सीतामऊ पुलिस द्वारा अफीम तस्कर पर कार्यवाही,कार से जप्त 4 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम
लदुना ।पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में 21.07.2024 को मूखबिर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ श्रीमति निकिता सिंह , थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. मोहन मालवीय के द्वारा पुलिस चौकी साताखेड़ी पर पदस्थ उनि शुभम व्यास को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी संजय पिता शांतिलाल जैन उम्र 36 साल निवासी बाकरडा पोस्ट साकरड़ा हाल मुकाम सरकारी अस्पताल के सामने आमेट थाना आमेट जाल राजसमंद राजस्थान के कब्जे वाली रेनो ट्रीबर कार क्रमांक RJ30UA4678 की स्कीम से प्लास्टिक की थैली मे भरा कुल 4 किलो 500 ग्राम अफीम किमती 675000 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की तथा थाना वापसी पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 418/24 धारा 8/18 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे आरोपी संजय जैन से अफीम के स्त्रोत तथा अन्य तस्करो के संबंध मे पुछताछ / अनुसंधान किया जा रहा है ।
जप्त मशरुका-
4 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम किमती 675000 रूपये ।
रेनो ट्रीबर कार क्रमांक RJ30UA4678 किमती 8 लाख रुपये ।
सराहनीय कार्य- निरीक्षक मोहन मालवीय थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साँताखेड़ी एवं टीम का विशेष योगदान रहा ।