मंदसौरमंदसौर जिला
व्यापारियों का नुकसान करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने कि मांग

हिन्दू संगठन का हल्ला बोल – आरोपियों को गिरफ्तार करो
मन्दसौर। हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत एवं शिवसेना बाला साहब ठाकरे के प्रदेश कार्यकारी प्रमुख व आईटी सेल प्रदेश प्रमुख नाहर सिंह सिसोदिया के नेतृत्व एवं हिन्दू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह गेहलोद एवं शिवसेना जिला प्रमुख विकास सूर्यवाशी के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से मौन जुलूस निकालकर हिन्दू व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का नुकसान करने के विरोध में असामाजिक तत्वों कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी एवं शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हर वर्ष मचाते हैं हुडदंग
मोहर्रम पर्व पर रातभर शहर में ताजिये निकाले जाते हैं। इस दौरान भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा हिन्दू व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया जाता है। इस बार भी असामाजिक तत्वों द्वारा सदर बाजार एवं सर्राफा बाजार में जमकर उत्पात मचाया गया। व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के बाहर लगे बल्ब फोड़े गए, मीटर कनेक्शन काट दिए, दुकानों के बाहर से कुंडी लगा दी, इससे अंदर सो रहे व्यापारी के कर्मचारी परेशान हुए, अंडे एवं अन्य खाद्य सामग्री हिन्दू व्यापारियों के दुकान के आगे डाली गई जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई। इस कृत्य से व्यापारियों एवं हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी एवं शिवसेना ने संयुक्त रूप से मौन जुलूस निकाला और असामाजिक तत्वों को सीसीटीवी फुटेज देखकर चिन्हित करके गिरफ्तारी की मांग रखी।
गांधी चौराहे से कंट्रोल रूम तक हिन्दू संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पैदल पैदल मौन रहकर पहुंचे और एसपी के नाम सीएसपी सतनाम सिंह को ज्ञापन सौंपा। शहर कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे।
ज्ञापन में रखी यह मांग
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि प्रति वर्ष मुस्लिम समाज द्वारा रातभर ताजिये निकाले जाते हैं। इस दौरान यह देखने में आया है कि जुलूस में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा प्रति वर्ष हिन्दू व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर नुकसान किया जाता है। मीटर कनेक्शन काट दिए जाते है, अंडे खाकर छिलके दुकानों का आगे फेंक दिए जाते हैं जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, दुकानों की बाहर से कुंडी लगा दी जाती है और व्यापारियों के कर्मचारी दुकान के अंदर सोए रहते हैं उन्हें परेशानी होती है, दुकानों के बाहर लगे बल्ब फोड़ दिए जाते हैं, यह हुडदंग हर वर्ष मचाई जाती है जिससे सदर बाजार, सर्राफा बाजार एवं अन्य स्थानों के व्यापारियों एवं हिन्दू समाज में काफी रोष व्याप्त है।
अतः निवेदन है कि सीसीटीवी फुटेज चेक करके असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर सख्त धाराओं में केस दर्ज कर कार्यवाही की जाए ताकि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे। अगले वर्ष यह सब नहीं हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर कदम उठाए और अगले वर्ष सदर बाजार सर्राफा बाजार से ताजिए नहीं निकाले जाएं इनका रूट बदला जाए। अगर 48 घंटे के अंदर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही नहीं हुई तो हिन्दू युवा वाहिनी एवं सकल हिन्दू समाज आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
यह भी हुए सम्मिलित-
चैतन्य सिंह राजपूत प्रदेश प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी, नाहर सिंह सिसोदिया प्रदेश कार्यकारी प्रमुख नाहर सिंह सिसोदिया, हिन्दू युवा वाहिनी ज़िला अध्यक्ष ईश्वर सिंह गेहलोत, विकास सूर्यवंशी जिला प्रमुख शिवसेना बाला साहब ठाकरे, हिन्दू युवा वाहिनी ज़िला महामंत्री विनोद जाट, ज़िला संयोजक विष्णु (बाला )ज़िला व्यवस्था प्रमुख यशराज सिंह चौहान, अनिल डरिंग, पंकज जोशी, गोविन्दा यादव, अभिषेक कुमावत, रोहित अहीरवार, रोहित नायक, देव माली, चिंटू, ऋषभ, महावीर मौर्य आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
———–
इनका कहना है
मोहर्रम पर्व पर ताजिये निकालने के दौरान हर वर्ष हिन्दू व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया जाता है, इसलिए ताजिये निकालने का रूट अगले वर्ष से बदला जाए और 48 घंटे में आरोपियों कि गिरफ्तारी हो वरना हम आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे।
चैतन्य सिंह राजपूत
प्रदेश प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी
हिन्दू व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई कि जाए अन्यथा हमें उग्र आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा, आगे से यह कृत्य नहीं हो पुलिस प्रशासन इसकी व्यवस्था करे।
नाहर सिंह सिसोदिया
प्रदेश कार्यकारी प्रमुख शिवसेना बाला साहब ठाकरे