मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 जुलाई 2024

////////////////////////////////////

मंदसौर में नगर बंद कर मनाई उज्जैयिनी:दालबाटी चुरमा बनाकर भगवान को लगाया भोग, अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना

मंदसौर जिले में अच्छी बारिश की कामना के लिए सर्वधर्म समाज के आह्वान पर शुक्रवार को उज्जैयिनी का आयोजन किया गया। इसके चलते पूरा मंदसौर नगर बंद रहा। यहां सुबह से एक भी दुकान नहीं खुली।

ऐसे में शहर के सभी लोग खेत खलिहान, पिकनिक स्पॉट पर परिवार सहित पहुंचे और खुले आसमान के नीचे दालबाटी चूरमा बनाकर भगवान को भोग लगाकर जिले सहित पूरे मालवांचल में प्रचुर बारिश की कामना की गई।

गौरतलब है कि जिले में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है जबकि प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात है। वहीं मंदसौर जिले में सुखे जैसी स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए पिछले दिनों नगर पालिका सभा हाल में सर्व समाज द्वारा बैठक के बाद 26 जुलाई को उज्जैयनी मानने का निर्णय लिया गया था।

लिहाजा आज नगर वासियों ने पूरा नगर बन्द रख उज्जैयिनी मनाई और इंद्रदेव से प्रचुर बारिश प्रार्थना की।

=======================

नयाखेड़ा साई मंदिर में आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर कायरो थैरेपी का निशुल्क शिविर  रविवार को  

मन्दसौर। नयाखेड़ा स्थित साई मंदिर में 28 जुलाई रविवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर कायरो थेरेपी का निशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में में कायरो थेरेपिस्ट हितेश भावसार एवं. डॉ. एच.शाह जिलानी प्राकृतिक चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इसमें कायरो थेरेपी आयुर्वेदिक दवाइयों द्वारा घुटनों का दर्द,कमर दर्द,लकवा,साइटिका,कंधे का दर्द, जन्म से बच्चों को चलने में दिक्कत, कब्ज, एवं, अन्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
शिविर आयोजनकर्ता ने मंदसौर एव आसपास के क्षेत्रवासियों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है। शिविर के सम्बन्ध में अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए काइरो थेरेपिस्ट हितेश भावसार से मो.नं. 9907104528 पर सम्पर्क कर सकते है।

============

तेज वर्षा मे 102 वर्षीय वृद्ध का बंसल ने किया अंतिम संस्कार

मंदसौर। समाज सेवी और पार्षद सुनील बंसल ने बरसते पानी में 102 वर्षीय वृद्ध का मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार किया।
गुरुवार की शाम 4.30 बजे श्री बंसल को वात्सल्य धाम प्रभारी प्रियंका राजोरा ने फोन कर बताया कि वात्सल्य धाम में रहने वाले श्री शंकरलाल उम्र 102 साल जाति वाल्मीकि समाज होकर ग्राम बुगलिया के रहने वाले है। वह 25 सालों से वात्सल्यधाम में ही रह रहे थे उनका स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार करना है।
श्री बंसल ने नगर पालिका के जाकिर भाई को फोन लगाकर शव वाहन बुलाया और अन्तिम क्रिया का सामान लेकर वात्सल्य धाम पहुंचे। जहां से गाजे बाजे के साथ शवयात्रा को शिवना नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम पर लाये जहां सनातन व हिन्दू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया। इस अवसर पर प्रभारी प्रियंका राजोरा, वात्सल्य धाम के सीनियर सिटीजन पत्रकार श्री मुकेश आर्य, शव वाहन चालक जसवंत राठौर भी साथ थे। मुखाग्नि सुनील बंसल ने दी।

=============

जल गुणवत्ता परिक्षण व क्लोरिनेशन अभियान अंतर्गत महिलाओं ने सीखें पानी की जॉंच के तरीके

मंदसौर 26 जुलाई 24/ वर्षाकाल में पानी में रासायनिक परिवर्तन होने से जलजनित बीमारियों के होने का अंदेशा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए पेयजल व स्वच्छता की जनजागरूकता के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल गुणवत्ता परिक्षण एवं क्लोरिनेशन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत गरोठ विकासखंड के ग्राम जमुनीया में इस किट के माध्यम से जल गुणवत्ता परिक्षण करने का प्रशिक्षण विभाग कर्मचारियों द्वारा दिया जा रहा है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री प्रदीप कुमार गोगादे के निर्देशन में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित पेयजल स्त्रोतो का क्लोरिनेशन करने एवं जल स्त्रोतो से प्राप्त पानी का फील्ड़ टेस्टिंग किट (FTK) के माध्यम से जल गुणवत्ता परिक्षण करने का प्रशिक्षण विभाग के मैदानी अमले द्वारा निरंतर दिया जा रहा है। इस वाटर टेस्टिंग किट से पानी के 10 प्रकार के टेस्ट पी एच, टर्बीडिटी, हार्डनेस, क्लोराइड, अल्केनीटी, फ्री क्लोरिन, आयरन, नाइट्रेट, फ्लोराइड व अमोनिया का टेस्ट आसान विधियों से कलर पहचानकर किया जाता है। टेस्ट किट में उपलब्ध केमिकल से 100 बार पानी के सेम्पल की जाँच की जाती है। यह किट क़ो विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत व हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों क़ो प्रतिवर्ष निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। जिससे की ग्रामवासी अपनी पंचायत, ग्राम की चौपाल, स्कूल, आंगनवाड़ी में ही बैठकर पेयजल स्त्रोतो से प्राप्त पानी की जाँच कर सके।

===========

दलोदा पब्लिक स्कूल मे कारगिल दिवस मनाया

मन्द्सौर – आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में दलोदा पब्लिक स्कूल मे कारगिल दिवस के उपलक्ष पर “जो लौट के घर ना आए” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों की देख-रेख में विद्यार्थियों द्वारा किया गया | इस दौरान विद्यार्थियों ने एक शहीद के घर में युद्ध के पहले और बाद की स्थितियों का नाटक के द्वारा मंचन किया गया ! इस अवसर पर भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने बच्चों को कारगिल विजय दिवस का महत्व बताते हुए देशभक्ति गीत “ए मेरे वतन के लोगों” का प्रस्तुतीकरण किया एवं छात्रों में देशभक्ति के जज्बे को बढ़ाया ! इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया |

=========

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक संपन्न

सुवासरा-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक सुवासरा मेला ग्राउंड कालेश्वर मंदिर में संपन्न हुई आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई वह अन्य गतिविधियों व आने वाले त्योहार के विषय में जानकारी दी गई बैठक में जिला मंत्री गोवर्धन सिंह सिसोदिया जिला सत्संग प्रमुख देवड़ा जिला सह मंत्री तिनका राजगुरु प्रखंड उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह  उत्तराखंड मंत्री निलेश  राठौड़ वह प्रखंड की अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे

=======

सरदार वल्‍लभभाई पटेल स्‍कूल में कारगिल विजय दिवस पर हुआ कार्यक्रम

मंदसौर 26 जुलाई 24/ सरदार लोह पुरुष वल्लभभाई पटेल क्रमांक 2 स्कूल मंदसौर में कारगिर विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सैनिकों की सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए मोमबत्ती लगाकर छात्र सैनिकों द्वारा सैल्‍यूट करते हुए श्रद्धांजलि प्रदान की गई। 21 एमपी बटालियन के सूबेदार श्री निजाम साहब ने बताया कि इस युद्ध के दौरान 2 लाख सैनिक ने इस ऑपरेशन में भाग लिया तथा 527 सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के छात्र सैनिकों द्वारा मोमबत्ती लगाकर श्रद्धा सुमन शहीदों को अर्पित किये गए। आभार प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी श्री हरीश परिहार ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन एनसीसी जिला संयोजक श्री विजय सिंह पुरावत ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. क्षितिज पुरोहित, 21 एमपी बटालियन के सूबेदार मेजर जयपाल सिंह, श्री निजामउद्दीन कमान अधिकारी 21 एमपी बटालियन एनसीसी रतलाम एवं एनसीसी के छात्र उपस्थित थे।

================

आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के विधिवत व यूजर फ्रेंडली संचालन के संबंध में प्रशिक्षण 31 जुलाई को

मंदसौर 26 जुलाई 24/ अपर कलेक्‍टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि शासकीय संस्‍थाओं में समस्‍त वित्‍तीय संव्‍यवहार आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से किये जा रहे है। जिसके अनुक्रम में आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के विधिवत व यूजर फ्रेंडली संचालन हेतु ई-दक्ष केंद्र डाइट परिसर में 31 जुलाई 2024 को प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। डाइट परिसर में 31 जुलाई को आहरण एवं संवितरण अधिकारी/कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।

=======================

राजस्‍व महाअभियान अंतर्गत 27 जुलाई को निम्‍न गांवों मे लगेगा कैम्‍प

मंदसौर 26 जुलाई 24/ अनुविभागीय अधिकारी उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि राजस्‍व महा‍अभियान (2.0) 31 अगस्‍त 2024 तक कैम्‍प आयोजित किये जाएगें। जिसके अंतर्गत हल्‍के के ग्रामों में बी-1 वाचन, नक्‍शे में तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र आधार से ई केवायसी, खसरा से समग्र आधार से लिकिंग, फार्मर रजिस्‍ट्री का सीमांकन, नामातरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्‍ती, स्‍वामित्‍व योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, डीबीटी का शत-प्रतिशत क्रियान्‍वयन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 27 जुलाई को कोचवी, रलायता, मजेठी, बोलखेड़ा, टोड़ी, भूकी, डिगावमाली, मुण्‍डला एवं भाटपिपल्‍या में कैम्‍प आयोजित किये जाएगें।

=============

जिले में अब तक 263.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 26 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 263.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 43.1 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 82.0 मि.मी., सीतामऊ में 82.4 मि.मी. सुवासरा में 31.0 मि.मी., गरोठ में 35.2 मि.मी., भानपुरा में 46.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 53.0 मि.मी., धुधंड़का में 67.0 मि.मी., शामगढ़ में 5.4 मि.मी., संजीत में 21.0 मि.मी., कयामपुर में 26.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 25.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 167.0 मि.मी., सीतामऊ में 256.0 मि.मी. सुवासरा में 325.4 मि.मी., गरोठ में 316.5 मि.मी., भानपुरा में 290.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 169.0 मि.मी., धुधंड़का में 229.0 मि.मी., शामगढ़ में 398.4 मि.मी., संजीत में 270.0 मि.मी., कयामपुर में 243.8 मि.मी. एवं भावगढ़ में 238.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1294.43 फीट है।

==========

विद्युत संबंधी विषयों के त्वरित निराकरण के लिये राज्य स्तरीय अंतर्विभागीय समिति गठित

मंदसौर 26 जुलाई 24/ राज्य शासन द्वारा विद्युत संबंधी राज्य स्तरीय विषयों के त्वरित निराकरण के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय के लिये राज्य स्तरीय विद्युत अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है। समिति में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार सचिव वित्त विभाग, प्रबंध संचालक, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय, आयुक्त भू-अभिलेख, पुलिस महानिदेश के प्रतिनिधि (एडीजी/आईजी स्तर के), प्रबंध संचालक, म.प्र. राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम लिमिटेड को सदस्य और विेशष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी ऊर्जा विभाग को समिति में सदस्य संयोजक होंगे।

समिति उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत उपभोग की प्रवृत्ति में सकारात्मक परिवर्तन करने और प्रभावी राजस्व प्रबंधन में सहयोग करेगी। इसके अतिरिक्त समिति विद्युत उपभोक्ताओं के संबंध में पृथक-पृथक शासकीय विभागों द्वारा संधारित जानकारी एकत्रित करेगी, जिसमें डाटा एनालिसिस के आधार पर सक्षम व समर्थ उपभोक्ताओं की पहचान की जा सकेगी। जिनके द्वारा जानबूझकर विद्युत बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है अथवा अन्य पद्धतियों से विद्युत बिल अनियमित तरीके से कम किया जा रहा है, की पहचान करेगी। विद्युत चोरी पकडने एवं बकाया राशि की वसूली के दौरान विद्युत कार्मिकों के साथ अभद्र व्यवहार की स्थिति में त्वरित वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कर सुरक्षा प्रदान करने में सहयोग करेगी। समिति शासकीय विभागों व शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों पर विद्युत कंपनी की बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित करेगी। समिति अवैध कॉलोनियों सहित अन्य रहवासी क्षेत्रों में विद्युत चोरी की रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान तथा विद्युत अधोसंरचना के विकास के लिये प्रभावी कार्रवाई भी करेगी।

======================

स्कूल शिक्षा विभाग के कॅरियर पोर्टल पर उपलब्ध है महत्वपूर्ण जानकारियाँ

प्रत्येक जिले में 2-2 शिक्षक मास्टर ट्रेनर

मंदसौर 26 जुलाई 24/ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में स्कूल जाने वाले विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार कॅरियर विकल्पों का चयन करने के ‍लिये कॅरियर पोर्टल तैयार किया है। पोर्टल पर 500 से अधिक कॅरियर संबंधी, 7 हजार 500 से अधिक कॉलेज, 1000 से अधिक प्रवेश परीक्षाएँ और 750 से अधिक छात्रवृत्तियों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इससे विद्यार्थी अपनी पसंद का ऑप्शन चुन सकते है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षिक एवं कॅरियर के विकल्पों के चयन के ‍लिये कॅरियर कांउन्सिलिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था आईसीएस लखनऊ के साथ अनुबंध किया है। इस अनुबंध के आधार पर प्रदेश के समस्त विद्यालयों में कॅरियर कांउन्सिलिंग कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। कांउन्सिलिंग एवं गाईडेन्स से संबंधित कौशल विकास के लिये 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित भी किया जा चुका है। इस कार्यक्रम के लिये प्रत्येक जिले से 2-2 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में चुना गया है और उन्हें आईसीएस पोर्टल और एप के उपयोग संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण दिलाया गया है।

व्यवासयिक पाठक्रम के वोकेशनल ट्रेनर को प्रशिक्षण

राज्य स्तर पर प्रशिक्षत मास्टर ट्रेनर द्वारा विद्यालय में संचालित व्यवासयिक पाठ्यक्रम वोकेशनल ट्रेनर को प्रशिक्षण दिलाया गया है। व्यवासयिक शिक्षा के अतंर्गत एम्पलॉयबिलिटी के लिये आवश्यक हॉर्ड-सॉफ्ट स्किल के विकास की जानकारी, आईसीएस कॅरियर जीपीएस मोबाईल एप पर पंजीयन के बाद विद्यार्थियों को उनकी रूचि और एप्टीट्यूट के अनुसार कॅरियर से संबंधित विकल्पों की जानकारी दी गई।

कल्चरर ट्वीनिंग

शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने आस-पास के स्कूलों के बीच सकारात्मक तालमेल रख सकें। इसके लिये प्रत्येक जिले में 10 चयनित विद्यालयों में कल्चरर ट्वीनिंग कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिये विद्यार्थियों को आस-पास के विद्यालयों की कला, खेल और कॅरियर से संबंधी गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। विद्यार्थियों को संस्कृति, परिवेश, साहित्यिक आयोजन और संवाद जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है।

==========

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल अधिकार एवं संरक्षण विषय पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ
मंदसौर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर श्री पीसी चैहान सर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल अधिकार एवं संरक्षण विषय पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका सभा कक्ष मंदसौर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन के साथ प्रारंभ किया गया। इस दौरान सभी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, संस्था उड़ान से श्री कुलदीप सिंह घावरी, बाल कल्याण समिति सदस्य श्री उमराव सिंह जैन एवं अध्यक्ष श्री शंकर  डोडिया, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे । यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री सोनिक  मिश्रा द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों को जेंडर की सामाजिक एवं प्राकृतिक अवधारणा ,बाल विवाह निषेध अधिनियम, पोक्सो एक्ट एवं महिला केंद्रित अन्य मुद्दों पर कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण किया गया। श्री शंकर जी डोडिया अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा संबोधित किया गया जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीसी चैहान सर द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज कुमार दुबे परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया तथा आभार श्री रमेश चंद्र आर्य परियोजना अधिकारी द्वारा माना गया।’

========

पर्याप्त वर्षा की कामना को लेकर नगर पालिका परिवार ने सामूहिक उजमनी मनाई संतगण प्रार्थना रैली में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने की सहभागिता
मंदसौर- पर्याप्त वर्षा की कामना को लेकर कल शुक्रवार को रामघाट परिसर में सर्वसमाज द्वारा मंदसौर नगर व उसके आसपास के अंचल में सामूहिक उजमनी मनाई गई । सर्वसमाज के आह्वान पर आयोजित इस महा उजमनी के कार्यक्रम को लेकर मंदसौर नगर पालिका परिवार ने भी पूरे उत्साह से सहभागिता की, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में नगर पालिका के पार्षदगणो ने रामघाट परिसर में उजमनी मनाई। रूठे हुए इंद्र देवता को मनाने के लिए नगर पालिका के सभापतियों पार्षदगणो ने रामघाट परिसर में पूरे श्रद्धाभाव से उजमनी मनायी । इसके पूर्व प्रातकाल मंदसौर नगर में निकली संतगण प्रार्थना रैली में भी नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ नगरपालिका के जन प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की मंदसौर नगर के विभिन्न धार्मिक स्थान पर पहुंचकर भगवान से पर्याप्त वर्षा हेतु प्रार्थना की गांधी चौराहा से प्रारंभ हुई इस प्रार्थना रैली के प्रारंभ में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने सदस्यगणों के साथ विश्वपति शिवालय पर भगवान शिव का अभिषेक किया तथा उनकी आरती की रैली के समापन पर श्रीमती गुर्जर ने भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के मंदिर में भी भगवान पशुपतिनाथ की पूजा व आरती की और भगवान से पर्याप्त वर्षा हेतु प्रार्थना की व भोजन प्रसादी के पूर्व भगवान को भोग भी लगाया गया ,इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंसीलाल जी गुर्जर निलेश जैन निर्मला चंदवानी रमेश ग्वाला दीपमाला रामेश्वर जी मकवाना कौशल्या जी बंधवार श्रीमती शांति देवी फरक्या नेता प्रतिपक्ष प्रतिपक्ष रफत पयामी राम कोटवानी आशीष गोड कमलेश सिसोदिया गोवर्धन कुमावत माया जी भावसार शहजाद पटेल बब्बन युसूफ गोरी भावना बब्बू पमनानी अनूप माहेश्वरी पार्षद कमरू निशा जी प्रतिनिधि आरिफ भाई, दीपक गाजवा, अनिल मालवीय, भावना पमनानी, युसूफ गौरी, शहजाद पटेल ने भी सहभागिता की और समस्त अंचल सहित मंदसौर नगर के सभी पेयजल स्रोतों में पर्याप्त जल संग्रहित होने की कामना की।

============

पत्रकार श्री गुप्ता के जन्मदिवस पर किया वृक्षरोपण.
मंदसौर।वर्तमान समय मानव की दो प्रमुख आवश्यकताओं जल और वायु की पूर्ति के लिए और पर्यवारण संतुलन के लिए पौधो को संतान समान पालन पोषण और वृक्षों को अभिभावक का दर्जा देकर उनकी सुरक्षा करने से ही ग्लोबल वार्मिंग नाम के मानव निर्मित राक्षस को समाप्त किया जाना सम्भव हो सकता है।साथ ही इसी कड़ी मे एक पेड़ के माँ के नाम अभियान के अंतर्गत व पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु पत्रकार श्री सोनू गुप्ता के इस जन्मदिवस पर कालाभाटा डेम व तीन छत्री बालाजी मे वृक्षारोपण किया गया।पीपल का पौधा लगाकर एक ट्रीगार्ड भी भेंट किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने भी दी बधाई। साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर सहित वार्ड 32 के पार्षद श्रीमति भावना जयप्रकाश पमनानी (बब्बू ) व वार्ड 33 के पार्षद श्री कमलेश सिसोदिया ने भी वृक्षारोपण मे सहभागिता की।तत्पश्चात जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे अभिव्यक्ति समूह द्वारा भी शुभकामनायें प्रेषित की गयी। इस अवसर पर आस-पास के क्षेत्रों के रहवासी भी उपस्थित रहे।पत्रकार श्री गुप्ता ने कहा कि यह पीपल का पौधा लगाना मेरे जन्मदिवस का सबसे यादगार क्षण रहा। और इसका रखरखाव के लिए हमारे द्वारा ट्रीगार्ड लगाकर किया जा रहा है। आप सभी भी अपने जन्मदिवस पर एक पौधा लगाने का संकल्प ले। और उसका रखरखाव करे!
=============
जीवन में विनय का गुण होना जरूरी -साध्वी श्री रमणीक कुंवर जी
 मंदसौर । मानव जीवन में विनय का गुण सबसे ज्यादा महत्व रखता है बिना विनय के जीवन में गुरु की कृपा नहीं मिलती । गुरु की कृपा व ज्ञान पाना है तो सर्वप्रथम गुरु के प्रति आदर भाव लाये तभी ज्ञान की प्राप्ति होती है। विनय के अभाव में ज्ञान की प्राप्ति संभव नहीं है ।
उक्त उदगार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रमणीक कुंवर जी महाराज साहब ने शास्त्री कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे । आपने शुक्रवार को यहां आयोजित धर्मसभा में कहा कि जीवन में गुरु की कृपा पाना है तो विनय का गुण लाये। विनय तत्व को जीवन में लाना है तो गुरु के प्रति श्रद्धा भाव का होना जरूरी है । आपने कहा कि गुरु का महत्व अपने जीवन में समझो शास्त्रों का मत है कि देव वह गुरु यदि सामने खड़े हो तो सर्वप्रथम गुरु को ही प्रणाम करना चाहिए। लंका पति रावण के पास सब कुछ था लेकिन उसके पास गुरु नहीं था इसी कारण उसने सीता हरण जैसा पाप किया।  राम के पास वन गमन में साधन नहीं थे लेकिन उन पर गुरु कृपा थी इसी कारण राम लंका विजय में सफल रहे । आपने कहा कि गुरु की कृपा के बिना आत्मा का उद्धार संभव नहीं है।
चौथमल जी म.सा. के जीवन से प्रेरणा लेने – साध्वी श्री रमणीक कुंवर जी म.सा. ने कहा कि श्री जैन दिवाकर चौथमल जी महाराज साहब का संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है वह जन-जन की आस्था के केंद्र रहे। उन्होंने कई अजैनी को भगवान महावीर का संदेश देकर जैन बना दिया । परम पूज्य श्री सौभाग्यमल जी महाराज साहब, प्रताप मुनि जी महाराज व रमेश मुनि जी महाराज साहब का जीवन भी हम सभी के लिए प्रेरणादाई है।
धर्म सभा में साध्वी श्री चंदनाश्रीजी महाराज साहब ने भी अपने विचार रखें । धर्म सभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। संचालन पवन पोरवाल ने किया।
———————————–
पापकर्म की प्रशंसा मत करो उसका प्रायश्चित करो-योग रुचि विजय जी
मंदसौर । मनुष्य भव में जन्म लेने वाले प्रत्येक प्राणी को पाप कर्म व पुण्य कर्म का भेद समझना चाहिए। जो कर्म हमें दुर्गति की ओर ले जाएं तथा हमारा संसार का भव बडाये वह पाप कर्म ही है। जो कर्म हमें आत्म सुख की और प्रवृत्त करें वही पुण्य कर्म है। हम अपने जीवन में पाप कर्म से बचने की पूरी कोशिश करें लेकिन जाने अनजाने में यदि हमसे पाप कर्म हो जाए तो उसका हमें प्रायश्चित जरूर करना चाहिए।
उक्त उद्गार परम पूज्य पन्यास प्रवर योग रुचिविजय जी महाराज साहब ने नया आबादी स्थित श्री आराधना भवन के हाल में आयोजित धर्म सभा में कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि बुरे कर्म का फल बुरा ही होता है इसलिए बुरे कर्म अर्थात पाप कर्म करने से हमें बचना ही चाहिए। जीवन में हमें पाप करने की प्रशंसा से भी बचना चाहिए तथा पाप कम होने पर मन में पश्चाताप के भाव लाना चाहिए।
चार्तुमास में जमीकंद का त्याग करें- संत श्री ने कहा कि जीवन में हमें जमीकंद (आलू प्याज अन्य जड़ वाले पदार्थ) का आहार करने से बचना चाहिए लेकिन पूरे वर्ष जमीकंद का त्याग नहीं कर सको तो कम से कम चार्तुमास के चार महीने में जमीकंद का त्याग अवश्य करना चाहिए।
संत श्री की प्रेरणा से जमीकंद का त्याग किया श्रावक श्राविकाओं ने-  योग रुचि विजय जी महाराज साहब की अमृतमयी वाणी से प्रभावित होकर आराधना भवन में प्रतिदिन प्रवचन में आने वाले अधिकांश श्रावक श्राविकाओं ने जमीकंद (आलू प्याज) का चार माह तक त्याग करने का संकल्प लिया। संत श्री ने उन्हें जमीकंद का आहार नहीं करने के पंचकाण भी कराए। धर्मसभा का संचालन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका ने किया।
==============
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शनिवार बांद्रा टर्मिनल से रात 10:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कोटा दोपहर 12:40 बजे एवं गंगापुर सिटी दोपहर 02:48 बजे आगमन होकर सोमवार सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}