समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 जुलाई 2024
===========
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की नीमच शाखा द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम
नीमच, 15 जुलाई – आज इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की नीमच शाखा द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख जीवन कोच श्री अक्षत जिनेन्द्र सुराना ने अपनी ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक शिक्षा दी। श्री सुराना, जो स्वयं नीमच के निवासी हैं, ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के समुदाय को जीवन कौशल के महत्व पर जोर दिया और अपने अनुभवों से महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के कौशल को समृद्ध करना और उन्हें एक परिवर्तनकारी भविष्य के लिए तैयार करना था। श्री सुराना ने उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को न केवल पेशेवर बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी सफलता प्राप्त करने के लिए उपयोगी सुझाव दिए।
नीमच शाखा के अध्यक्ष सीए यशवर्धन जैन ने इस अवसर पर कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि श्री अक्षत जिनेन्द्र सुराना जैसे विद्वान ने हमारे कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने जीवन के अनुभवों से हमें प्रेरित किया। उनके मार्गदर्शन से हमारे युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को निश्चय ही लाभ होगा।”
इस अवसर पर सीए अभिषेक गोयल ने कहा, “श्री सुराना की प्रेरणादायक शिक्षाओं ने हमारे सदस्यों को नए दृष्टिकोण प्रदान किए हैं। हम उनके आभारी हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी ऐसे और कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।”
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों ने श्री सुराना के विचारों की सराहना की और इस प्रकार के और सत्रों की उम्मीद जताई।
समापन: भविष्य के लिए तैयार सीए
अंत में, आज के गतिशील व्यवसायिक वातावरण में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए पेशेवर कौशल संवर्धन एक विलासिता नहीं है; यह एक आवश्यकता है। जीवन पर्यंत सीखने को अपनाकर और तकनीकी विशेषज्ञता के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स को निखारकर, सीए खुद को एआई, एमएल, ब्लॉकचेन और इंडस्ट्री 4.0 के युग में अपरिवर्तनीय रणनीतिक साझेदार के रूप में स्थापित कर सकते हैं। सीए पेशे का भविष्य उन्हीं के हाथों में है जो प्रौद्योगिकी और मानव आवश्यकताओं के बीच की खाई को पाट सकते हैं और वित्तीय सफलता के आर्किटेक्ट बनने के लिए व्यवधान को नेविगेट कर सकते हैं।
======
एमएसएमई औद्योगिक इकाईयों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान केन्द्रीयकृत ऑनलाईन प्रणाली से होगा: मंत्री श्री काश्यप
प्रोत्साहन राशि के बजट में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी 490 से 699 करोड़ हुआ बजट
नीमच 16 जुलाई 2024, एमएसएमई श्रेणी की औद्योगिक इकाईयों को प्रोत्साहन राशि वितरण की वर्तमान प्रचलित प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सरलीकृत बनाने के उद्देश्य से समस्त भुगतान केन्द्रीयकृत ऑनलाईन भुगतान/वितरण प्रणाली के माध्यम से उद्योग संचालनालय स्तर पर किये जाने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने उक्त आशय के निर्देश दिए थे। एमएसएमई प्रोत्साहन व्यवसाय निवेश संबर्धन सुविधा प्रदाय योजना में वर्ष 2023-24 में 490 करोड़ का बजट प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर वर्ष 2024-25 में 699.20 करोड़ रूपये किया गया है। बजट में विगत वित्त वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई हैं। मध्यम श्रेणी की इकाईयों के लिये पहली बार राशि रूपये 100 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया हैं।
मध्यप्रदेश में एमएसएमई श्रेणी की इकाईयों के प्रोत्साहन के लिये मध्यप्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजना 2021 लागू हैं, जिसमें सूक्ष्म लघु श्रेणी की इकाईयों के लिए 40 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। इसी प्रकार मध्यम श्रेणी की इकाईयों के लिए 40 प्रतिशत तक एवं मध्यम श्रेणी की खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को मूल सहायता का डेढ़ गुना तक प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधायें दिये जाने का प्रावधान हैं। पूर्व में सूक्ष्म एवं लघु श्रेणी की इकाईयों के लिए प्रोत्साहन राशि का भुगतान जिला स्तर से किया जाता था, जिससे इकाईयों को प्रोत्साहन राशि वितरण, भुगतान प्रक्रिया जटिल थी एवं विलम्ब होता था। अब सरलीकरण एवं पारदर्शिता के लिए एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप द्वारा निर्देश दिये गए जिसके अनुक्रम में एमएसएमई श्रेणी की औद्योगिक इकाईयों को प्रोत्साहन राशि वितरण की वर्तमान प्रचलित प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सरलीकृत बनाने के उद्देश्य से उक्त समस्त भुगतान केन्द्रीयकृत ऑनलाईन भुगतान, वितरण प्रणाली के माध्यम से उद्योग संचालनालय स्तर पर किये जाने का निर्णय लिया गया है।
सुचारू संचालन के लिये वित्त विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग को पृथक से पी.डी. अकाउण्ट स्वीकृत किया गया हैं। केन्द्रीयकृत भुगतान प्रणाली अन्तर्गत प्रदेश के समस्त स्वीकृत प्रकरणों में पात्र इकाईयों को उत्पादन दिनांक के वरियता क्रम में पी.डी. अकाउण्ट के माध्यम से उनके खाते में राशि का सीधा भुगतान,वितरण उपलब्धता अनुसार पारदर्शी प्रक्रिया से किया जा सकेगा। उक्त प्रणाली के लागू होने से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस की अवधारणा को मूर्त रूप मिलेगा।
======================
जिले के 16 गांवो में 18 जुलाई को राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का किया जावेगा समाधान
नीमच 16 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 18 जुलाई 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के 16 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाए जाएगें।
अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच ने बताया, कि गुरूवार 18 जुलाई को इस अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम भोलियावास व बघाना, नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम गिरदौडा, बिसलवास सोनगरा, व लसुडी तंवर, जीरन तहसील के गाँव हरवार व हरनावदा, जावद तहसील के ग्राम आटा, मोरवन मनासा तहसील के ग्राम कुण्डला, मालाहेडा एवं पिपलिया घोटा, सिंगोली तहसील के ग्राम कछाला,माहुपुरापुरन एवं राणावतखेडा, रामपुरा तहसील के गाँव भदाना में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँवों में शिविरों की सूचना ग्रामीणों और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
==========================
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के सभी पात्र आवासहीनों को भू-अधिकार पत्र प्रदान करें-श्री जैन
कलेक्टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-108 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच, 16 जुलाई 2024, मुख्यमंत्री आवासीय भू- अधिकार योजना के तहत पात्रता का परीक्षण कर सभी सभी पात्र आवासहीनों को आबादी क्षेत्र में भूमि स्वामी का भू-अधिकार पत्र प्रदान करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री जैन ने तहसीलदार नीमच को पिपलोन निवासी वेणीराम कुल्मी द्वारा गांव की आबादी में आवासीय पट्टा प्रदान करने सम्बंधी आवेदन पर कार्यवाही करते हुए दिये। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने भी आवेदकों की समस्याए सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जैन ने 108 आवेदकों की समस्याएं सुनकर, उनका निराकरण करने के निर्देश सम्बंधित जिला अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जैन ने ग्वालदेवीया निवासी गोपाल गुर्जर के आवेदन पर समग्र स्वच्छता अभियान के तहत पात्रता का परीक्षण कर, आवेदक को शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश जनपद सीईओं को दिए। कलेक्टर ने सीएमओं नीमच को सेवानिवृत सोनाबाई को नवम्बर 2023 से बकाया पेंशन का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए। ग्राम लसुडीयां आंत्री के मुकेश गुर्जर के आवेदन पर उसकी निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने वालों बोई फसल नष्ट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में बिसलवास खुर्द के बाबुलाल रामलाल को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं अभिभाषक की सुविधा उपलब्ध करने के निर्देश जिला विधिक सहायता अधिकारी को दिये। कलेक्टर श्री जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी नीमच को निर्देश दिए, कि शा.बा.उ.मा.वि.रतनगढ़ में अतिथि शिक्षक वर्ग-1 (रसायन) की भर्ती एवं पेनल की जांच करे, कि प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक की निम्नानुसार भर्ती की या नही ?
जनसुनवाई में नीमच की रामीबाई, चीताखेड़ा की नानीबाई, नीमच सीटी के विनोद चौधरी, घसुण्डी-बामनी के मांगीलाल, कुकडे़श्वर के गोपाल पिता हीरालाल, अखैपुर के रूपचंद, मनासा के हरिराम, घसुण्डी-बामनी के सोहनलाल, कनावटी के चम्पालाल, नीमच की सुनीता कुचबंदिया, नीमच के अशोक जौहरी, भरभडि़या के दशरथ, बिसलवास कला के कमलदास बैरागी, बावल के दिनेश रैगर, रामपुरा के विष्णु मीणा, रामपुरा के मदन मीणा, उगरान के जीवनदास, रामपुरा के मुकेश गौड़, जमुनिया रावजी की शोरमकुंवर, हिंगौरिया के नीलेश चौहान, धोकलखेड़ा के वजेराम कुमावत, रामपुरा की संतोषीबाई, सिंगोली की जमनीबाई, मनासा के गोपाल मीणा, धोकलखेड़ा के रामनिवास, मोड़ी के मोड़ीराम मेघवाल, रामपुरा के मांगीलाल चारण, रतनगढ़ के दिनेश खटीक, कनावटी के सुरेश धानुक, दौलतपुरा जाट के शांतिलाल प्रजापत, सिंगोली की सोना भील, नीमच की सीमा गर्ग, भगवानपुरा जावद के रामदेव ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर, समस्याएं सुनाई।
==================
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 22 जुलाई को 50 हजार से अधिक पौधे रौपे जाएगें-श्री जैन
पौधा रोपण की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें- श्री कलेक्टर
रोपित पौधो को अंकुर वायुदूत एप्प पर अपलोड अवश्य करवाये
कलेक्टर श्री जैन ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 16 जुलाई 2024, नीमच जिले में 22 जुलाई 2024 को सभी ग्राम पंचायतों में 200-200 पौधे रौपे जाएंगे। एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत सभी पंचायतों में 50 हजार से अधिक पौधे रौपे जाएंगे। रोपित पौधो को अंकुर वायुदूत एप्प पर अपलोड अवश्य करवाएं। सभी विभागों के जिला अधिकारी 22 जुलाई से पहले पौधा रोपण की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में एक पेड मॉ के नाम अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
हरित भादवामाता अभियान 19 को:- बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया, कि हरित भादवामाता अभियान के तहत जवासा से भादवामाता तक 19 जुलाई को 1200 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। भादवामाता संस्थान एवं जनपद पंचायत पौधारोपण की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर अवगत कराए। जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में 22 जुलाई को 50-50 पौधे लगाये जाएंगे। राशन दुकानों पर भी पौधारोपण किया जावेगा।
पंचायतों में अंकुर उपवन:- बैठक में बताया गया कि जिले की सभी 246 ग्राम पंचायतों में अंकुर उपवन विकसित करने की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। आगामी 22 जुलाई को ग्राम पंचायतों में अंकुर उपवन में 200-200 पौधे रौपे जाएंगे। अंकुर उपवन के लिए चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण के लिए गढ्ढों की खुदाई, वापर फेंसिंग एवं पौधो की व्यवस्था कर ली गई है।
सभी शालाओं में पौधा रोपण:- एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत जिले की सभी 310 शालाओं के परिसरों में 50-50 पौधे लगाए जावेंगे। सभी शालाओं में एक साथ 2 अगस्त को पौधा रोपण किया जावेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग किसानों को प्रेरित कर सभी किसानों से 10-10 पौधे अनिवार्य रूप से लगवाये। साथ ही सभी पटवारी भी अपने क्षेत्र में पचास-पचास किसानो को प्रेरित कर पौधा रोपण करवाये।
जिले में 20 सितम्बर को रक्तदान महाअभियान:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि आगामी 20 सितम्बर को जिले में रक्तदान महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान महाअभियान में पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदान दाताओं को प्रेरित कर रक्तदान के लिए उनकी सहमति ली जावेगी और 20 सितम्बर को उनसे रक्तदान करवाया जाएगा। कलेक्टर ने कालेजों के विद्यार्थियों और आईटीआई विद्यार्थियों को प्रथम बार रक्तदानदाता बनने के लिए प्रेरित कर, रक्तदान करवाने के निर्देश संबंधित प्राचार्यो को दिए है। सी.एम.हेल्पलाईन में सभी विभाग रैंक सुधारे:- बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होने नगर परिषद अठाना, मनासा, डीकेन, नयागांव, सिंगोली, रतनगढ व्दारा सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण कर अपनी रैंक में सुधार के लिए किए गऐ प्रयासों की सराहना की। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में न.प.जावद, रामपुरा, नीमच को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी विभागों को 50 दिवस से उपर की सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को प्राथमिकता से निराकरण करने और विभाग की रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा, कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत 70 से कम ना रहे।
========================
जावद आई.टी.आई.में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया–100 पौधे रौंपे
नीमच 16 जुलाई 2024, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावद में 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षणर्थियों ने स्किल कंपटीशन में भाग लेकर अपने-अपने व्यवसाय में निर्धारित प्रोजेक्ट बनाए। संस्था के प्रशिक्षण अधिकारियों, छात्रों एवं जावद नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संस्था परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें लगभग 100 पौधे लगाए गए। अतिथियों ने आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में भ्रमण कर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट, वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर ग्रुप डिस्कशन, वाल पेंटिंग, वेस्ट मटेरियल से बनाए गए विभिन्न प्रोजेक्ट में उच्च स्थान हासिल करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संस्था प्राचार्य श्री सुनील कुमार सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। संस्था प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
====================
कुएं में डूबने से बालक की मृत्यु पर परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 16 जुलाई 2024, अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री राजेश शाह व्दारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत पानी में डूबने से एक बालक की मृत्यु हो जाने पर मृतक सुनील के वारिस पिता पुरूषोत्तम बैरागी निवासी सरवानिया मसानी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। सरवानिया मसानी निवासी सुनील की 27 अप्रेल 2024 को कुए की मुंडेर पर से पैर फिसलने से कुएं में गिरने पर उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर आथिक सहायता का प्रकरण तैयार कर तहसीलदार जावद ने स्वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्तुत किया था।
================