मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 जुलाई 2024

===========

ग्राम साकरिया के विद्यालय परिसर में लगाये पौधे, पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ


मन्दसौर।  मंदसौर से दूरस्थ शिवना किनारे स्थित साकरिया ग्राम के शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक पौधा माँ के नाम अभियान अंतर्गत अमलतास, नीम, शीशम एवं अशोक के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर करजू के संकुल प्राचार्य श्री बी.एल पाटीदार एवं जिला संस्कृत प्रभारी  श्री दिनेश पालीवाल ने उपस्थित बच्चों एवं ग्राम वासियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई तथा ‘‘वृक्ष  लगाओ वृक्ष बचाओ और पानी बचाओ‘‘ के बारे मे जानकारी दी।
कार्यक्रम में श्री दिनेश पालीवाल ने अमलतास के पौधे लगाने पर अधिक जोर दिया। आपने बताया कि उन्होंने अपनी शाला  प्रा.वि मगरोला में 18 वर्ष पूर्व जो अमलतास के पौधे लगाए थे उनसे विगत 4 वर्षों में 13 हजार 500 रूपये  की अमलतास की फलियों को बेचकर विद्यालय में छात्रों के लिए शैक्षणिक सामग्री की व्यवस्था की है। जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
कार्यक्रम में शिक्षकगण  सर्व श्री माणक चौधरी, भंवरलाल सेन, आर.एन. धनगर, नानालाल  राठौड़, मांगीलाल निनामा  एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।

==========

मंदिर परिसर में कोई वाहन खड़ा ना हो, निर्धारित पार्किंग पर वाहन लगाए : कलेक्टर

पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 16 जुलाई 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति की बैठक पशुपतिनाथ सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर परिसर में कोई भी वाहन खड़ा न किया जाए, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखे। वाहन निश्चित पार्किंग पर ही खड़े हो इस बात को सुनिश्चित करें। पीडब्ल्यूडी विभाग मंदिर परिसर में बहुत अच्छे से बेरीगेटिंग करें। श्रावण माह के दौरान पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य का काम अंदर से बंद रखें एवं बाहर कार्य लगातार चलने दे। पशुपतिनाथ लोक निर्माण एजेंसी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य करें। दर्शन करने आने वाले भक्त जनों को किसी प्रकार की चोट न लगे। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। नगर पालिका श्रावण माह के दौरान अधिक से अधिक संख्या में चलित शौचालय लगाए। होमगार्ड विभाग नदी के आसपास गोताखोरों को पर्याप्त मात्रा में तैनात करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक टीम लगाए तथा 24 घंटे एंबुलेंस वहां रहे। मंदिर साफ सफाई व्यवस्था बेहतर हो इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। साफ-सफाई के दौरान काम नहीं करने वाले कर्मचारियों को हटाने की कार्यवाही करें। कर्मचारियों के कार्य को देखकर उन्हें दैनिक वेतन प्रदान करें। बैठक के पश्चात पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य, मंदिर परिसर एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर जो दुकान लगी हैं उनके बाहर जो सामग्री है उनको दुकानों के अंदर रखवाएं । निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य डिजाइन अनुसार करें एवं कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ करें । कार्य में लापरवाही ना करें । दीवारों पर जो डिजाइन के पत्थर लगाने है वह पत्थर उच्च गुणवत्ता के हो इस बात का विशेष ध्यान रखें । बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।      

===========

160 दिन से पीआईसी व 167 दिनों से परिषद की बैठक आहूत नहीं होने से विकास कार्य हुए लंबित

पीआईसी और परिषद की बैठक जल्द बुलाए नपा – पार्षद बंसल

मंदसौर। नगर पालिका परिषद मंदसौर की 160 दिन से पीआईसी और 167 दिनों से नगर पालिका परिषद की बैठक आहूत नहीं होने से शहर के अनेक विकास कार्य स्वीकृति के अभाव में लंबित प्रकरण के कारण नामांकन एवं अनेक मुद्दे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं।
ये आरोप पार्षद व समाजसेवी सुनील बंसल ने एक प्रेस वक्तव्य में लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नपा परिषद संदेह के घेरे में है। मंदसौर परिषद की मीटिंग 7 मार्च को हुई एवं पीआईसी की मीटिंग 28 फरवरी 2024 को हुई। इतने लंबे अंतराल के बाद दोनों मीटिंग नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह के द्वारा नहीं बुलाया जाना चुनी हुई परिषद का अपमान है।
परिषद की मीटिंग को आहूत करने के लिए नगर पालिका सीएमओ का दायित्व है कि वह नगरपालिका अध्यक्ष के माध्यम से परिषद का एजेंडा समय पर निकाले ।
श्री बंसल ने कहा कि हमने देखा है कि पिछली परिषदों में महीने में दो मीटिंग होती थी परंतु वर्तमान में जब से सीएमओ सुधीरकुमार सिह  यहां पर है सौ-डेढ़ सौ दिन पहले कोई भी मीटिंग उनके द्वारा आहूत नहीं की गई है ना ही कमेटी   की मीटिंग भी 6 महीने तक आहुत की है उससे मंदसौर शहर के अनेक विकास का अवरूद्ध हो रहा है वहीं कार्य छोटे-छोटे कामों के लिए पार्षद व जनता नगर पालिका के चक्कर लगाते है एवं जिससे भारतीय जनता पार्टी की चुनी परिषद की छवि को धूमिल हो रही है। सीएमओ के कारण जिस प्रकार का खेल रचा रहा हैं उससे भ्रष्टाचार की बू आती है।
पार्षद सुनील बंसल ने राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर, सांसद सुधीर  गुप्ता एवं विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्षा रमादेवी गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया व जिला कलेकटर को पत्र लिखकर मांग की है कि शीघ्र परिषद एवं पीआईसी की मीटिंग बुलाई जाए एवं जो विभिन्न कमेटी है उनकी मीटिंग भी बुलाकर जितने भी प्रकार है पेंडिंग  प्रकरण है उन सभी का निराकरण किया जाए। तथा समय-समय पर समय सीमा में मीटिंग आहुत करे  एवं  इस प्रकार का एक रोस्टर बनाकर निर्देशित किया जाए ताकि नगर पालिका की छवि साफ सुथरी जनता के बीच दिखे एवं शहर के विकास के कामों में गति आ सके। शहर के अनेक बहुत छोटे बडे के विकास के मुददे जो पेंडिंग है वह इस परिषद में और पीआईसी में जोड़े जाएं। वार्ड के विभिन्न बगीचों में बच्चों के खेलकूद के साधन, दशपुर कुंज में मिनी ट्रेन का प्रस्ताव मंदसौर शहर में पार्किंग के लिए व्यवस्था एवं नगर की नगर पालिका की जो संपत्ति है उनकी छतो की नीलामी, पं. गजा महाराज कांप्लेक्स का पुनर्निर्माण आदि ऐसे अनेक प्रकरण है जो शहर के सौंदर्यीकरण में सहायक होंगे एवं जो पुरानी बस्तियां हैं उनमें 10 लाख के जनरल के काम की झौनल स्वीकृति परिषद से ली जाए ताकि कामों को गति मिले। पार्षद सुनील बंसल ने मांग की है की शीघ्रता से अध्यक्ष महोदय परिषद तथा पीआईसी की मीटिंग के लिए सीएमओ को आदेशित करें
एवं नगर पालिका एक्ट का पालन कराएं।

=========

एसडीएम स्तर की जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को तुरंत ऑनलाइन दर्ज करें :  कलेक्टर

सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ एवं सीईओ ने ऑनलाइन वीसी से जुड़कर लोगों की समस्याओं को सुना

मंदसौर 16 जुलाई 24/ कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि एसडीएम स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में जितने भी आवेदन आते हैं, उनका उसी दिन ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करें।  जिससे आवेदनों की निगरानी की जा सके। अब तक जितने भी आवेदन आए हैं उनको तुरंत ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करें तथा सभी एसडीएम शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जनसुनवाई के जितने भी आवेदन लंबित है। उनका एक सप्ताह के अंतर्गत समाधान करें। आगामी जनसुनवाई तक एक भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए। सभी एसडीएम ये देखे की तहसीलदार स्तर पर आने वाले आवेदन की जांच करें तथा देखें की आवेदनों का निराकरण किया गया है या नहीं। सभी सीएमओ एवं सीईओ एसडीएम कार्यालय या तहसील कार्यालय जहा पर जनसुनवाई होती है वहा बैठे तथा वहीं से आम जनों की समस्याओं का समाधान करें। आज जनसुनवाई में कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।            

===========

स्‍वच्‍छता अभियान के अंतर्गत शिवना नदी के घाट पर साफ सफाई की गई 

मंदसौर 16 जुलाई 24/ स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पशुपतिनाथ मंदिर स्थित शिवना नदी के घाट के ऊपर नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं एनसीसी कैडेट के छात्रों द्वारा साफ-सफाई की गई। नपा अध्‍यक्ष श्रीमती गुर्जर द्वारा एनसीसी कैडेट के छात्रों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई गई एवं एक पौधा मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान स्‍वच्‍छता अधिकारी श्री हेमंत शर्मा एवं स्‍वच्‍छता प्रभारी स्‍टाफ उपस्थित था ।         

================

विशेष भर्ती अभियान के तहत 31 जुलाई तक करें आवेदन 

मंदसौर 16 जुलाई 24/ संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि कार्यालय में पशुपालन स्‍थापना अंतर्गत नि:शक्‍तजनों के आरक्षित पदों को वॉक-इन-इन्‍टरव्‍यु के माध्‍यम से पुर्ति की जाना है। जिसके कार्यालय में 31 जुलाई 2024 तक कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी स्‍टेशन रोड़ मंदसौर में कार्यालय समय में उपस्थित होकर या रजिस्‍टर्ड डाक द्वारा आवदेन प्रस्‍तुत कर सकते है। आवेदक 2 अगस्‍त 2024 को प्रात: 11 बजे कार्यालय में शैक्षणिक योग्‍यता, जाति प्रमाण पत्र, नि:शक्‍तता का प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ वॉक-इन-इन्‍टरव्‍यु के लिये उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये पशुपालन एवं डेयरी विभाग में सम्‍पर्क कर सकते है। 

==============

जिले में अब तक 162.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 16 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 162.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 9.6 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 4.8 मि.मी. सुवासरा में 42.1 मि.मी., गरोठ में 5.0 मि.मी., भानपुरा में 24.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 2.0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 19.6 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 4.0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 4.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। 

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 76.0 मि.मी., सीतामऊ में 114.2 मि.मी. सुवासरा में 207.4 मि.मी., गरोठ में 199.9 मि.मी., भानपुरा में 192.0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 62.0 मि.मी., धुधंड़का में 116.0 मि.मी., शामगढ़ में 275.6 मि.मी., संजीत में 185.0 मि.मी., कयामपुर में 162.5 मि.मी. एवं भावगढ़ में 198.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1293.82 फीट है।

================

भगवान बिरसा मुण्‍डा स्‍वरोजगार एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना अंतर्गत करें आवेदन

मंदसौर 16 जुलाई 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन आदिम जाति कल्‍याण विभाग के तत्‍वाधान में जिले के आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों 

भगवान बिरसा मुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 तक हो, आवेदक म.प्र. का मुल निवासी हो, जाति प्रमाण- पत्र, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड, गरीबी रेखा खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र एवं कक्षा 8वीं उर्त्‍तीण हो । योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर (रूम नं 312) में सम्‍पर्क कर सकते है।

====================

ग्रामोद्योग को रोजगारोन्मुखी शिक्षा से जोड़ने के विशेष प्रयास जारी

प्रदेश में 17 हजार 597 हाथकरघों पर हो रहा साड़ियों व अन्य वस्त्रों का उत्पादन
गत वर्ष 33,480 बुनकरों को मिला रोजगार, इस वर्ष 40 हजार से अधिक को रोजगार देने का लक्ष्य

मंदसौर 16 जुलाई 24/ प्रदेश में हाथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में रोजगार के नये अवसरों के सृजन के लिये नवाचार किये जा रहे हैं। ग्राम उत्थान एवं स्व-रोजगार सृजन के लिये ग्रामीण उद्योगों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया है। राज्य सरकार परम्परागत ग्रामोद्योगों के संरक्षण, कल्याण एवं समग्र विकास के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में कुटीर एवं ग्रामोद्योगों के विकास के लिए हाथकरघा एवं हस्तशिल्प संचालनालय द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। बुनकरों एवं शिल्पियों को प्राचीन उत्कृष्ट बुनाई एवं शिल्पकला की सुप्रसिद्ध परम्परा को समृद्ध बनाने, हाथकरघा बुनकरों एवं शिल्पियों को सतत् रोजगार उपलब्ध कराने तथा नये जरूरतमन्दों को हाथकरघा/हस्तशिल्प उद्योग से जोडने सहित सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिये हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। 

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की आधुनिक परिवेश की बदली हुई मागों के अनुरूप हाथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र के उत्पादों की गुणवत्ता व पारम्परिक उत्पादों की किस्मों में सुधार लाने की दिशा में काम हो रहा है। कुटीर एवं ग्रामोद्योग उत्पादों को देशी-विदेशी बाजारों में प्रतिस्पर्धा योग्य बनाने के लिए उन्नत प्रशिक्षण, तकनीकी उन्न्यन, उत्पाद विकास हेतु प्रदेश के बुनकरों एवं शिल्पियों को समुचित सहायता दी जा रही है। हाथकरघा व हस्तशिल्प उत्पादों के विपणन के लिए जिला/प्रदेश के महानगरों एवं प्रदेश के बाहर के महानगरों में मेला/प्रदर्शनी/एक्सपो के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ मार्केट लिंकेज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश में वर्तमान में 17 हजार 597 करघों पर सुविख्यात हाथकरघा वस्त्र जैसे चन्देरी एवं महेश्वरी-साडियां, ड्रेस मटेरियल, होम फर्निशिंग, बेडशीट एवं शासकीय विभागों में प्राय: उपयोग में आने वाले वस्त्रों का वृहद स्तर पर उत्पादन किया जा रहा है। इन हाथकरघों के जरिये गत वित्तीय वर्ष में लगभग 33 हजार 480 बुनकरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।

हाथकरघा एवं हस्तशिल्प सेक्टर के लिए एकीकृत क्लस्टर विकास कार्यकम

हाथकरघा एवं हस्तशिल्प सेक्टर के लिये एकीकृत क्लस्टर विकास कार्यक्रम में परम्परागत रूप से कार्यरत बुनकरों एवं शिल्पियों को उनकी आय एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए देशी-विदेशी बाजारों की मांग के अनुरूप उत्पाद बनाने के लिये समुन्नत तकनीक का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में एकीकृत क्लस्टर विकास कार्यक्रम के लिये एक करोड़ 17 लाख रूपये आवंटित किये गये हैं। राज्य के प्रमुख क्लस्टरों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ उत्पाद विकास, उन्नत किस्मों/डिजाइन्स के विकास के लिए प्रशिक्षण वर्कशॉप एवं सेमिनार भी आयोजित किये जाएंगे।

कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

कुटीर एवं ग्रामोद्योगों के जरिये स्व-रोजगार/ रोजगार के नये अवसरों के सृजन के लिए हितग्राहियों को विभिन्न ट्रेडस् में कौशल विकास प्रशिक्षण सहित उन्नत उपकरण भी दिये जाते हैं। विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 750 के सालाना लक्ष्य के विरुद्ध 262 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण एवं 311 हितग्राहियों को करघा एवं उन्नत उपकरण दिये गये। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस कार्यक्रम के लिये एक करोड़ 80 लाख रूपये बजट आरक्षित किया गया है। इस वर्ष लगभग 922 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण एवं उन्न्त उपकरण दिये जाएंगे।              

कौशल एवं तकनीकी विकास प्रशिक्षण एवं विपणन कार्यक्रम

विभाग द्वारा हाथकरघा एव हस्तशिल्प क्षेत्र के लिये कौशल, तकनीकी विकास एवं प्रशिक्षण कार्यकम तथा हस्तशिल्प क्षेत्र के लिये विपणन सहायता योजना संचालित की जा रही है। इन योजनाओं में वित्त वर्ष 2024-25 में क्रमशः एक करोड 80 लाख रूपये एवं 50 लाख रूपये बजट दिया गया है। इससे हाथकरघा बुनकरों एवं हस्तशिल्पयों के लिऐ कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, उन्नत करघे व उपकरण प्रदाय के अलावा उत्पाद की मार्केटिंग के लिये प्रदर्शनी का आयोजन तथा प्रदर्शनियों व एक्सपो में भागीदारी के लिये वित्त सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। इस कार्यक्रम से प्रदेश के बुनकरों एव शिल्पियों का आर्थिक व सामाजिक उत्थान संभव होगा। हाथकरघा घटक के तहत बुनियादी/कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में गत वित्त वर्ष 2023-24 में 573 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष के अंत तक इस कार्यक्रम से 1056 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसी तरह हाथकरघा से रोजगार सृजन कार्यक्रम में गत वित्त वर्ष 2023-24 में 33 हजार 480 बुनकरों व कारीगरो को रोजगार दिया गया। विभाग द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक 40 हजार से अधिक बुनकरों व कारीगरों को सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर तेजी से काम किया जा रहा है।

==========

मलेरिया प्रभावित क्षेत्र में होगा होम्योपैथिक मेडिसिन का वितरण
पानपुर में कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग

मन्दसौर। शासन के आदेश अनुसार जिला आयुष अधिकारी मंदसौर डॉ. कमलेश धनोतिया  द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मलेरिया प्रभावित क्षेत्र में होम्योपैथिक मेडिसिन मलेरिया ओएफएफ 200 वितरित किया जाना है। यह कार्यक्रम दो चरणों में संपादित होगा प्रथम चरण दिनांक 18 जुलाई, 25 जुलाई एवं 1 अगस्त को संपादित होना है। इस हेतु सभी नोडल अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी। इसी तारतम्य में मंगलवार को ग्राम पानपुर में डॉ. नेहा मेहरा सहायक नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई।

=========

नागर ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान हाटकेश्वर का पाटोत्सव पर्व मनाया

मन्दसौर। मंदसौर के महावीर कॉलोनी में स्थित श्री हाटकेश्वर मंदिर पर नागर ब्राह्मण समाज के सदस्यों द्वारा सपरिवार एकत्रित होकर पूरे विधि विधान से भगवान हाटेकश्वर एवं शिव परिवार के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पाटोत्सव पर्व भड़लीया नवमी पर मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान का शाम 5 बजे से अभिषेक आचार्य प्रकाश नागर द्वारा सम्पन्न करवाया गया। इसके लाभार्थी प्रभाशंकर मेहता, श्रीमती मधु मेहता, श्री दिनेश, श्रीमती अनिता नागर बने। अभिषेक के बाद मूर्तियों का पुष्पों से भव्य एवं नवीन वस्त्रों को धारण करवाये जाकर महाआरती की जाकर प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर नागर समाज के डॉ. राजेन्द्र नागर, गोविन्द नागर, हरिश दवे, बालकृष्ण दवे, मोहन नागर, पं. मुकेश नागर, सतीश नागर, पुलकीत नागर, ओमप्रकाश नागर, तनय नागर, अभिषेक नागर, राहुल नागर, यश दवे, कार्तिक नागर, श्रीमती कलावती नागर, श्रीमती अर्चना दवे, श्रीमती भगवती नागर, श्रीमती रेखा नागर, श्रीमती खुश्बू नागर, श्रीमती निर्मला नागर, श्रीमती प्रतिभा नागर, श्रीमती कविता नागर, श्रीमती जया नागर, श्रीमती अनिता नागर, मधू नागर, मिताली मेहता एवं कई हाटकेश्वर भक्त सपरिवार सम्मिलित हुए।
सचिव सतीश नागर द्वारा आगामी श्रावण माह में सभी सामाजिक बंधुओं से प्रतिदिन दर्शन करने, प्रतिदिन अभिषेक करने, चतुर्थ सोमवार दिनांक 12 अगस्त 2024 को अभिषेक में भाग लेने, समाज की सदस्यता राशि जमा करने, प्रतिभा सम्मान समारोह के लिये बोर्ड परीक्षा, उच्च शिक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों की अंकसूची भेजने का आग्रह इनके परिवारों से करते हुए इसके लिये महिला शाखा एवं युवा शाखा के पदाधिकारियों से विशेष प्रयास करने का आग्रह किया गया। उक्त जानकारी समाज के सचिव सतीश नागर द्वारा दी गई।
=========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}