मंदसौरमंदसौर जिला

घोडारोज (रोजड़ों) की समस्या को हल करने में नाकाम रही भाजपा सरकार – परशुराम सिसौदिया

 

 

घोडारोज को गांधीसागर अभ्यारण में छोड़ा जाय – अनिल शर्मा

मल्हारगढ़ । क्षेत्र में घोडारोज(रोजड़ों) की समस्या किसानों के लिए सरदर्द बनी हुई है। भाजपा सरकार इस गम्भीर समस्या को हल करने में पूरी तरह नाकाम रही है। उक्त बात कांग्रेस नेता एवं मल्हारगढ़ क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे परशुराम सिसौदिया ने मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ द्वारा घोडारोज की समस्या को लेकर कहि।कांग्रेसजन व किसान बड़ी संख्या में काकासाहेब गाडगिल चौराहा बस स्टैंड से नारेबाजी करते हुवे तहसील कार्यालय पहुंचे जहां

मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन का वाचन कर अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र जी परमार को सौपा।ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में घोडारोज (रोजड़ों) का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जारहा है और यह एक गम्भीर समस्या बनी हुई है यह बड़े बड़े झुंड खेतो में आकर अन्नदाता किसानों की कड़ी मेहनत की फसलों को रौंद रहे है किसान काफी हद तक परेशान होचुका है।घोडारोज के दौड़ते हुवे रास्ता पार करते समय इनकी टक्कर से कई वाहन चालको की मृत्यु होचुकी है व कई गम्भीर रूप से घायल भी होचुके है सरकार मृतक के परिजनों को सिर्फ 4 लाख रुपये का मुआवजा देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है।कांग्रेस की कमलनाथ जी की सरकार ने किसान हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया था कि किसान घोडारोज के नुकसान से फसलों के बचाव के लिए खेत के चारो ओर जाली लगाता है तो उस पर खर्च होनी वाली आधी राशि का भुगतान सरकार वहन करेगी भाजपा सरकार को भी इस निर्णय पर तत्काल अमल कर किसानो को राहत प्रदान करना चाहिए ।

ज्ञापन में यह सुझाव भी दिया गया कि गांधीसागर अभ्यारण में शासन द्वारा चीते लाना प्रस्तावित है और इनके भोजन के लिए सबसे भोली प्रजाति चीतल को भी इस अभ्यारण्य में छोड़ा जाएगा हमारा सुझाव है कि क्षेत्र में बहुतायत संख्या में घोडारोज रोजडो को गांधीसागर अभ्यारण में छोड़ा जाय इससे दोनों समस्याओं का समाधान होजायेगा। साथ ही इनकी टक्कर से मरने वाले के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा तथा घायल होने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाय जिससे गरीब व्यक्ति अपना इलाज अच्छे से करवा सके।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने यह भी कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक विपिन जी जैन भी इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ रहे है।

इस मौके पर किसान नेता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कचरूलाल चढ़ावत,बंशीलाल पाटीदार पटेल, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लियाकत मेव,रामचन्द्र करुण, महामन्त्री अरविंद सोनी,अजित कुमठ,बाबू खा मेवाती,ईशरत शेख,पुष्पा डाँगी,अनिता खोखर,किशनलाल चौहान,ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार,विधानसभा युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विनोद पटेल,किशोर टेलर,किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार बालागुड़ा,नागेश्वर चौहान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष गण कोहिनूर मेव,रामप्रसाद फरक्या,दिलीप यादव,गोपाल भारती,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया,किशोर उणियारा, राजेन्द्र सिंह चंगेरी,सेक्टर अध्यक्ष श्यामलाल मालवीय चावली,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,पप्पू गुर्जर, सागरसिंह रिच्छा,हाजी मजीद खान पठान, सुरेंद्र सिंह शक्तावत खुमानसिंह सोनगरा,दिलीप मुंगड,जसवंत सरोद,रामनारायण मालवीय,जगदीश माकनिया, मदनलाल कारपेंटर,बलवन्त देवरी, निनोरा के पूर्व सरपंच रामेश्वर पाटीदार,ऋषभ कुणेचा,डॉ फाजिल मंसूरी,कैलाश पाटीदार,राजू शर्मा,डॉ शेरू शाह,फ़क़ीरचन्द्र,राजाराम चढ़ावत,अनवर मंसूरी,दिलीप,विष्णुलाल साहू,बलवन्त मारू,अंबालाल चढ़ावत,सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेसजन मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}