार युवकों को मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं को वाहन के लिए ऋण उपलब्ध कराकर प्रदाय केंद्रों से उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन करने के लिये। योजना के संबंध में जानकारी विभाग के पोर्टल https://samast.mponline.gov.in पर देख सकते हैं। योजना के संबंध में जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा पर प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत आवेदन 24 मार्च 2023 तो कर सकते हैं।

आवेदन करते समय मूल दस्तावेज

आवेदक संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी, न्‍यूनतम आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रूपये, हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थाई वैध लाइसेंस धारक, बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता ( डिफाल्टर न हो), शासकीय सेवक और पेंशनर न हो ( सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता), आवेदक अन्य स्वरोजगार योजना में लाभान्वित न हो एवं अपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का न हो।

============

सांसद सुधीर गुप्ता ने ओलावृष्टि से हुई फसलों का निरिक्षण किया

मंदसौर। ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र में फसलों में हुए नुकसान को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने सिंदपन, गुदभेली, धरियाखेड़ी, गुराड़िया देदा में ओलावृष्टि के कारण प्रभावित हुई खेतों में खड़ी अफीम गेहूं सहित अन्य फसलों का निरीक्षण किया।

सांसद ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है अधिकांश गांव में किसानों की खड़ी फसल चौपट हो गई है। किसानों के मुंह तक आया हुआ निवाला छिन गया है। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि किसान चिंता ना करें सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी हैI किसानोकी मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। ज्ञात हो कि बीते दो तीन दिनों से ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके कारण क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं और अन्य फसलें नष्ट हो चुकी हैं। वहीं, सांसद गुप्ता ने अधिकारियों को सर्वे हेतु निर्देशित कर मुआवजा राशि दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सांसद गुप्ता ने मुख्यमंत्री से प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे कराने व प्रभावित किसानों को यथाशीघ्र मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक खाते मे डलवाने की मांग की है।

साथ में जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह राणा, भाजपा जिला मंत्री श्री नरेन्द्र पाटीदार, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय, मंडल अध्यक्ष श्री ईश्वरसिंह पंवार, जनपद सदस्य श्री बंशीलाल धनगर, वरिष्ठ नेता श्री भोपालसिंह शक्तावत, श्री बापूलाल पाटीदार, श्री रामनारायण धनगर, तहसीलदार श्री मुकेश सोनी, नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर, संबंधित हल्के के पटवारी उपस्थित थे ।

=========

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही,छः संस्थानों से लिये सेम्पल

मंदसौर। 7 मार्च मंगलवार को जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए नगर के छः संस्थानों से गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। लगातार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षण के दौरान सूरज मिल्क सेन्टर जग्गाखेडी मंदसौर काॅउ मिल्क, कृष्ण कन्हैया ट्रेडर्स बही पाश्र्वनाथ से गाय व भैंस का मिश्रित दूध, दुग्ध उत्पादक समिति सहकारी मर्या बालागुढा से गाय भैंस का मिश्रित दूध, श्रीकृष्णा दूध भंडार बही पाश्र्वनाथ से गाय व भैंस का मिश्रित दूध, उमेश किराना स्टोर्स शामगढ से घी एवं सरसों तेल, शिवम जोधपुर मिठाई शामगढ से मावा बर्फी नमूने लिये गये। जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।

श्री जामोद ने बताया कि होली और अन्य त्यौहारों के दौरान आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

=============

21 प्रस्फुटन समितियों ने किया विभिन्न गांवों में पौधारोपण

मन्दसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर के निर्देशन में चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लामगरी सेक्टर धुंधडका के अंतर्गत आने वाली 21 प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों द्वारा विभिन्न गांवों में पौधारोपण का कार्य किया गया।

यह जानकारी सेक्टर समन्वयक रघुवीर सिंह राठौर ने देते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण अति आवश्यक है। पौधारोपण के साथ ही पौधांे की जिम्मेदारी लेकर उन्हें बड़ा करने पर भी जोर दिया गया।

=========

किसानों के लिए तत्काल मुआवजे की घोषणा करे सरकार:-रघुवंशी

बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का किया दौरा

मंदसौर/ “बे-मौसम बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण मंदसौर जिले में अफीम सहित इसबगौल, गेंहूं, अलसी, संतरा एवं अन्य फसलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। प्रशासन को तत्काल बड़े पैमाने पर सर्वे कार्य प्रारंभ कर किसानों को होने वाले नुकसान का वास्तविक आंकलन करना चाहिए एवं मध्यप्रदेश शासन को किसानों को हुए नुकसान वाबद पर्याप्त मुआवजे की घोषणा शीघ्रता शीघ्र करना चाहिए, जिससे किसानों को सहायता मिल सके।”

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं मंदसौर जिले के संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी नें उक्त मांग सांबाखेडा, सिंदपन, जग्गाखेडी एवं गुराडिया देदा

आदि गांवो में प्रभावित खेतों का दौरा करने के दौरान कही।

रघुवंशी नें कहा कि “सर्वे में इस तथ्य का भी ख्याल रखा जाना चाहिए कि इस असमय बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों की गुणवत्ता पर कितना असर पडा है। अगर पूरा नुकसान न होकर फसल की क्वालटी पर भी फर्क पडा हो तो बाजार में फसल के दामों में भारी कमी आ जाती है, अत: शासन को उसके एवज में भी किसानों को मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित करना चाहिए।”

रघुवंशी नें बीमा कंपनियों द्वारा की जा रही धांधली का विरोध करते हुए कहा कि “प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि बीमा कंपनियां प्रीमियम तो वसूल लेती हैं परन्तु आपदा के समय किसानों की मांग को निरंतर टालती रहती हैं और उनके फसल नुकसान का सही आंकलन नही करती हैं, जिससे किसान के साथ न्याय नही हो पाता है।”

इस अवसर पर वरिष्ठ किसान नेता शंकरलालजी पाटीदार, आरिफ बेग, कोमल बघेरिया, पूर्व सरपंच शंभूसिंह चौहान, लालूरामजी झावा, मनोहर राठौर, उप सरपंच सांबाखेडा कालूराम पाटीदार, विनोद पाटीदार, वरदीचंद धनगर, विनोद ओझा, अजीत कुरारिया, गोपाल पाटीदार, हरीराम मालवीय, रायसिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}