
आस्था का महापर्व छठ में शामिल होने के लिए भोजपुर से औरंगाबाद जा रहे परिवार हादसे का शिकार ,दो की मौत
अरवल:– बिहार
बिहार के अरवल जिला में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. शहर तेलपा ओपी अंतर्गत सूबेदार बीघा गांव के समीप हुए इस हादसे का शिकार लोक आस्था का महापर्व छठ में शामिल होने जा रहा परिवार बना. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला के गड़हनी थाना अंतर्गत दुबौली गांव से अपने बेटे का मन्नत पूरा करने के उद्देश्य से लोक आस्था का महापर्व बिहार के चर्चित मंदिर औरंगाबाद के देव एक परिवार जा रहा था.
इसी दौरान वाहन ने शहर तेलपा ओपी से कुछ दूर पर खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दिया. दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ जा रहा पिकअप वैन इस हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही दो नाबालिग बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. सूचना के बाद आनन-फानन में शहर तेलपा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है.
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जाता है कि सभी मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव के हैं जो पूरे परिवार के साथ छठ महापर्व में गाड़ी रिजर्व कर औरंगाबाद के देव जा रहे थे. इस प्रकार की हृदय विदारक घटना के उपरांत पूरे इलाके में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों का थाना अस्पताल परिसर में शुरू हो गया. घटना इतनी दर्दनाक थी कि परिवार के लोग एक दूसरे से तलाशने में जुट गये. हालांकि मौके पर पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सहायता पहुंचाई गई. मृतक दुबौली गांव की रानी कुमारी और रुपा कुमारी हैं.