एजेंसियों को गैस सिलेंडर के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी समय-समय पर ग्राहकों को देना चाहिए

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री से पुख्ता कदम उठाने की मांग की

सामाजिक कार्यकर्ता
मन्दसौर। सामाजिक कार्यकर्ता एवं सक्षम के मालवा प्रांत सचिव डॉ. रविन्द्र पाण्डेय ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप एस पुरी से मांग की है कि आज के दौर में एलपीजी गैस इंधन के रूप में प्रायः अधिकांश घरों में प्रयोग किया जा रहा है। अति ज्वलनशील होने के कारण अगर इसके उपयोग में थोड़ी सी भी लापरवाही बरती गई तो यह काफी घातक सिद्ध हो सकती है। ऐसा ही मंदसौर नगर में राजीव कालोनी संजीत रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास बहुत ही दुखद हादसा हुआ जिसमे श्रीमती पुष्पा बाई पति राजेश पोरवाल की बहुत ही दुखद म्रत्यु हो गई व पति बुरी तरह घायल हुआ है। ऐसे हादसों से बचाव के लिये पुख्ता कदम उठाये जाना जरूरी है।
रविन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जिले में संचालित गैस एजेंसी व पेट्रोलियम कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा इसके उपयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों व सुरक्षा के उपाय में कोई जानकारी नहीं दी जाती। जिससे अधिकांश लोग इससे अनजान हैं। विशेषकर ग्रामीण अंचल में रहने वाली महिलाएं तो इसके रख-रखाव और सावधानियों के बारे में बिल्कुल अनजान हैं। रसोई गैस का उपयोग करने वाले थोड़ी सी सावधानी बरतकर होने वाले हादसे को टाल सकते हैं। समय-समय पर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। पर एजेंसी संचालक इसमें रुचि नहीं लेते। न ही वे कनेक्शन लेने जाने वाले ग्राहकों को इस बारे में कोई विस्तार से जानकारी देते हैं।
रविन्द्र पाण्डेय ने गैस इधन का उपयोग करने वाले परिवारों को इन बातों का ध्यान रखने का विशेष की सलाह दी है जिस अनुसार गैस सिलेंडर को बंद कमरे में न रखें। सिलेंडर को हमेशा खुले में या फिर ऐसे कमरे में रखे जिसमे खिड़की और दरवाजे खुले हों। सिलेंडर को जिस जगह पर रखें वहां पर इतनी जगह होने चाहिए कि प्रेशर रेगुलेटर का नॉब और रबर की ट्यूब को हिलाने में परेशानी न हो। इसके अलावा सिलेंडर को हमेशा सीधा खड़ा रखें और उसके वाल्व को ऊपर की तरफ ही रखें।
आपने दुर्घटनाओं से बचाव मे कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह देते हुए कहा कि आईएसआई मानक निशान देखकर ही सामान ले। एलपीजी के इस्तेमाल के लिए आप जो भी सामान खरीदते हैं, उनपर आईएसआई मानक का निशान जरूर देख लें। इनको बाहर से न लें, सिर्फ पंजीकृत विक्रेता से ही लें। ट्यूब का इस्तेमाल केवल दो साल ही करें इसके बाद इसे बदल कर नयी ट्यूब ले लें। पुरानी ट्यूब का ज्यादा समय तक इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है यह दुर्घटना का कारण बन सकती है। प्रेशर रेग्युलेटर को भी समय-समय पर चेक करते रहे क्योंकि इसका काम बहुत ही महत्वपूर्ण है और गैस के दबाव को नियंत्रित करता है। गैस का प्रयोग करने के बाद रेग्युलेटर के नॉब को बंद कर देना चाहिए। ग्राहकों को कनेक्शन देते वक्त जो दस्तावेज दिए जाते हैं, उनमें एक पंपलेट भी अनिवार्य होना चाहिए,जैसे हवाई यात्रा के समय जानकारी दिजाती है। जिसमें सुरक्षा से जुड़ी बातों को बताया गया हो उसमें चित्र के माध्यम से भी जानकारियां दी गई हो लोगों को इसे पढ़कर पूरी सावधानी से एलपीजी का उपयोग करना चाहिए।