अपराधतालरतलाम

चोरी की बढती घटनाओं को लेकर गाँव टुगनी ताल वालों ने किया रोड पर चक्काजाम

 

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

क्षेत्र मे बढती हुवी चोरी की घटनाओं के विरोध मे ग्रामीणों ने मुख्य सडक मार्ग 4 घंटे तक जाम रखा,प्रशासनिक अधिकारीगण की समझाईश व चोरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद गांव वालों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर आवागमन चालु किया।

आलोट-ताल एवं आस पास का क्षेत्र कंजर प्रभावित क्षेत्र मे आता है जिसमे निरंतर निरंतर अज्ञात कंजर जो कि मध्य प्रदेश के सीमाओं के आसपास के राज्यों राजस्थान आदि स्थानो से आकर मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के आलोट विकासखंड के थाना क्षेत्रों ताल आदि मे चोरी की घटनाओं को घटित करते है चोरी की घटना कारीत कर अपने क्षेत्र में वापस लौट जाते हैं, और अपने दलालों के मध्यस्थों के माध्यम से फिर चोरी हुए माल मोटरसाइकिल व मवेशी भैंसों की मोलभाव कर वापस उनसे राशि वसूलकर उन्हें उन्हीं का मवेशी एवं मोटरसाइकिल वाहन आदि उन्हैं लौटा देते हैं ,जिससे ईन चोरी चिकारी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने से नाराज होकर गुरूवार को किसानों का गुस्सा जमकर फुट गया और उन्होने करीनब चार पांच घंटे तक ताल टुंगनी नागदा जक्शन मुख्य सड़क मार्ग पर बीच रास्ते मे लकडीयॉ एवं बैरीकेट्स लगाकर रास्ता जाम कर आवागमन बंद कर धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुवे पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर खुब नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया,जिस पर आखिरकार ताल तहसीलदार कुलभुषण शर्मा एवं ताल थाना प्रभारी प्रकाश गडरीया की समझाईश के बाद ग्रामीणजनों का गुस्सा शांत हुवा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टुंगनी के ग्रामीण कमलदास के निवास मकान बाडे से विगत दिनों दो भेंसे कीमत एक लाख साठ हजार रुपए होकर अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे जिस पर ग्रामीणो का आरोप था कि पुलिस ने रिपोर्ट करने के एक सप्ताह बाद भी मोका मुआयना नही किया और न हीं कोई एफआईआर दर्ज की गई कि पुनः गई रात को मांगु सिंह के निवास मकान से चार बकरा बकरीयों को कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये जिससे नाराज होकर ग्रामीणो ने 25 जुलाई को प्रातः करीबन साथ साढे साथ बजे ताल टुंगनी पंथपिपलोदा मार्ग पर बीच रोड पर आम रास्ते पर लकडीयॉ रखकर एवं बेरीकेटस लगाकर रोड जाम कर दिया,वरिष्ठ स्तर के अधिकारीगण को मोके पर बुलाने की मांग कर रहे थे,जिसमे करीबन दो घंटे बाद प्रातः 9 बजे के लगभग पुलिस चौकी खारवाकला के चोकी प्रभारी दिनेश राठौर मोके पर आये, उसके बाद फिर ताल पुलिस सहायक उप निरीक्षक केलाश बोडाना पहुंचे , जिसके पश्चात ताल थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया एवं ताल तहसीलदार कुलभुषण शर्मा भी मोके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश देकर आश्वस्त किया कि अति शिघ्र कुछ दिनों में चोरों सहित चोरी गई भेंसें एवं बकरीयां चोरो को पकड लिया जावेगा,माल मशरूका जप्त कर लिया जावेगा,जिसके बाद करीबन दोपहर मे पोने बारह बजे के लगभग धरना समाप्त हुवा।

धरना प्रदर्शन समाप्त होने और आवागमन चालू होने के पश्चात पुलिस दल-बल के साथ राजस्थान के अज्ञात कंजरों को उनके डेरों में दबीश देने पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}