मंदसौरमंदसौर जिला

मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा पुलिस लाइन में 101 पौधो का रोपण किया

सीएसपी श्री सतनाम सिंह एवं एसडीओपी क्रितिजी बघेल ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलवाया
मन्दसौर। मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर के मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी ने बताया एडिशनल एसपी श्री गौतम जी सोलंकी के मार्गदर्शन में मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा पुलिस लाइन में 101 पौधो का रोपण किया गया। सीएसपी श्री सतनाम सिंह, एसडीओपी क्रिति जी बघेल के आतिथ्य में पौधरोपण किया गया। संगठन के पदाधिकारीयो खिलाडियों की उपस्थिति में संपन्न पौधरोपण कार्यक्रम में बडी संख्या में मिक्र्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
सीएसपी श्री सतनामसिंह कहां की प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। मिक्स मार्शल आर्ट संस्था ने सहरानीय कार्य किया है संस्था बधाई के पात्र है।
एसडीओपी कीर्तिजी बघेल ने कहा की पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, कार्बन डाइऑक्साइड को फिल्टर करते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखते हैं । इसके अलावा, वे हमें भोजन, आश्रय और कई उपयोगी चीजें प्रदान की है। मंदसौर जिले में यह पहली संस्था है जो खेल के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़के कार्य करती है।
संस्था अध्यक्ष श्री गगन कुरील ने कहां की वृक्ष हमें छाया प्रदान करते है। प्राणवायु प्रदान करते है, फल, फूल, औषधि, लकड़ी प्रदान करते है, वर्षा के जल को मिट्टी में संरक्षित करते है। पृथ्वी पर जीवन बिना पेडो के संभव नही है।
इस अवसर पर व्यवस्था प्रभारी श्री विजय कोठारी, श्री सुनील जी हीवे ग्वाला, श्री अशोक जी गेहलोत माली, श्री शाहीद हुसैन, श्री यशवंत सिंह राठौर, श्री दिनेश जी चंदवानी, श्री हितेश जी सालवी आदी ने पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित होकर पौधारोपण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}