रतलामताल

ढोल ढमाके व आकर्षक झांकियों और कांवड़ियों भक्तों के साथ भूतनाथेश्वर महादेव निकले शाही सवारी में 

 ***********************

 ताल — शिवशक्ति शर्मा

श्रावण मास के आठवें सोमवार को नगर और पूरा क्षेत्र भगवान शंकर की भक्ति में डूबा रहा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पैदल चलते हुए मनुनिया महादेव पहुंचे जहां उन्होंने जलाभिषेक किया। वहीं भूतनाथेश्वर कावड़ यात्रा समिति द्वारा लगातार 22 वे वर्ष भव्य कावड़ एवं कलश यात्रा निकाली गई।भूतनाथेश्वर कावड़ यात्रा समिति के द्वारा सोमवार को राधा नगरी स्थित चंबल नदी से मनुनिया महादेव तक 12 किलोमीटर लंबी कलश एवं कावड़ यात्रा निकाली गई।शाही सवारी अंबे माता मंदिर परिसर से ढोल नगाड़े ताशे बजाते नाचते भजन गाते हुए जयकारों के साथ कांवड़ यात्री भक्त चल रहे थे ।

इस अवसर पर शाही सवारी में तोप से श्रद्धालुओं पर फूल उड़ाये जा रहे थे। होली खेलते हुए भगवान शंकर और उनके गण बनारस की प्रसिद्ध होली का दृश्य जीवंत कर रहे थे।

इसके बाद वाली झांकी में राधा कृष्ण और गोपियों का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा था। भूतनाथेश्वर भगवान का मुखौटा लकड़ी की सुसज्जित पालकी में विराजमान था जिसे श्रद्धालु कंधे पर उठाकर चल रहे थे। शाही सवारी में सबसे पीछे देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां दी जा रही थी। हैरतअंगेज कर देने वाली इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे । शाही शंकर सवारी अंबे माता मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, अस्पताल मार्ग, राणा प्रताप मार्ग, सदर बाजार, हवलदार चौक, गौशाला मार्ग और शिवाजी मार्ग होते हुए आलोट नाके पर पहुंची। शाम को 5:00 बजे मनुनिया महादेव पहुंचकर कावड़ यात्री एवं कलश यात्री भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे।

शाही शंकर सवारी एवं कावड़ यात्रा में यात्रा संयोजक पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार समिति के थान सिंह तंवर भेरूलाल पाटीदार व्यवस्थाएं संभालते हुए चल रहे थे।टी आई कर्ण सिंह पाल एवं तहसीलदार बीएल डाबी अमले के साथ पूरी यात्रा के दौरान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}