मंदसौरमंदसौर जिला
पन्यास प्रवर श्री योग रुचि विजयजी म.सा. का चातुर्मास हेतु हुआ मंगल प्रवेश,
आराधना भवन श्रीसंघ नईआबादी द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया, जगह-जगह हुई गहुलियां
मन्दसौर। आचार्य श्री जिनसुंदर सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य पन्यास प्रवर श्री योग रुचि विजयजी म.सा. आदि ठाणा 2 का चातुर्मास नईआबादी स्थित श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर मंदिर (आराधना भवन) में होने जा रहा है। कल बुधवार को संत श्री का चातुर्मास हेतु यहां मंगल प्रवेश हुआ। आराधना भवन श्रीसंघ व ट्रस्ट मंडल की विनती पर संत श्री चातुर्मास करने हेतु मंदसौर पधारे। मात्र 18 वर्ष की आयु में संयम जीवन अंगीकार करने वाले योग रुचि विजयजी म.सा. के संयम जीवन के लगभग 22 वर्ष पूर्ण हो चुके है और वे आचार्य श्री जिनसुंदरसूरिश्वरजी म.सा. की पावन प्रेरणा से मंदसौर में चातुर्मास करने जा रहे है।
बुधवार को संतश्री का चौधरी कॉलोनी स्थित जैन प्रकाश धींग के निवास स्थान से चातुर्मास हेतु भव्य जुलूस निकाला गया। यहां धींग परिवार के अनिल धींग, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार धींग (काका), प्रवीण कुमार, विकास धींग ने अपने निवास स्थान पर पधारने पर गहुली की और उनका आशीर्वाद लिया। चौधरी कॉलोनी में संतश्री के मंगल प्रवेश के उपलक्ष्य में भव्य चल समारोह निकाला गया जो की बीमा हॉस्पिटल रोड़, कम्बल केन्द्र रोड़ एवं नईआबादी के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर के यहां पहुंचा। मंदिर के हाल में यहां विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में धर्मालुजन शामिल हुए।
पन्यास प्रवर श्री योगरूचि विजयजी म.सा. ने धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर ने जो हमें सत्य, अहिंसा, अस्तेय, ब्रह्मचर्य एवं अपरिग्रह का जो संदेश दिया है वह अद्भुत है। जैन धर्म दूसरे धर्मों से अलग है। यहां चातुर्मास का विशिष्ट महत्व है। 4 माह में जो भी धर्मालुजन धर्म आराधना से जुड़ते है वे अपने जीवन को सद्मार्ग पर ले जाने में अवश्य ही सफल हो जाते है। जैन धर्म में अहिंसा को परमो धर्म कहा गया है हमें अहिंसा को अपने जीवन में अनिवार्य रूप से अपनाना है तभी हम जैन कहलायेंगें। धर्मसभा में जैन महिला मण्डलों के द्वारा स्तवन (गीत) प्रस्तुत किये गये। संचालन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका ने किया।
ये धर्मालुजन हुए शामिल- चल समारोह व धर्मसभा में ट्रस्ट मण्डल अध्यक्ष श्री डॉ. सरदारमल धाकड़, ट्रस्ट सचिव व श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका, सचिव महेश जैन तहलका, समाजसेवी अनिल धींग, प्रदीपकुमार तरसींग, आशीष रांका, अमित छिंगावत, सुरेन्द्र बम्बोरिया, प्रवीण संघवी, चन्द्रकुमार रांका, सुरेश चौरड़ीया, निलेश बम्बोरिया, विजय बम्बोरिया, संजय चौरड़िया, सजय जैन श्वेता, मानमल जैन सीए, शरद धींग, संजय धींग, शिखर राका, सुरेश जैन नौगावावाला, पंकज जैन रंगोली, राकेश दुग्गड़, मनोज जैन, अनिल जैन फ्लाईकिंग, सचिन जैन, कुशल डोसी, पारसमल डोसी, इष्टा भाचावत, सुरेन्द्र मुरड़िया, महेन्द्र जैन भाण्डावत, जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष प्रमेन्द्र चौरड़िया, पूर्व अध्यक्ष संजय मुरड़िया, सकल जैन समाज पूर्व अध्यक्ष मंगेश भाचावत एड.सहित बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता की।
धींग परिवार ने लिया धर्मलाभ– चल समारोह में पूर्व जैन प्रकाश धींग के चौधरी कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर नवकारसी का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने पहुंचकर संतश्री के दर्शन वंदन का भी धर्मलाभ लिया।
प्रतिदिन होंगे प्रवचन- संत श्री के प्रवचन दिनांक 20 जुलाई से प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक श्री आराधना भवन मंदिर के हाल में होंगे। नगर के सभी श्रावक श्राविकाओं से श्रीसंघ व ट्रस्ट मंडल ने प्रवचन का धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।
ये धर्मालुजन हुए शामिल- चल समारोह व धर्मसभा में ट्रस्ट मण्डल अध्यक्ष श्री डॉ. सरदारमल धाकड़, ट्रस्ट सचिव व श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका, सचिव महेश जैन तहलका, समाजसेवी अनिल धींग, प्रदीपकुमार तरसींग, आशीष रांका, अमित छिंगावत, सुरेन्द्र बम्बोरिया, प्रवीण संघवी, चन्द्रकुमार रांका, सुरेश चौरड़ीया, निलेश बम्बोरिया, विजय बम्बोरिया, संजय चौरड़िया, सजय जैन श्वेता, मानमल जैन सीए, शरद धींग, संजय धींग, शिखर राका, सुरेश जैन नौगावावाला, पंकज जैन रंगोली, राकेश दुग्गड़, मनोज जैन, अनिल जैन फ्लाईकिंग, सचिन जैन, कुशल डोसी, पारसमल डोसी, इष्टा भाचावत, सुरेन्द्र मुरड़िया, महेन्द्र जैन भाण्डावत, जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष प्रमेन्द्र चौरड़िया, पूर्व अध्यक्ष संजय मुरड़िया, सकल जैन समाज पूर्व अध्यक्ष मंगेश भाचावत एड.सहित बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता की।
धींग परिवार ने लिया धर्मलाभ– चल समारोह में पूर्व जैन प्रकाश धींग के चौधरी कॉलोनी स्थित निवास स्थान पर नवकारसी का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने पहुंचकर संतश्री के दर्शन वंदन का भी धर्मलाभ लिया।
प्रतिदिन होंगे प्रवचन- संत श्री के प्रवचन दिनांक 20 जुलाई से प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक श्री आराधना भवन मंदिर के हाल में होंगे। नगर के सभी श्रावक श्राविकाओं से श्रीसंघ व ट्रस्ट मंडल ने प्रवचन का धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।