Uncategorizedनीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 जुलाई 2024

====================

नीमच जिले में राजस्‍व महाअभियान का हुआ शुभारंभ

विधायक श्री मारू ने कुण्‍डला में किया राजस्‍व महाअभियान का शुभारंभ

विधायक एवं कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का किया समाधान

नीमच 18 जुलाई 2024, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा किसानों के हित में राजस्‍व महाअभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत अधिकारी गांव-गांव में पहुंचकर, किसानों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं, का निराकरण कर रहे है। किसान भाई जागरूक होकर राजस्‍व शिविरों में अपनी समस्‍याओं को रखकर, उनका निराकरण करवाये। यह बात मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने गुरूवार को मनासा क्षेत्र के गांव कुण्‍डला में राजस्‍व महाअभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित राजस्‍व सेवा शिविर को सम्‍बोधित करते हुए कही।

इस मौके पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती कावेरीबाई डांगी, जि.प.सदस्‍य प्रतिनिधि श्री परमेश्‍वर दडिंग, श्री श्‍याम वसीठा, सरपंच व एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्‍य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विधायक श्री मारू ने कहा, कि एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत 5.51 करोडे पौधे प्रदेश में लगाए जा रहे है। उन्‍होने किसानों का आव्‍हान किया , कि वे भी एक-एक पेड अवश्‍य लगाये और उसे संरक्षित कर बडा करें। विधायक श्री मारू ने कहा कि मनासा क्षेत्र के हर गांव में गांधी सागर से पाईप लाईन के माध्‍यम से हर घर तक पीने का पानी पहुचाने का काम शुरू हो गया है। साथ ही हर गांव, खेत तक गांधी सागर का पानी सिंचाई के लिए भी पहुंचाने की योजना स्‍वीकृत हो गई है। एसडीएम श्री पवन बारिया ने राजस्‍व महाअभियान प्रथम की प्रगति रिर्पोट एवं राजस्‍व महाअभियान-02 की विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि स्‍वामित्‍व योजना के तहत आबादी भूमि के नक्‍शे तैयार कर आबादी के भू-अधिकार पत्र उपलब्‍ध करवाने में म.प्र.में अच्‍छा काम हुआ है। ग्रामीणों को उनके मकान, भू-खण्‍ड का अधिकार, मालिकाना हक दिया जा रहा है। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से अं‍कुर उपवन में पौधे लगाने, किसानों से खेतों की मेडों पर 10-10 फलदार पौधे लगाने की अपील भी की।

विधायक श्री मारू एवं कलेक्‍टर ने किया पौधारोपण:- विधायक श्री अनिरूद्ध मारू एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने पंचायत परिसर कुण्‍डला में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। विधायक व कलेक्‍टर ने सामिया बालाजी धाम मंदिर के स‍मीप भी पौधारोपण किया।

विधायक श्री मारू ने सामिया बालाजी धाम कुण्‍डला के समीप बने सामुदायिक शेड का फीता काटकर लोकार्पण भी किया।

===================

नीमच के विकास के विजन पर भी चर्चा की जानी चाहिए-श्री सखलेचा

नीमच 18 जुलाई 2024, प्रदेश के पूर्व एस.एस.एम.ई.मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने गुरूवार को श्री विरेन्‍द्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय परिसर नीमच में वस्‍त्र व्‍यवसायी संघ नीमच व्‍दारा आयोजित कार्यक्रम में पौधा रोपण किया। इस मौके पर डॉ.प्रो.पाटीदार, मुख्‍य चिकत्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, वस्‍त्र व्‍यवसायी संघ के श्री जिनेन्‍द डोसी, श्री मनोहर सिह लोढ़ा, श्री सुरेश सिहंल, श्री अशोक मोदी, श्री मुकेश पार्टनर सहित व्‍यापारीगण उपस्थित थे।

मेडिकल कॉलेज के प्रो.डॉ.पाटीदार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सभी विभागों के चिकित्‍सक उपलब्‍ध है। जल्‍दी ही मेडीकल कॉलेज में अध्‍यापन कार्य प्रारंभ होगा।

विधायक श्री सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा, कि नीमच में आने वाले 10 वर्षो के विकास के विजन पर सभी मिल बैठकर चर्चा कर विजन डाक्‍यूमेंट तैयार करें, कि आने वाले 10 वर्षो में नीमच कैसा हो और उसमें नीमच वासियों का अपना क्‍या योगदान हो, यह भी विजन डाक्‍यूमेंट में शामिल हो। उन्‍होने कहा कि मेडीकल कॉलेज का परिसर पौधा रोपण के लिए सुरक्षित परिसर है। इसमें एक हजार से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए।

विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा कि नीमच जावद की सिंचाई परियोजना स्‍वीकृत हो गई है। मेडीकल कॉलेज एक बडी उपलब्‍धी है। सिंचाई परियोजना से हर एक खेत को सिंचाई का पानी मिलेगा। उन्‍होने आव्‍हान किया कि एक पेड मॉ के नाम अवश्‍य लगाये। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षेा से अनेकों जल संरचनाएं बनी है। परिणाम स्‍वरूप जल स्‍तर में भी वृद्धि हुई है। हाल ही में 100 करोड़ की लागत से मल्‍हारगढ से जीरन, चीताखेडा से औद्योगिक क्षेत्र नीमच तक की सडक मंजूर हुई है। कार्यक्रम को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा सहित वस्‍त्र व्‍यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने भी सम्‍बोधित किया।

विधायक श्री सखलेचा एवं श्री परिहार ने मेडीकल कॉलेज परिसर में किया पौधा रोपण

===================

आई.एफ.एम.आई.एस सम्‍बधी प्रशिक्षण अब 22 को

नीमच 18 जुलाई 2024 जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत ने बताया, कि जिला कोषालय नीमच द्वारा शासकीय संस्थाओं में सभी वित्तिय संव्यवहार आई.एफ.एम.आई.एस.के माध्यम से किये जा रहे है। आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर के संचालन के लिए वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर में कार्य करने में दक्ष बनाने व अपडेट करने हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डी.डी.ओ.) का ई-दक्ष केन्द्र नीमच में 19 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाला प्रशिक्षण अब 22 जुलाई 2024, को प्रातः 11:00 बजे एवं दोपहर 03:00 से बजे प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों समय को ई-दक्ष केन्द्र नीमच में आयोजित इस प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

================

बकरी पालन पर आर्या योजनान्तर्गत  नीमच जिले के किसान, किसान महिला, नवयुवकों हेतु 

सात दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

नीमच 18 जुलाई 2024, कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में आर्या योजनान्तर्गत दिनॉक 24 से 30 जुलाई 2024 तक बकरी पालन विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण नीमच जिले के कृषकों हेतु आरम्भ किया जाना है। इच्छुक किसान, किसान महिला, नवयुवक अपना रजिस्ट्रेशन कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच, मालखेड़ा रोड, नीमच स्थित कार्यालय में कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आकर करा सकते है। जिन नवयुवकों एवं किसान भाईयों ने पूर्व में (बकरी पालन) केन्द्र द्वारा इस योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे इस सत्र के प्रशिक्षण में समान शीर्षक हेतु मान्य नहीं होंगे। रजिस्ट्रेशन हेतु हितग्राहियों की आयु 18 से 35 वर्ष एवं शिक्षा आंठवी पास तथा रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन फीस रु 100/- रहेगी जो कि प्रशिक्षण उपरान्त हितग्राही कृषक, कृषक महिला, नवयुवक को वापिस कर दी जाएगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के नम्बर 6265990752 एवं 9424530721 (डा.पी.एस.नरुका), 942453072 (डा.एस.एस.सारंगदेवोत), 9425335412 (डा.शिल्पी वर्मा) एवं 9516963254 (डा.जे.पी.सिंह) पर सम्पर्क कर सकते है।

=================

नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा पीड़ित क्षेत्र में चलाया जागरूकता अभियान

नीमच 18 जुलाई 2024, नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत  कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के आदेशानुसार और एसीईओ श्री अरविंद सिंह डामोर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस नशामुक्ति केंद्र के द्वारा 18 जुलाई 2024  को नीमच नगर के मुलचंद मार्ग नशा पीड़ित क्षेत्र में रेडक्रॉस नशामुक्ति केंद्र के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया और नशाग्रस्त व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया एवं नशामुक्ति से संबंधित पेंपलेट बांटे, उक्त कार्यक्रम में नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील तिवारी मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी  उपस्थित थे।

=====================

पेंशन ई-केवाईसी में नीमच जिले ने प्रदेश में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया 

नीमच 18 जुलाई 2024, शासन व्‍दारा जिले के समस्त पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी शत प्रतिशत पूर्ण करानें हेतु निर्देशित किया गया है। उक्‍त निर्देशों के परिपालन में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरूप्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के पेंशन हितग्राहियों का आधार ई-केवाईसी कराने के कार्य को विशेष प्राथमिकता देते हुऐ कलेक्‍टर श्री जैन द्वारा प्रत्‍येक साप्‍ताहिक टी.एल.मीटिंग में पेंशन ई-केवाईसी को विशेष एजेण्‍डा के रूप में शामिल कर समस्‍त सीईओ एवं सीएमओ से पेंशन ई-केवाईसी की रिपोर्ट अनुसार समीक्षा की गई। जनपदों एवं नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत के सचिवों,शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारियों से मिशन मोड़ में कार्य करवाकर ग्राम पंचायतों,वार्डो में पेंशन ई-केवाईसी के निरंतर शिविर आयोजित करवायें गये, उक्‍त आयोजित शिविरों के दौरान एसडीएम सीईओ एवं सीएमओं द्वारा सतत् भ्रमण किया गया, शिविरों में मोके पर ही पेंशन हितग्राहीयों का आधार ई-केवाईसी करवाये गये एवं जिन हितग्राहीयों के आधार अपडेट नही थे, उनके आधार भी शिविर स्‍थल पर ही अपडेट करवाये गये।

      जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद द्वारा प्रतिदिन पेंशन हितग्राहीयों के आधार ई-केवाईसी रिपोर्ट की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर नीमच जिले को 96.91% के साथ प्रदेश में प्रथम स्‍थान दिलाया है। 

       शासन के निर्देशानुसार समस्त पेंशन हितग्राहियों को समग्र पोर्टल पर अपना आधार ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। अतः जिले के पेंशन हितग्राहियों को सूचित किया जाता है। जिन्होंने अभी तक अपना समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी नही करवाया है। वें शासन की पेंशन योजना का नियमित रूप से लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी आज ही करवाना सुनिश्चित करें। 

       आवेदनकर्ता स्वयं भी समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in पर अपना ई-केवाईसी करा सकते है अथवा एम.पी.ऑनलाईन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्रों पर जाकर भी अपना eKYC करा सकते है। आवेदक द्वारा समग्र पोर्टल पर अपना eKYC कराने के लिए अपने आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होने वाले OTP को डालकर अथवा फिंगरप्रिंट को बायोमैट्रिक मशीन पर मिलान कर के किया जा सकता है। 

=====================

अवैध खनिज उत्‍खनन में जप्‍त नाव के संबंध में संबंधित अपना पक्ष प्रस्‍तुत करें

नीमच 18 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार एवं अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ के निर्देशानुसार एवं डिप्टी कलेक्टर डा.रश्मि श्रीवास्तव के नेतृत्व में खनिज, राजस्व एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अवैध उत्खनन के विरूद्ध मनासा क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की गई है। तहसील रामपुरा के गांधीसागर डूब क्षैत्र में अवैध उत्खनन करते हुए एक इंजन फिटेड नाव मशीन, ग्राम खानखेडी में 04 इंजन फिटेड नाव मशीन, 05 छन्ने एवं ग्राम राजपुरा में 05 इंजन, 02 छन्ने आदि अवैध उत्खनन में संलिप्त होने पर जप्त किये गये है। उक्त इंजन फिटेड नाव मशीनो से संबंधित कोई भी व्यक्ति आज दिनांक तक कार्यालय में उपस्थित नही हुआ है। 

         खनिज विभाग व्‍दारा संबंधित इंजन फिटेड नाव मशीन मालिको को 15 दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर इंजन फिटेड नाव मशीनो से संबंधित जवाब कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। अन्यथा की स्थिति में इंजन फिटेड नाव मशीने एवं अन्य सामग्री शासन हित में राजसात की जावेगी।

=================

भादवामाता हरित पथ पौधा रोपण कार्यक्रम आज

नीमच 18 जुलाई 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में आज 19 जुलाई को प्रात: 10 बजे भादवामाता में हरित पथ के तहत जवासा से भादवामाता तक सडक के दोनो और वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार व जनप्रतिनिधियों, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में 1200 से अधिक पौधो का रोपण किया जावेगा। क्षेत्र के ग्रामीणों से इस पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागी बनने एवं एक पेड मॉ के नाम अभियान में योगदान देने की अपील प्रशासन व्‍दारा की गई है।

================

आई.एफ.एम.आई.एस सम्‍बधी प्रशिक्षण अब 22 को

नीमच 18 जुलाई 2024 जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत ने बताया, कि जिला कोषालय नीमच द्वारा शासकीय संस्थाओं में सभी वित्तिय संव्यवहार आई.एफ.एम.आई.एस.के माध्यम से किये जा रहे है। आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर के संचालन के लिए वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर में कार्य करने में दक्ष बनाने व अपडेट करने हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डी.डी.ओ.) का ई-दक्ष केन्द्र नीमच में 19 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाला प्रशिक्षण अब 22 जुलाई 2024, को प्रातः 11:00 बजे एवं दोपहर 03:00 से बजे प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों समय को ई-दक्ष केन्द्र नीमच में आयोजित इस प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}