भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

वरिष्ठ बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा की एक अनोखी अपील ने सत्ता और संगठन को असहज कर दिया

================

वरिष्ठ बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा की एक अनोखी अपील ने सत्ता और संगठन को असहज कर दिया है. शर्मा ने एक कार्यक्रम में मंच पर बैठे मुख्यमंत्री मोहन यादव से आग्रह किया कि जिस तरह वे बरसात में झीलों की गंदगी हटाने का काम कर रहे हैं, ठीक वैसे ही अपनी सरकार और प्रशासन में भी स्वच्छता अभियान चलाएं ताकि वहां मौजूद गंदगी को हटाया जा सके.

रघुनंदन शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार में कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए अपनी पसंद के पदों पर बैठे हैं और लोगों को परेशान करते हुए अपने घरों को भर रहे हैं और सेवाएं ले रहे हैं.

अधिकारी वं दलाल सगे बन गए रविवार को 3 दिन पहले नीमच गया था और नीमच में मुझे लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से हमारी मेरी पार्टी मुझे शर्म आ रही है यह कहने में मेरी पार्टी से जुड़े व्यक्ति के वहां पर दादागिरी करके दुकान खाली करना मकान खाली करना जमीनों पर कब्जे करना ऐसे कामों में लगे हुए हैं पुलिस सुनने वाली नहीं है क्योंकि वह लोग पुलिस वालों को साथ लेकर कर रहे है उनको भी बंटवारे में साझेदार बना रहे हैं तो जनता पिसनी है और यह विस्फोट जिस दिन होगा उसे दिन हम मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे महसूस कर करके रह जाएंगे हाथ मरोड़ कर रह जाएंगे हाथ मलकर के रह जाएंगे हमारे हाथ में कुछ नहीं बचेगा यह जनता है प्रदेश मे संगठन के लोगों को सरकार में बैठे लोगों को समझाना पड़ेगा उत्तर प्रदेश में सनातनियों व राष्ट्र भक्त लोग बड़ी संख्या में चुनाव हार गये इसका कारण वहां के वरिस्ट कार्यकर्ताओं की अनदेखी और दलाल किस्म के लोगों को दरकिनार नहीं कर पाए मध्य प्रदेश में भी ऐसे जो दलाल किस्म के लोग हैं जनता का शोषण कर असली कार्यकर्ताओं को पीछे धकेल रहे हैं सबको पहचान की आवश्यकता है

ऐसी दृढ़ता दिखाने वाले बीजेपी में नहीं बचे नेता : पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रघुनंदन शर्मा के बयान पर कहा कि रघुनंदन जी ने जो बात कही उनको यह आभास है कि यह सरकार हर तरीके से लूटती सरकार है। तीन सी यानी क्राइम, करप्शन और कर्ज की सरकार है। रघुनंदन शर्मा जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने भाजपा को आईना दिखाया है। बीजेपी में कम ऐसे नेता बचे हैं जो, पूरी दृढ़ता से सच्चाई सामने रख सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}