पिता की पुण्यतिथि पर सूबेदार नें बांटे हेलमेट, बोले मैने पिता को खोया है हेलमेट लगाने में आप ना करें लापरवाही
ट्रैफिक सूबेदार नें हेलमेट के प्रति जागरुक करने की अनोखी पहल, जान है तो जहान है
रीवा।हेलमेट न होने के कारण सड़क हादसे में पिता की मौत को कभी ना भूल पाने वाले रीवा के यातायात थाना में पदस्थ सूबेदार ने एक बार फिर पिता की पुण्यतिथि पर हेलमेट बांध कर लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया है। हेलमेट बांट रहे सूबेदार ने कहा मैंने पिता को खोया है। लेकिन आप हेलमेट लगाने मे लापरवाही ना बरते ताकि आपके बच्चों पर पिता का साया हमेशा बना रहे। दरअसल यह तस्वीर रीवा की है जहां सड़कों पर बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों को ट्रैफिक सूबेदार अखिलेश कुशवाहा हेलमेट बटते नजर आ रहे हैं। बता दे की सूबेदार द्वारा हेलमेट का वितरण हर वर्ष अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर किया जाता है। सूबेदार द्वारा हेलमेट बांटने के पीछे सड़क हादसे में हुई। उनके पिता की मौत है। जानकारी के मुताबिक यातायात थाने में पदस्थ सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने एक सड़क हादसे में अपने पिता को खोया है। इनके पिता अक्सर हेलमेट लगाकर ही गाड़ी में चलते थे। लेकिन उसे दिन हेलमेट लगाना भूल गए और वह दिन जिंदगी का आखिरी दिन हो गया। इस घटना ने अखिलेश को इस कदर झकझोर दिया कि उन्हें आज भी वह दिन याद आता है और वह यह सोचते हैं कि काश पिता ने हेलमेट लगा रखा होता। अखिलेश को इत्तेफाक से पुलिस विभाग की नौकरी मिल गई। इस नौकरी में उन्हें यातायात नियम तोड़ने पर कार्यवाही की जिम्मेदारी मिली है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही नियम का पालन न करने वालों पर चालानी कार्यवाही होती है। सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर कई लोगों को हेलमेट प्रदान किया। हेलमेट प्रदान कर यह समझाइश दी की हेलमेट को बोझ ना माने यह जीवन रक्षा का काम करता है। इस अवसर पर उन्होंने हाईवे पर हेलमेट लगाकर चलने वालों का सम्मान करते हुए पौधे भी दिए।