मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 31 अगस्त 2025 रविवार

/////////////////////////////////

खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता हुई आयोजित : योगा एवं खेल प्रतिज्ञा के साथ खेल कॅरियर मार्गदर्शन शिविर का हुआ आयोजन

भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में मेजर ध्यानचंद की 120 वी जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर 29 से 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाना है। जिले मे एक घंटा खेल के मैदान में अभियान अंतर्गत खेल कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुरी देवड़ा में शिक्षिका साया अमेठा एवं भूली पँवार द्वारा खेल प्रतिज्ञा दिलवाई गयी। जिसमे प्रतिदिन खेल खेलने एवं मोबाइल से दूरी बनाने की बात कही गई व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराड़िया में  खेल एवं युवा कल्याण विभाग आलोट के ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल द्वारा बच्चो को योगा व पिट्टू खेल के बारे में बच्चो से चर्चा की गई। साथ ही प्रशिक्षण भी दिया गया।

राष्ट्रीय खिलाडी एवं आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा द्वारा बच्चो को खेल कॅरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। खेल कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमे रस्सीकूद प्रतियोगिता की गयी जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि सरपंच पप्पू सिंह राठौर, समाजसेवक बगदीराम यादव द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। रस्सी कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान किरण नायक, द्वितीय स्थान पंखुड़ी शर्मा, तृतीय स्थान चंचल मेवाती ने प्राप्त किया। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को जोगणिया माता राकेश पाठक,राजू टेलर द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य रामचंद्र पोरवाल, शैलेन्द्र गोयल, सोहनलाल डोडियार, जगदीश प्रजापत रहे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गाशंकर मोयल ने किया एवं आभार संस्था के पीटीआई बद्रीलाल बसेर ने माना ।

=============

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 23 सितंबर को किया जाएगा एल्बेंडाजोल की 400 एमजी की गोली खिलाई जाएगी प्रारंभिक तैयारियां के संबंध में जिला स्तरीय बैठक संपन्न

भारत सरकार के निर्देशानुसार फिक्स डे स्ट्रेटजी के तहत मास डिवर्मिंग के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु 23 सितंबर 2025 मंगलवार को राष्ट्रीय मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिले के एक से 19 वर्ष के बच्चों तथा प्रजनन आयु वर्ग 19 से 49 वर्ष की महिलाओं ( गर्भवती माताओ और धात्री माताओं को छोड़कर) को शासकीय एवं समस्त प्राइवेट स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों, छात्रावास, आदिवासी आश्रम शालाओ में कृमिनाशन किया जाएगा। कार्यक्रम की प्रारंभिक तैयारियां के संबंध में जिला प्रशिक्षण केंद्र विरीयाखेड़ी में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 23 सितंबर को दवा से वंचित रहने वाले लाभार्थियों को 26 सितंबर को माप अप डे पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 1 से 2 वर्ष की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली चुरा करके साफ पानी के साथ, 2 से 3 वर्ष की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की 400 एम जी की पूरी गोली चुरा करके साफ पानी के साथ, 3 साल से 19 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की पूरी गोली चबाकर पीने के साफ पानी के साथ तथा 19 साल से 49 साल तक की महिलाओं को पूरी गोली चबाकर साफ पानी के साथ आशा कार्यकता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए एन एम, आशा सुपरवाइजर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्कूली शिक्षक आदि के द्वारा खिलाई जाएगी।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि कृमि ऐसे परजीवी है जो जीवित रहने के लिए मनुष्य के शरीर में आंतों में रहकर मनुष्य के पोषक तत्वों को खा जाते हैं। कृमि के कारण एनीमिया, कुपोषण, मानसिक और शारीरिक विकास में बाधा होती है, इसलिए साल में एक बार एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाना आवश्यक है। एविडेंस एक्शन के संभागीय समन्वयक श्री कपिल कुमार यति ने बताया कि कृमि नाशन के माध्यम से समुदाय में कृमि की व्यापकता में कमी, बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, स्वास्थ्य और पोषण में सुधार, एनीमिया का नियंत्रण,  सीखने की क्षमता और कक्षा में उपस्थिति में सुधार, वयस्क होने पर काम करने की क्षमता और आय में बढ़ोतरी जैसे लाभ होते हैं। जिला स्तरीय बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित डीपीएम डॉक्टर प्रमोद प्रजापति, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव बोरीवाल, जिला एम एंड ई अधिकारी सुश्री श्वेता बागड़ी, सी पी एच सी सलाहकार श्री लोकेश वैष्णव, डी सी एम श्री कमलेश मुवेल, श्री निलेश चौहान, आशीष चौरसिया, तथा बी एम ओ, बी पी एम, बी ई ई, बी सी एम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

============

पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 5.75 मि.मी. वर्षा दर्ज

कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 5.75 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 7 मि.मी., जावरा में 5 मि.मी., ताल में 1 मि.मी, पिपलोदा में 2 मि.मी, बाजना में 6 मि.मी., रतलाम में 17 मि.मी., रावटी में 8 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 912.25 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।

===========

आकांक्षी हाट में खूब पसंद किए जा रहे हैं आजीविका के उत्पाद

गुलाब चक्कर में 29 अगस्त से प्रारंभ हुए आकांक्षी हाट में महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद खासे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत गठित समूहों ने इसमें सक्रिय भागीदारी की है।

आकांक्षी विकासखंड बाजना के जय माता दी, श्याम एवं गंगा आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा दालें, मसाले, ब्लॉक प्रिंट की चादरें, रेशम की चूड़ियां, पापड़, बड़ी, आचार, नमकीन और चिप्स जैसे विविध उत्पाद विक्रय किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही एनआरएलएम एवं नाबार्ड द्वारा प्रोत्साहित अन्य स्वयं सहायता समूहों ने भी अपने-अपने उत्पाद जैसे शुद्ध देसी घी, गोबर से बने उत्पाद, बांस से निर्मित सामग्री, नमकीन, पापड़-बड़ी आदि प्रस्तुत कर ग्राहकों को आकर्षित किया है।

मेले के दूसरे दिवस स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस प्रति समूह सदस्य को लगभग रुपये 600 से रुपये 700 की शुद्ध आय प्राप्त हुई, जिससे सभी सदस्य उत्साहित हैं और आगामी दिनों में और अधिक लाभ अर्जित करने की आशा रखते हैं।

आकांक्षी हाट महिलाओं की आजीविका सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हो रही है, जहां स्वदेशी एवं घरेलू उत्पादों को न केवल बाजार मिल रहा है, बल्कि समूह की महिलाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}