क्षेमा जनरल इंश्योरेंस ने लगाई ग्राम चौपाल, किसानों से रु ब रु हुए क्षेमा इश्योरेंस के अधिकारी

दलोदा – क्षेमा इश्योरेंस फसल बीमा आधारित कंपनी है जो पूरे देश भर में अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार कर रही है। इस कंपनी की पालिसी मात्र 499 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बनाई जाती है जिसका सीधा लाभ किसानो की फसल नुकसान के 72 घण्टे में मिल जाता है।
कंपनी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 499 प्रति एकड़ के हिसाब से पालिसी की जाती है जिसमे फसल नुकान होने पर 72 घण्टे में किसान को बीमा राशि दी जाती है। नुकसानी को कंपनी प्रति व्यक्ति खेत के हिसाब से सेटेलाइट से देखती है। वर्तमान में कंपनी से 100 से अधिक फसल कवर है। कम्पनी ने निलगाय के द्वारा होने वाले नुकसान को भी 25% तक लाभ देने की योजना पर काम करते हुए अंतिम रूप देने का फैसला किया है। मन्दसौर जिले में भी कम्पनी के कर्मचारी सभी गांवों में प्रतिनिधि नियुक्त कर के गांवों में किसानों के बीमा करेंगे। जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले।अधिक जानकारी के लिए कंपनी के अधिकारी दीपक बोरासी 7974717560 ,निर्मल बोरीवाल 8109221673, नरेंद्र गोस्वामी 9575210967 से संपर्क कर सकते हैं।