समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 जुलाई 2024

=============
सुवासरा विधायक श्री डंग ने किया पौधारोपण
मंदसौर 18 जुलाई 2024/ सुवासरा विधायक श्री हरीदप सिंह डंग ने मध्यप्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई मंदसौर द्वारा क्रियान्वित की जा रही गांधीसागर-1 समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत, क्रियान्वयन एजेंसी – में.एल.सी.सी.प्रोजेक्ट्स प्रा. ली. अहमदाबाद के द्वारा प्रगतिरत जल शोधन संयंत्र पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण किया गया ।
================
जिले में आयुष आपके द्वार अभियान अंतर्गत घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण किया जा रहा है
जिले के 5717 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
मन्दसौर 18 जुलाई 24/ आयुष विभाग के ’’आयुष आपके द्वार’’ अभियान में मैदानी अमला खुद घर-घर, बस्ती-बस्ती जाकर लोगों को स्वस्थ रहने के तौर-तरीके सीखा रहा है। मौसम जनित बीमारियों से बचाव के नुस्खे बताए जा रहे है और प्रतिरोधी दवाईयां भी वितरित की जा रही है।
पहले बीमार होने पर लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल जाना पड़ता था, लेकिन अब आयुष विभाग की एक नवाचार पहल में डाक्टर्स तथा पैरामेडिकल स्टॉफ का अमला आगे बढ़कर मरीजों के घर पहुंच रहा है। जिले के विभिन्न गाँव में पहुंच कर 1092 परिवार के 5717 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा बीमार मिलने पर रोगियों को निःशुल्क औषधियां भी प्रदान की। उन्होंने ग्रामीणों को औषधीय पौधों के गुणो से भी परिचित करवाया।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी आरोग्य केन्द्रों तथा औषधालयों में ’’आयुष आपके द्वार’’ संचालित हो रहा है। अब तक लगभग एक हजार से ज्यादा रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर औषधियां बांटी गई है। लगभग पांच हजार लोगों को रोग प्रतिरोधी दवाईयां भी वितरित की गई है। प्राकृतिक जीवन शैली के साथ औषधीय पौधों तथा योग का महत्व भी बताया जा रहा है।
==================
कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-3 श्री विजयवर्गीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
मंदसौर 18 जुलाई 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सहायक ग्रेड-3 श्री विजयवर्गीय को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित है। 16 जुलाई को जन-सुनवाई के दौरान आवेदक श्री शंकरलाल पिता फुलचंद निवासी साखतली तहसील सीतामऊ द्वारा भूमि संबंधी आवेदन को प्रस्तुत करने हेतु जन-सुनवाई कक्ष में आने के लिए लोट लगाकर सभाकक्ष तक लोटते हुए आए।सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो में श्री राजेश विजयवर्गीय, सहायक ग्रेड-3, हाथकरघा विभाग, मन्दसौर आवेदक को देखते हुए उसके साथ साथ चल रहे हैं। एक शासकीय सेवक होने के नाते श्री विजयवर्गीय का यह कर्तव्य था कि वे आवेदक को न सिर्फ ऐसा करने से रोकते बल्कि उसे उठाकर अपने साथ कलेक्टर के समक्ष लेकर आते, किन्तु इन्होने ऐसा नही करते हुए उसे देखते हुए अनभिज्ञ बनते हुए अपनी असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिना आवेदक की समस्या जाने सभाकक्ष में आकर बैठ गए। जबकि श्री विजयवर्गीय विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए जन-सुनवाई में उपस्थित थे। यह उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शासकीय सेवक से यह अपेक्षा की जाती है कि वह ऐसे मामलों में संवेदनशीलता एवं मानवीयता का परिचय दें। आवेदक के साथ-साथ चलना, उसे रोकने हेतु कोई प्रयास न करना श्री विजयवर्गीय की शासकीय सेवक के दायित्वों, कर्तव्य के प्रति असंवेदनशीलता, लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है। जिससे प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।
श्री राजेश विजयवर्गीय, सहायक ग्रेड-3, हाथकरघा विभाग, मन्दसौर को कर्तव्यों के निवर्हन में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के कारण म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 की धारा 09 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत मन्दसौर रहेगा। निलंबन अवधि में श्री राजेश विजयवर्गीय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
==========
स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण छात्रवृत्ति के आवेदन 14 अगस्त तक करें
मंदसौर 18 जुलाई 24/ सचिव मध्य प्रदेश स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि स्लेट पेंसिल उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों एवं सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित, विधवा महिलाओं एवं मृत श्रमिकों के बच्चों को मंडल द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। वर्ष 2024- 25 में स्लेट पेंसिल उद्योग में कार्यरत श्रमिकों के बच्चे 14 अगस्त 2024 तक छात्रवृत्ति के आवेदन मंडल कार्यालय में जमा करावे।
==================
जिले में अब तक 192.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 18 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 192.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 9.9 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 1.0 मि.मी., सीतामऊ में 7.2 मि.मी. सुवासरा में 12.0 मि.मी., गरोठ में 10.2 मि.मी., भानपुरा में 19.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 1.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 15.6 मि.मी., संजीत में 15.0 मि.मी., कयामपुर में 22.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 5.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 83.0 मि.मी., सीतामऊ में 147.8 मि.मी. सुवासरा में 266.0 मि.मी., गरोठ में 213.9 मि.मी., भानपुरा में 213.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 68.0 मि.मी., धुधंड़का में 157.0 मि.मी., शामगढ़ में 305.2 मि.मी., संजीत में 229.0 मि.मी., कयामपुर में 217.8 मि.मी. एवं भावगढ़ में 213.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1293.88 फीट है।
===============
किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय के लिए किराये पर भवन की आवश्यकता
इच्छुक व्यक्ति मो. 8989411013 पर करें सम्पर्क
मंदसौर 18 जुलाई 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय के लिए किराये पर भवन की आवश्यकता है। भवन किराये पर देने वाले इच्छुक व्यक्ति महिला एवं बाल विकास में कार्यरत श्री अंकित शर्मा के मो. नं. 8989411013 पर सम्पर्क कर सकते है। भवन किराया कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर से दिया जाएगा।
==========
गंभीरता के साथ हो राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
31 अगस्त तक चलेगा महा अभियान
मंदसौर 18 जुलाई 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों की सुविधा और लंबित राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के लिये 31 अगस्त तक राजस्व महा अभियान – 2.0 संचालित किया जा रहा है। किसानों और आमजन की सहुलियत के लिये पटवारी और मैदानी अमला मुख्यालय पर रह कर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अभियान्तर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों का गंभीरता के साथ समय-सीमा में निराकरण किया जाये।
राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि अभियान में अविवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 30 दिन में, विवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 150 दिन में किया जायेगा। बंटवारा प्रकरणों के निराकरण की समय-सीमा 90 दिन है और सीमांकन प्रकरणों को 45 दिन में निराकृत करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही नक्शे में तरमीम का कार्य सतत् जारी रहेगा। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा है कि राजस्व महा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। राजस्व महा अभियान 2.0 में 30 जून 2024 की स्थिति में लंबित नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरूस्ती और सीमांकन के प्रकरणों में निराकरण का लक्ष्य रखा गया है। इनमें नामांतरण के 75 हजार 964, बंटवारा के 9 हजार 897, अभिलेख दुरूस्ती के 9 हजार 889 और सीमांकन के 25 हजार 423 प्रकरण शामिल हैं। इसके साथ ही 30 जून 2024 की स्थिति में एक करोड़ 95 लाख 45 हजार नक्शे पर तरमीम के लंबित मामलों को भी दर्ज किया जाएगा।
अभियान में होगा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण
राजस्व महा अभियान में एक अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक फसलों का डिजिटल (क्रॉप) सर्वेक्षण किया जायेगा। किसानों के खेत पर जाकर फसल का फोटो खीचकर जानकारी अद्यतन करने के लिये युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को 25 जुलाई तक प्रशिक्षित किया जायेगा। राजस्व महा अभियान में आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरण दर्ज करने और पूर्व आदेशों के अनुसार खसरों और नक्शे में अमल सुनिश्चित किया जाएगा। राजस्व महा अभियान में नि:शुल्क समग्र ई-केवायसी और समग्र से खसरे की लिंकेज की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही स्वामित्व योजना में आबादी भूमि के सर्वेक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।
वरिष्ठ राजस्व अधिकारी करेंगे मैदानी क्षेत्र का दौरा
राजस्व महा अभियान में संभागायुक्त, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और राजस्व महा अभियान में की जा रही कार्रवाईकी मॉनीटरिंग करेंगे।
==============
जैन दिवाकरीय उपाध्याय डॉ गौतम मुनि महाराज की दीक्षा जयंती
खजूरी देवड़ा में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कई लोग हुए लाभान्वित
मंदसौर । जैन दिवाकर उपाध्याय प्रवर डॉक्टर गौतम मुनि मासा की 49 वीं दीक्षा जयंती के अवसर पर गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान द्वारा अनुयोग हॉस्पिटल एवम् रिसर्च सेंटर (मंदसौर, दलौदा) के सहयोग से ग्राम खजूरी देवड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनुयोग हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स एवम् स्टॉफ ने अपनी सेवाएं दी।
अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के कार्डियक, शुगर एवं गंभीर रोग विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र कोठारी, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शम्मी चतुर्वेदी, जनरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ स्नेहा रामटेके और स्त्री एवं प्रसूति राग विशेषज्ञ डॉ निकहत मंसूरी के साथ अनुयोग हॉस्पिटल की टीम द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आधुनिक मशीनों किया गया तथा ब्लड आदि के सैंपल लेकर जांच की गई।मरीजों का समुचित इलाज के साथ अनुयोग स्टॉप द्वारा स्वास्थ्य संबंधित समझाइश दी गई तथा उन्हें दिनचर्या के बारे में बताया गया। शिविर में करीब डेढ़ सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक जांच और उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सरपंच प्रेमलता परमार सहित ग्राम पंचायत का सहयोग रहा। इनके द्वारा अनुयोग हॉस्पिटल टीम का आभार माना। डॉक्टर योगेंद्र कोठारी एवम् डॉक्टर अंजू कोठारी ने बताया कि पूज्य गुरुदेव गौतम मुनि जी की प्रेरणा से अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की इकाइयों द्वारा नीमच एवम मंदसौर जिले के नगर एवम् सुदूर ग्रामीण अंचलों में 100 स्वास्थ्य शिविर लगाने का लक्ष्य है। इस श्रखला में शिविर ग्राम खजूरी देवड़ा में आयोजित किया गया। यह जानकारी संस्था के सचिव गुरु गौतम मुनि जैन सेवा संस्थान के सचिव मनीष मारु ने दी।
=========]
सेनाचार्य भक्ति पीठ मंदसौर के नेमीचंद कोठारी, महावीर रघुवंशी, बंशीलाल टांक, पुखराज सेन मुम्बई, भानुभाई पारिख नडियाद, राजेन्द्र चन्द्रसेना कोटा, भभूतमल सेन अहमदाबाद, राजेन्द्र हाड़ा जयपुर, पुरूषोत्तम राठौर, भगवतसिंह परिहार, अंशुल बैरागी, रमेश गोयल रतलाम, कमलेश मारोठिया, मेवाड़ा सेन समाज पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, नन्दकिशोर राठौर, सत्यनारायण सकवाया, फकीरचन्द परिहार, सेन युवा संगठन अध्यक्ष विनोद परिहार, मां नारायणी माता महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा गंगवाल महेन्द्र परिहार, सूरज बैरागी, विशाल शिल्पी, उमेश परमार आदि ने सभी अनुरागी बापू भक्तों व धर्मसेवियों से गुरूजी की चरण पादूका पूजन, महाआरती एवं गुरूभक्त कीर्तन में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
बड़े साथ महिला मंडल उपाध्यक्ष पायल जैन ने बताया की शास्त्रों में उल्लेखित है की लाखों-करोड़ों के दान से भी अधिक मूल्यवान है एक शुद्ध सामायिक है। 48 मिनिट की एक सामायिक में सांसारिक सभी कार्यों का निषेध होने से जीव हिंसा भी नहीं होती इसलिए सामायिक बहुमूल्य है।
इस माह की सामूहिक सामायिक खानपुरा क्षेत्र में नीता श्याम चपलोत परिवार द्वारा भूतपूर्व जिला न्यायाधीश स्व. श्री प्रकाश जैन चपलोत की पुण्यतिथि निमित्त आयोजित की गई। नीता चपलोत द्वारा नवकार मंत्र की महत्ता को समझाकर प्रश्न पूछे गए। साथ ही लक्की ड्रा भी निकाले गए। सभी पुरुस्कार लाभार्थी परिवार द्वारा दिए गए। परामर्शदाता शशि मारू द्वारा प्रेरक कहानी भी सभी को सुनाई गई। इस अवसर सचिव अमिता मुरड़िया, सह कोषाध्यक्ष पूजा मारू, मीना पारख, अनिता मारू, इंद्रा रांका, आशा जेतावत आदि महिलाओं ने सामायिक का लाभ लिया।
लायंस डायनेमिक ने संस्कार स्कूल में बच्चों के लिये आयोजित की कार्यशाला
शिविर में क्लब अध्यक्ष चित्रा मण्डलोई ने बच्चों से कहा कि नई पीढ़ी के व्यक्तित्व के निर्माण के लिए उनको अच्छी शिक्षा-दीक्षा, अच्छी आदतों तथा नैतिक मूल्यों के साथ-साथ इन संस्कारों को बचपन से ही उनके अंदर डालना चाहिए, तभी युवा होकर वह एक अच्छा इंसान बनेगा और अपने देश का एक अच्छा नागरिक होगा। आपने कहा कि परिवार बच्चे की प्रथम पाठशाला है वहीं से वह अच्छे संस्कार सीखता है। मां उसकी पहली गुरु होती है। माता-पिता का यह दायित्व होता है की वह अपने बच्चे को संस्कारवान बनाये।
प्रोफेसर डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि अपने बच्चे में अच्छे संस्कार का बीजारोपण करने के लिए परिवार को भी एक अच्छा इंसान बनना होगा। जिससे आपका बच्चा आपको ही अपना मार्गदर्शक और आदर्श मान सके।
संस्कार विद्यालय की निवेदिता नाहर ने ने कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ हमारे संस्कारों से भी परिचित कराया जा रहा है । आपने कहा कि प्रत्येक बच्चे के अंदर यह नैसर्गिक गुण होना चाहिए की वो सभी के साथ प्रेम से रहे। आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना के बल पर वह अपने परिवार, विद्यालय और समाज में प्रतिष्ठित स्थान पा सकते हैं।
इस अवसर पर जया ने कराटे का अभ्यास भी कराया जिससे जरूरत पड़ने पर बच्चे आत्म रक्षा कर सके। इस अवसर पर क्लब की पुष्पा चेलावत, नीलम जैसवानी, रीमा सैनी, रीता पारिख, नीता सोलंकी, प्रीति रत्नावत, मनीषा सोनी सहित विद्यालय स्टॉफ व बच्चे उपस्थित थे। संचालन रीता पारिख ने किया एवं आभार मनीषा सोनी ने माना।
स्वागत उद्बोधन झोन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने दिया, संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया महावीर इंटरनेशनल द्वारा इस सत्र में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रस्तावित है, संस्था सदस्यों को सुविधा प्रदान करने हेतु पासपोर्ट कैंप आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर जोन राकेश जैन, पूर्व अध्यक्ष विपिन कोठीफोडा, राकेश चौधरी, सुनील मित्तल, अरुण अग्रवाल, पीसी कुमावत, प्रतीक पोखरना, ऋषभ फाफरिया, अरविंद कुंदार, मनीष जैन, हर्षित डांगी, ऋषि मित्तल, यश चौधरी, शुभम चौधरी, विशाल चौधरी उपस्थिति थे। यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन भावेश बक्शी और विकास गोदावत ने दी।==============
अभिव्यक्ति समूह द्वारा पर्यावरण गोष्ठी आयोजित हुई
उन्होंने वर्तमान विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया और सांसद द्वय सुधीर गुप्ता, तथा बंशीलाल गुर्जर से सार्वजनिक अपील करते हुवे कहा कि इस ज़िले के चारों जन प्रतिनिधि अगर बिना किसी राजनीतिक दुराग्रह के लिए कोई सार्वजनिक स्थान मन्दसौर के आसपास चिन्हित कर उसे स्मृति वन के रूप में विकसित करने का प्रयास करें तो इस धरती और मन्दसौर ज़िले पर उनका ये उपकार ज़िले की जनता कभी नहीं भूलेगी। स्मृति वन की पहल होने पर मन्दसौर के नागरिक अपनी विवाह वर्षगांठ, जन्म दिन, अपने बुज़ुर्गों की स्मृति में इस स्थान पर पौध रोपण कर सकेंगे और इससे पर्यावरण को बहुत हद तक सुधारने में मदद मिलेगी। स्मृति वन की बाउंड्रीवाल बनवाकर किसी सरकारी एजेंसी को देखभाल के ज़िम्मा सौंपा जा सकता है। श्री अन्सारी अभिव्यक्ति समूह द्वारा आयोजित पर्यावरण गोष्ठी में बोल रहे थे।
युवा इंजीनियर हेमन्त कछावा ने भी युवाओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक पौधरोपण करें और वृक्षों को काटे जाने से रोकें। अध्यक्षता करते हुवे आयुर्वेद विशेषज्ञ ईश्वर कुमावत ने नीम और पीपल के आयुर्वेद में महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने साथियों को नीम के पौधे भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में अर्पित सैन, सेफ़ अली,सोनू गुप्ता,यश रावल, नरेंद्र सागोरे उपस्थित थे। इस अवसर पर साथियों ने हेमन्त कछावा को जन्म दिन की बधाई भी दी।संचालन फ़ैनी जैन ने और आभार सिमरन बेलानी ने माना।
सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने बताया कि सांई टेऊँराम के दरबार श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण व सतगुरू श्री टेऊँरामजी महाराज, सतगुरु सर्वानन्द महाराज, सतगुरू शान्तिप्रकाश महाराज, सतगुरू हरिदास रामजी महाराज एवं आराध्य देव भगवान झूलेलाल का आकर्षक व सुंदर दीवान सजाया जावेगा। जहां पर श्रद्धालु गुरु भक्त अपने सतगुरु की पूजा अर्चना कर प्रसाद अर्पित करेेंगे। श्री शिवानी ने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 6 बजे प्रारंभ होगा, जिसके अन्तर्गत पूजा, अर्चना, पंचामृत, अभिषेक, नूतन वस्त्रांकार, गुरू प्रार्थना, गुरु महाराज प्रतिमा पूजन, चन्दन तिलक कर भगवान व सतगुरूओं की आरती, पल्लव पाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। सभी श्रद्धालुगण अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें।