नागर पिपलिया में एक कुवे में दो विचित्र प्रकार के वन्य जीव, देखने लोगों कि लगी भीड़

मल्हारगढ़ तहसील के गांव नागर पिपलिया में सोनगरा रास्ते पर बरगद के पेड़ वाले एक कुवे में दो विचित्र प्रकार के जानवर गिर गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जानवरो को देखने के लिए मौके से भीड़ लग गई है।इन जानवरों की पहचान गांव वाले नही कर पाए। वन्य जीव जो कुत्ते की साइज के पर दिखते चूहे और खरगोश जैसे है। जिनकी कोई पहचान नही कर पाए बाहर निकलने की कोशिश कर रहे है पर बाहर नही निकल पा रहे है। अगर कोई इन जानवरों को पहचानता हो ये किस नाम से जाने जाते है तो नाम जरूर बताएं। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि वनविभाग की टीम को जानकारी दे ताकि वन विभाग की टीम आकर इन्हें निकाले व किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कबर बिज्जू जानवर हो सकता है। इधर जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।