मंदसौरमंदसौर जिला
पांच दिवसीय श्री अग्रसेनजी जयंती महोत्सव का हुआ समापन

प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे


अग्रवाल समाज के वरिष्ठ हंसराज अग्रवाल कबाड़ी ने कहा कि अग्रवाल समाज सभी क्षेत्रों में अअग्रणी रहने वाला समाज है। समाज ने अपने परिश्रम से यह मुकाम पाया है।
वरिष्ठ पत्रकार महावीर प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। अग्रसेनजी महाराज पर कृष्ण का पूरा आशीर्वाद था। उन्होंने महाभारत के युद्ध में भी भाग लिया था। एक दूसरे के सहयोग करने की प्रेरणा हमें उन्हीं से मिलती है।
समाज के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज ने अपने गौरव के अनुरूप पूरे मंदसौर जिले में अग्रणी रहकर विकास में योगदान दिया है।
युवा नेता गौरव अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज देश को दिशा देने वाला समाज है। हमें सनातन धर्म व संस्कृति के संरक्षण के लिये भी आगे आना होगा। समाजसेवी सुभाष गुप्ता, विकास अग्रवाल सीए, अनिल मित्तल गार्लिक, शिक्षाविद चंचल मित्तल, महिला मण्डल की पूर्व अध्यक्ष बीना बगर्ग, समाजसेवीका रचना गर्ग, पलक अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों का स्वागत स्वागत समाज अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महासचिव ओम अग्रवाल सर, महामंत्री हेमन्त अग्रवाल, महिला मण्डल अध्यक्ष शशि अग्रवाल, महासचिव रानी सिंहल, श्वेता अग्रवाल, गर्ल्स क्लब अध्यक्ष आर्शी संजय गोयल, महासचिव खुशी गोयल, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष गौरव मित्तल, उपाध्यक्ष यश मित्तल, यश गर्ग, रोहित अग्रवाल सचिव अंशुल अग्रवाल, सहसचिव तरूण अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव सुनील मित्तल, खेल सचिव विनय गुप्ता, प्रवक्ता आयुष अग्रवाल, मोहित गर्ग, परामर्शदाता गौरव अग्रवाल, हार्दिक गर्ग, ऋषि मित्तल, सोम्य गर्ग, अंकुर गुप्ता, दीपक कागला, विनोद कागला, सुभाष गर्ग, प्रीतेश गर्ग, किरणमल गर्ग आरके, नरेन्द्र गर्ग, गोविन्द अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल आरके, अरविन्द कागला, अशोक जिंदल, अनिल सिंहल, अंकित गर्ग, राजेश मित्तल, संतोष गोयल, हेमन्त अग्रवाल, गोविन्द मामाजी, जगदीश गर्ग, विमल अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, जम्बु अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल कयामपुर, राधेश्याम अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, ब्रज कबाड़ी, राजेन्द्र मित्तल, निखिल सिंघानिया, राजेश मित्तल, राशि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, रानी सिंहल, गौरव मित्तल, अंशुल कबाड़ी, आर्शी संजय गोयल, खुशी गोयल आदि ने किया। कार्यक्रम कासंचालन हेमंत अग्रवाल सर ने किया।
नपा परिषद ने किया स्वागत- अग्रवाल समाज के द्वारा निकाले गये चल समारोह का नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। नपा सभापतिगण रमेश ग्वाला, निलेश जैन, सभापति प्रतिनिधि नरेश चंदवानी, अमन फरक्या, सत्यनारायण भांभी, पार्षद गोवर्धन कुमावत आदि ने जुलूस पर पुष्पवर्षा की तथा समाज अध्यक्ष का स्वागत किया।