हुसैन कि याद में मुस्लिम समाज द्वारा निकाला गया ताजिया

पप्पु कुमावत
भावगढ़।मंगलवार रात्रि में निकाला गया ताजिया हर वर्ष से अबकी बार कुछ अलग ही तरह से सजाया गया मन्त पुरी होने पर ताजिया को लाल धागा बांधा जाता है छोटे बच्चो को ताजिया के सामने मिठाई एवं शक्कर से तोला गया रात्रि 8:30 बजे नवाज खत्म होने के बाद हुसैन कि याद में छबिल पिलाईं गई साथ ही मिठाई एवं रसगुल्ले कि वितरण किये गए 9 बजे ताजिया गांव में निकाला गया उससे पहले भावगढ़ थाना प्रभारी रानी बैग ने सभी वालेन्टेट से बात चीत कि साथ ही बिजली विभाग रूगनाथ नान्दवेल, रूगनाथ गमेतीया भावगढ़ को भी कहा गया कि आप ताजिया के साथ ही रहना ताकि तारो को लेकर कोई घटना घटित ना हो उसी बीच दलोदा तहसीलदार निलेश जी पटेल भावगढ़ एवं आस पास के गांव में पहुंच कर ताजिए का जायजा किया बच्चों एवं बडो में काफी उत्साह दिखाई दिया साथ ही सभी या हुसैन बोलते हुए नजर आए गली मोहल्ले में जुलते हुए तारो से बचाते हुए ताजिया को गांव में निकाला गया ताजिया मस्जिद से प्रारंभ होकर शितला माता चौक, आजाद मोहल्ला, पिपली चौक, गढ़ी वाली मस्जिद पहुंचे वहां से सदर बाजार में हो कर ताजिया मस्जिद पर पहुंचा भावगढ़ थाना प्रभारी रानी बैग एवं उनकी पुरी टीम के साथ तहसीलदार साहब पत्रकार और बिजली विभाग भावगढ़ ताजिया में उपस्थित रहे