रेलवेभोपालमध्यप्रदेश

भोपाल-उज्‍जैन के मध्य चलेगी स्‍पेशल ट्रेन इसमें सभी कोच जनरल रहेंगे

=================

 

भोपाल-यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान मेंरखते हुए भोपाल-उज्‍जैन के मध्‍य अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है ।

रतलाम मंडल के वरिष्‍ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा के अनुसार भोपाल से उज्‍जैन के मध्‍य यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्‍ताहमें छ: दिन चलेगी।

तदनुसार ट्रेन 08235 भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल 17से 31 जुलाई, 2024 तकप्रति गुरूवार को छोड़कर प्रतिदिन भोपाल से 17.50 बजे चलेगी जो संत हिरदाराम नगर18.15 बजे, सीहोर 18.39 बजे, कालापीपल19.04 बजे, शुजालपुर 19.17 बजे, अकोदिया19.30 बजे, कालीसिंध 19.45 बजे, मक्‍सी20.28 बजे एवं तराना रोड 20.39 बजे होते हुए 21.20 बजे उज्‍जैन स्‍टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन 08236 उज्‍जैनभोपाल स्‍पेशल 18 जुलाई से 01 अगस्‍त, 2024 तक प्रति शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन उज्‍जैन सेप्रात: 05.00 बजे चलेगी जो तराना रोड 05.30 बजे, मक्‍सी05.44 बजे, कालीसिंध 06.18 बजे,  अकोदिया 06.44 बजे,  शुजालपुर 07.15 बजे, कालापीपल 07.30 बजे, सीहोर 08.28 बजे एवं संतहिरदारामनगर 09.23 बजे होते हुए 09.45 बजे भोपाल स्‍टेशन पहुँचेगी।

यह ट्रेन ट्रेन दोनों दिशाओं में सभी स्‍टेशनो पर दो मिनट के लिए रुकेगी। इस ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित रहेंगे।

***

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}