प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईस के बाद भी धरना एवं हड़ताल जारी
विद्यालय में 350 विद्यार्थी के लगभग अध्यनरत
राजू टेलर कराड़िया
ग्राम कराडिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण प्रभावित हो रही पढ़ाई से परेशान विद्यार्थियों ने तो 15 जुलाई को सड़क पर बैठकर विरोध जताया था लेकिन उसके बाद पर्याप्त शिक्षक की व्यवस्था नहीं होने पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि करणसिंह राठौर के साथ विद्यालय के विद्यार्थी भी मंगलवार को सुबह 10: बजे से बरखेड़ा आलोट मार्ग पर चौराहे के पास धरने एवं हड़ताल पर बैठ गए हैं जैसे ही धरने की जानकारी प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को मिली तो वहां पर एसडीएम सुनील जायसवाल तहसीलदार सोनम भगत विकासखंड शिक्षा अधिकारी निर्मला कलमें आदि पहुंच गए एसडीएम द्वारा धरना हड़ताल पर बैठे जनप्रतिनिधि एवं विद्यार्थियों को कहां की वर्तमान में पिछले सप्ताह तीन शिक्षकों की नियुक्ति की थी और आज भी तीन और शिक्षकों की फेकल्टी नियुक्ति की है अतिथि शिक्षक के लिए शासन से अभी कोई आदेश नहीं आए हैं शासन से जब भी और शिक्षक नियुक्त होंगे तब और भेज दिया जाएगा धरना प्रदर्शन पर बैठे जनप्रतिनिधि और विद्यार्थियों को काफी समझाने के बावजूद भी नहीं माने उनकी मांग है कि फैकल्टी अनुसार स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति की जाए और अधिकारीगण सभी वहां से लौट आए हैं धरना एवं हड़ताल जारी है जनपद सदस्य करण सिंह राठौड़ ने कहा कि जब तक यहां शिक्षकों की कमी दूर नहीं होती है जब तक हमारी भूख हड़ताल जारी रहेगी।