कार्यवाहीतालरतलाम

पुलिस वाहन को टक्कर मारने के दौरान थाना प्रभारी को घायल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में वाहन को किया जप्त

****”””*****************

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04-05/07/2023 को पुलिस थाने के सामने से तेजगति से निकली पिकअप में अवैध माल की शंका पर पुलिस द्धारा वाहन रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पिकअप के चालक ने अपनी पिकअप को नही रोका और भगाकर ले गया जिस पर हाटपीपलिया के यहाँ नाकाबंदी की गई ,लेकिन नाकाबंदी देखकर पिकअप वाला वापस अपनी पिकअप को ताल तरफ लेकर पलट आया जिस पर ताल थाना प्रभारी द्धारा थाने के सामने नाकाबंदी करवाई गई किन्तु पिकअप के चालक ने जान से मारने की नियत से पुलिस के वाहन को सिनेमाइ स्टाइल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पुलिस वाहन काफी क्षतिग्रस्त हुआ और वाहन चालक वाहन को लेकर नागदा रोड़, किशनगढ होते हुये खेतों के कच्चे रास्ते भाग गया। वहीं उक्त घटना में थाना प्रभारी भी घायल हुए जिनके सर में 8 टांके आए थे ।उक्त घटना पर थाना ताल पर अज्ञात पिकअप वाहन के चालक के विरुद्ध शासकीय कार्य मे बाधा डालने का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बताया कि उक्त गंभीर घटना पर अज्ञात पिकअप व उसके चालक को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्धारा पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिस पर टीमो द्धारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी सुश्री साबेरा अंसारी के निर्देशन में घटना के सीसीटीवी फुटेज निकाले गये व पिकअप के आलोट तरफ से आने वाले रास्ते व भागने वाले रास्तो पर फुटेज में दिख रही पिकअप के हुलिये वाली पिकअप की तलाश बडोद, आगर, सुजालपुर मे की गई एवं मुखबीर मामुर किये गये।

मुखबीर की सूचना पर उक्त हुलिये की पिकअप जिस पर पहचान न हो पाए कलर करवाकर आरोपी आजम द्धारा आगर लाकर बेचने हेतु खड़े होने की सूचना पर पुलिस द्धारा मौके पर पहुंचकर आरोपी आजम को पकड़ा गया व पुछताछ पर उसके व उसके साथी पिकअप के चालक सलमान उर्फ सल्लु व गोकुल सिंह द्धारा आगर के पास मगरे से 10 गोवंश इकट्ठे कर पिकअप मे भरकर कटने हेतु धुलिया महाराष्ट्र ले जाते समय ताल थाने के सामने से पुलिस द्धारा पीछा करना व पीछा करने पर पिकअप को नही रोकना व पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर खेतो खेतो के रास्ते से भागना बताया गया। बाद आरोपी आजम को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिकअप को जप्त किया गया व प्रकरण मे अन्य आरोपी सलमान उर्फ सल्लु व गोकुल सिंह को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय आलोट मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है व आरोपियो से पुछताछ जारी है। पत्रकार वार्ता में उपनिरीक्षक आर एन सिंह भी मौजूद रहे।

गिरफ्तार आरोपियो की जानकारी देते हुए श्री यादव ने आगे बताया के गिरफ्तार आरोपियों मे सलमान उर्फ सल्लु मुल्तानी निवासी उज्जैन रोडू फातमा मस्जिद के पास आगर, आजम खान निवासी भुरलाई बांध थाना मोहन बडोदिया हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड कालोनी आगर व गोकुलसिंह निवासी पिपलिया चाचा थाना बडोद जिला आगर है। आरोपियों को मेडिकल के लिए हास्पिटल पैदल ले जाया गया जिससे देखने वाले लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी ।

पुलिस ने उक्त मामले में महिंद्रा कंपनी की बोलेरो पिक अप वाहन भी जब्त की है।

सराहनीय भूमिका– पुलिस टीम जिसमें उपनिरीक्षक नागेश यादव थाना प्रभारी पुलिस थाना ताल , उपनिरीक्षक कन्हैयालाल आवासिया पुलिस चौकी चौकी प्रभारी खारवाकला, उप निरीक्षक जोरावर सिंह सिसोदिया पुलिस थाना आलोट, सहायक उप निरीक्षक आर सी भंम्भोरिया, उप निरीक्षक आरसी गौड़,आरक्षक अनिल , आरक्षक राजेश सेंगर आरक्षक दीपक पाटीदार, आरक्षक रौनक पोरवाल साइबर आरक्षक विपुल भावसार, आरक्षक ओमप्रकाश , आरक्षक गोविंदराम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}