विकासमंदसौर जिलासीतामऊ

ग्राम पंचायत ढिकनिया को मिली गौशाला के रूप मे सौगात

 

“”””””””””””‘””””””””””””””””””””””””””””””

ढिकनिया:- कहते है कि जन्म देने वाली माँ के बाद दूसरा नंबर यदि किसी का आता है तो वह है गौ माता। वर्तमान मे इधर-उधर भटकती गौ माता को यदि आशियाना मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाए। और यही उपलब्धि आज ग्राम पंचायत ढिकनिया के सरपंच श्री रघुराज सिंह परिहार लोगनी “बापू” के कार्यकाल मे मिली है।

ग्राम पंचायत ढिकनिया मे मनरेगा योजना के अन्तर्गत क्षैत्रिय विधायक श्री हरदीप सिंह जी डंग, जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया श्रीमती दुर्गा डाॅ विजय जी पाटीदार एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि तुफान जी वर्मा के मुख्य आतिथ्य मे नव निर्मित “राधाकृष्ण” गौशाला का शुभारंभ फीता काटकर व गौमाता का पूजन अर्चनकर गौ माताओ को प्रवेश करवाकर किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश शासन की पर्यावरण को बढ़ावा देने वाली महती योजना “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत पधारे हुए अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इसके पश्चात सहभोज का आयोजन सम्पन्न हुआ।*

ग्राम पंचायत ढिकनिया एवं क्षैत्र वासियों ने फसलो को नुक्सान से बचाने एवं भटकती गौ माता को एक स्थाई आवास प्रदान करने के इस पुनित कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए म.प्र.शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

राधाकृष्णा गौशाला लोगनी शुभारंभ मे मुख्य अतिथियों के साथ विधायक प्रतिनिधि श्री दिलीप सिंह लोगनी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह परिहार, ग्राम पंचायत सचिव श्री नारायण  चौहान, रोजगार सहायक श्री पप्पू पाटीदार, ग्राम पंचायत ढिकनिया के समस्त पंच,वरिष्ठजन एवं गणमान्य नागरिको की उपस्थिति मे आयोजन संपन्न हुआ। पधारे हुए अतिथियों का आभार ग्राम पंचायत सरपंच श्री रघुराज सिंह लोगनी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}