दुर्गा वाटिका के पास में नगर पालिका की करोड़ों की जमीन पर किया जा रहा है अवैध कब्जा
नीमच -नगर पालिका की करोड़ों की जमीन पर दुर्गा वाटिका के समीप धर्म की आड़ में भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा है वृक्षारोपण के नाम पर अवैध कब्जा। नगर पालिका द्वारा टेंडर आमंत्रित कर वर्क आर्डर दिया गया बाउंड्री बाल निर्माण के लिए लेकिन भूमाफियाओं द्वारा धर्म की आड़ में अवैध कब्जे की नीयत से पड़ोसियों द्वारा बाउंड्री वॉल निर्माण करता को डरा धमका कर निर्माण नहीं करने दिया गया जिसको लेकर आज जिस प्रकार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने नर्सिंग कॉलेज के लिए आरक्षित भूमि से अधिक में हटाए इस प्रकार दुर्गा वाटिका के समीप अवैध कब्जे को तत्काल हटाए एवं बाउंड्री बाल निर्माण कर करोड़ों की जमीन को नगर पालिका अपने अस्तित्व में लेवे कौन यह खेल खेल रहा है यह पता नहीं चल रहा है लेकिन अवैध रूप से किया जा रहे कब्जों पर नगर पालिका शक्ति से कार्रवाई करें एवं जिला कलेक्टर भी संज्ञान में लेकर नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित करें कि दुर्गा वाटिका के सम ऐप वृक्षारोपण की आड़ में जो पौधे लगाए जा रहे हैं उनको हटाए एवं वह अस्थाई रूप से किए गए कब्जे को तत्काल हटाकर बाउंड्री वालों का निर्माण करें शहर के बुद्धिजीवोंयो द्वारा शीघ्र ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।