Uncategorizedमंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 जुलाई 2024

============

भगवान ने श्री पशुपतिनाथ के रूप में अवतरित होकर मंदसौर को तीर्थ नगरी के रूप में प्रतिष्ठित किया
श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में शिवमहापुराण कथा से शुभारंभ हुआ गुरू पूर्णिमा महोत्सव

मन्दसौर। श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में गुरू पूर्णिमा कथा से हुआ श्रीपुराण का वाचन आश्रम के युुवाचार्य व्यासपीठ विराजित स्वामी श्री मणी महेश चैतन्य जी महाराज के मुखारविन्द से हो रहा है।
प्रारंभ में आश्रम स्थित संतों के समाधि मंदिरों में विराजित श्री विग्रह का पूजन अर्चन हुआ। पूजा विधि आचार्य पंडित विष्णुलाल व्यास धारियाखेड़ी ने सम्पन्न करवाई। पौथी पूजन आरती मुख्य यजमान ओमप्रकाश पारिख भीलवाड़ा, लोकन्यास अध्यक्ष प्रहलाद काबरा, कोषाध्यक्ष महेश गर्ग, वरिष्ठ ट्रस्टी भेरूलाल कुमावत भालोट, रामचन्द्र कुमावत कुलथाना, प्रद्युम्न शर्मा, बंशीलाल टांक आदि द्वारा किया गया।
तथा शुभारंभ में स्वामी महेश चैतन्यजी महाराज भगवान पशुपतिनाथ के अष्टमुखी स्वरूपों का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ ने पशुपतिनाथ के रूप में अवतरित होकर मंदसौर को एक महान तीर्थ नगरी के रूप मेें प्रतिष्ठित कर दिया है। आपने भगवान भोलेनाथ की महिमा बताते हुए कहा कि जो भगवान शिवजी पर बिलपत्र आदि से पूजा नहीं कर सकते परन्तु यदि तीन बार पूर्ण श्रद्धा विश्वास भक्ति के साथ महादेव-महादेव-महादेव इस प्रकार नाम उच्चारण कर लेता है उस पर भगवान भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न हो जाते है।
कथा का समय प्रतिदिन कथा का समय प्रतिदिन दिन को 12 से 4 बजे तक का है कथा का समापन 20 जुलाई को होगा व 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जावेगा।

===========

गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर बुगलिया में श्रीमद् भागवत कथा पं.  श्री मुकेश शर्मा नारायण जी के मुखारविंद से

मंदसौर भगवान श्री बालाजी महाराज की असीम कृपा से ग्राम बुगलिया मंदसौर के समस्त ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों के द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर 15 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रह है श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 15 जुलाई 2024 को भव्य पोथी एवं कलश यात्रा के साथ होगा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक। श्रीमद् भागवत कथा का सात दिवसीय अमृतमय वाचन श्री हनुमंत भागवत कर्मकांड परिषद के संस्थापक श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ उज्जैन के राष्ट्रीय संरक्षक भागवत आचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री मुकेश शर्मा नारायण जी मंदसौर वाले के मुखारविंद से होगा
21 जुलाई 2024 रविवार को गुरु पूर्णिमा पर भव्य गुरु पूजन दोपहर 3:00 बजे से श्रीमद्भागवत कथा मांगलिक भवन ग्राम बुगालिया तहसील मंदसौर ज़िला मंदसौर में होगी आयोजन समिति के  सदस्यों के द्वारा भक्तगणों से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की गई है

============

जन्‍म-मृत्‍यु पंजीयन Revamped पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण 22 से 24 जुलाई तक

मंदसौर 15 जुलाई 24/ श्री कुमार सत्‍यम मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिलां पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में जन्‍म-मृत्‍यु आनलाईन पंजीयन के कार्य को सरलता एवं सुगमता से करने हेतु Revamped पोर्टल प्रारंभ किया गया है। जिसका जनपद स्‍तर पर प्रशिक्षण 22 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक प्रदाय किया जाएगा। जनपद पंचायत मंदसौर का प्रशिक्षण 22 जुलाई को प्रात: 10 बजे, जनपद पंचायत मल्‍हारगढ़ का प्रशिक्षण 22 जुलाई को 2.30 बजे, जनपद पंचायत सीतामऊ का प्रशिक्षण 24 जुलाई को प्रात: 11.30 बजे कुशाभऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में, जनपद पंचायत गरोठ का प्रशिक्षण 23 जुलाई को प्रात: 10 बजे जनपद पंचायत सभागृह गरोठ एवं जनपद पंचायत भानपुरा का प्रशिक्षण 23 जुलाई को 2.30 बजे जनपद पंचायत सभागृह भानपुरा में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में जनपद स्‍तर के उप रजिस्‍ट्रार जन्‍म-मृत्‍यु (सचिव ग्राम पंचायत समस्‍त) को उक्‍त दिनांक एवं स्‍थान पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें कम्‍प्‍युटर पर कार्य करने हेतु रोजगार सहायक को भी प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।

===============

विशेष भर्ती अभियान के तहत 31 जुलाई तक करें आवेदन

मंदसौर 15 जुलाई 24/ संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि कार्यालय में पशुपालन स्‍थापना अंतर्गत नि:शक्‍तजनों के आरक्षित पदों को वॉक-इन-इन्‍टरव्‍यु के माध्‍यम से पुर्ति की जाना है। जिसके कार्यालय में 31 जुलाई 2024 तक कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी स्‍टेशन रोड़ मंदसौर में कार्यालय समय में उपस्थित होकर या रजिस्‍टर्ड डाक द्वारा आवदेन प्रस्‍तुत कर सकते है। आवेदक 2 जुलाई को प्रात: 11 बजे कार्यालय में शैक्षणिक योग्‍यता, जाति प्रमाण पत्र, नि:शक्‍तता का प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ वॉक-इन-इन्‍टरव्‍यु के लिये उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये पशुपालन एवं डेयरी विभाग में सम्‍पर्क कर सकते है।

============

जिले में अब तक 152.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 15 जुलाई 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 152.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 5.6 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 1.0 मि.मी., सीतामऊ में 6.4 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 25.2 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 14.0 मि.मी., धुधंड़का में 10.0 मि.मी., शामगढ़ में 4.6 मि.मी., संजीत में 1.0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 76.0 मि.मी., सीतामऊ में 109.4 मि.मी. सुवासरा में 165.3 मि.मी., गरोठ में 194.9 मि.मी., भानपुरा में 167.4 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 60.0 मि.मी., धुधंड़का में 116.0 मि.मी., शामगढ़ में 256.0 मि.मी., संजीत में 185.0 मि.मी., कयामपुर में 158.5 मि.मी. एवं भावगढ़ में 194.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1293.82 फीट है।

=======================

भूमि आवंटित करने में आपत्ति 19 जुलाई तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 15 जुलाई 24/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद पिपलियामंडी के द्वारा ग्राम खोखरा तहसील मल्‍हारगढ़ के सर्वे क्रं. 409/2 रकबा 5.00 हे. मे से रकबा 2.60 हे. भूमि ग्राम खोखरा में खेल स्‍टेडियम निर्माण के लिये भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्‍तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत पेशी दिनांक 19 जुलाई 2024 तक स्‍वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्‍यम से प्रस्‍तुत कर सकता है।

=============

मलेरिया प्रतिरोधात्‍मक होम्‍योपैथिक औषधी वितरण आज से

मंदसौर 15 जुलाई 24/ आयुक्‍त संचालनालय आयुष भोपाल के निर्देशन में जिला आयुष अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में मलेरिया रोग की रोकधाम के लिये मलेरिया प्रतिरोधात्‍मक होम्‍योपैथिक औषधियॉ मलेरिया ऑफ-200 का वितरण किया जाना है। जिसके लिये प्रथम चरण 16 जुलाई से 23 जुलाई एवं 30 जुलाई को, द्वितीय चरण 13 अगस्‍त से 20 अगस्‍त एवं 27 अगस्‍त 2024 को रोग प्रभावित क्षैत्रों में प्रत्‍येक परिवार के प्रति सदस्‍य को होम्‍योपैथी रोग प्रतिरोधक औषधि मलेरिया ऑफ-200 की एक-एक खुराक खिलाई जाएगी। जिसके लिये डॉ. लोकेश बिर्ले होम्‍योपैथी चिकित्‍सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।

=======

मूक पशुओं की सेवा करना हमारा प्रमुख धर्म- चित्रा मंडलोई
लायंस क्लब डायनेमिक ने गौवंश को हरे चारे का आहार कराया

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा गो सेवा प्रकल्प के तहत श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में आश्रय  प्राप्त गौवंश को हरे चारे का आहार कराकर सबके सुख समृद्धि की कामना की।
क्लब अध्यक्ष चित्रा मंडलोई ने कहा कि मूक पशुओं की सेवा करना हमारा प्रमुख धर्म होना चाहिए, गोवंश में देवताओं का वास माना जाता है। गौशाला में गोवंश को आहार कराकर गौ सेवा के प्रकल्प पूरा किया गया।
इस अवसर पर संस्था कोषाध्यक्ष प्रीती रत्नावत, उपाध्यक्ष उषा चौधरी, रीमा सैनी, मनीषा मंडवारिया, रीता पारिख, हेमा लोढ़ा, नीता सोलंकी, चंद्रकांता पोराणिक, नीलम जैसवानी आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मनीषा सोनी ने माना।
=============

साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञाश्रीजी म.सा. का चातुर्मास हेतु हुआ भव्य मंगल प्रवेश, रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ द्वारा निकाला गया भव्य चल समारोह

मन्दसौर। साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञाश्रीजी म.सा. का चातुर्मास चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में होने जा रहा है। प.पू. आचार्य श्री नरेशदेवसागरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती गुरूवर्या श्री मनोहर प्रवीण इन्दूश्रीजी म.सा. की शिष्या साध्वी श्री हेमन्द्रश्रीजी म.सा. एवं साख्यी श्री चारूदर्शाश्रीजी म.सा. के पावन सानिध्य में कल सोमवार को साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञाश्रीजी म.सा. साध्वी श्री उर्विता श्रीजी म.सा. साध्वी श्री रूविता श्रीजी म.सा. ने चातुर्मास हेतु चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में शुभ मुर्हुत में मंगल प्रवेश किया। मंगल प्रवेश के पूर्व साध्वीगणों के पावन सानिध्य में श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। श्री श्रेयांशनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर नई आबादी के समीप स्थित श्री चौरड़ियाजी के हाल से यह चल समारोह प्रारंभ हुआ। उसके बाद यह चल समारोह सहकारी बाजार रोड़, चौधरी कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, आदिनाथ विहार होते हुए रूपचांद आराधना भवन पहुंचा। मार्ग में कई जैन परिवारों ने साध्वीजी के मंदसौर नगर आगमन पर गहुली कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बैण्डबाजों के साथ निकले इस चल समारोह में श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ से जुड़े परिवारों के साथ ही मंदसौर के विभिन्न जैन श्रीसंघों के पदाधिकारीगण व नगर के गणमान्य नागरिकगण भी शामिल हुए। महिलाओं ने इस मौके पर सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में सहभागिता की। भगवान महावीर के जयकारों के साथ साध्वीजी ने चातुर्मास हेतु रूपचांद आराधना भवन में प्रवेश किया। इसके बाद यहां विशाल धर्मसभा का भी आयोजन हुआ।
साध्वी श्री हेमन्द्रश्रीजी म.सा. ने धर्मसभा में कहा कि चातुर्मास का समय धर्म आराधना, तप तपस्या का समय है। हम इस समय का उपयोग अपने पूण्यकर्म का बेलेंस बढ़ाने में करे जो चार माह का समय मिला है उसमें तप तपस्या करेंगे तो हमारा जीवन सद्मार्ग कीओर प्रवृत्त होगा।
साध्वी श्री विशुद्धप्रज्ञाश्रीजी म.सा. ने कहा कि रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ से जुड़े पदाधिकारीगणधर्म के कार्यों में अग्रणी रहे है। इस वर्ष चातुर्मास में भी हमें अग्रणी रहकर धर्म में पुन: अग्रणी रहना है। धर्मसभा का संचालन प्रमोद जैन ने किया। स्वागत उद्बोधन श्रीसंघ अध्यक्ष श्री दिलीप डांगी के द्वारा किया गया।
ये धर्मालुजन हुए शामिल- मंगल प्रवेश के उपलक्ष्य में  निकले चल समारोह व धर्मसभा में श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज जैन, जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष प्रेमेन्द्र चौरड़िया, पूर्व अध्यक्ष कमल कोठारी, विरेन्द्र भण्डारी, श्रीसंघ के प्रमुख ट्रस्टीगण प्रमोद जैन, रिखब बिल्लोरिया, योगगुरू सुरेन्द्र ज्ेन, समाजसेवी मुकेख खमेसरा, रितेश भगत, जवाहरलाल जैन, पारसमल सालेचा, शरद सालेचा, दीपक नपावलिया, सिद्धार्थ बिलोरिया, कपिल यति, शुभम कटारिया, संदीप धारीवाल, अनिल डांगी, निलेष सालेचा, मनीष कोठारी भी उपस्थित थे।
नवकारसी का भी हुआ आयोजन- चल समारोह के पूर्व लक्ष्मीलालजी धींग,कैलाश संघवी (जैन नमकीन) परिवार की ओर से पधारे सभी श्रावक श्राविकाओं हेतु नवकारसी का आयोजन भी किया गया।
=========
साध्वी श्री रमणीक कुंवरजी म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मास हेतु हुआ मंगल प्रवेश, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा निकाला गया चल समारोह
मन्दसौर। प.पू. श्री सौभाग्यमलजी म.सा., प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा. , साध्वी श्री केसरकुंवरजी म.सा. की शिष्या साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मास हेतु कल मंगल प्रवेश हुआ। नईआबादी स्थित श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन (शास्त्री कॉलोनी) में साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. व उनके साथ साध्वी श्री लाभोदयालजी म.सा. साध्वी श्री जिज्ञासाजी म.सा., साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. का भी चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश हुआ। साध्वीगणों के मंगल प्रवेश पर स्थानकवासी जैन समाज की परम्परानुसार सादगीपूर्ण रूप से चल समारोह भी निकाला गया। श्री गोपालकृष्ण गौशाला (बस स्टेण्ड के पास) से प्रारंभ होकर यह चल समारोह गांधी चौराहा, हास्पिटल रोड़, बीपीएल चौराहा (जैन दिवाकर गेट), अफीम गोदाम रोड़ होते हुए जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी पहुंचा। श्री भगवान महावीर व श्री दिवाकर चौथमलजी म.सा. के जयकारे लगाये हुए बड़ी संख्या में स्थानकवासी जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं ने इस चल समारेाह में सहभागिता की। शास्त्री  कॉलोनी जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन पहुंचकर यह चल समारोह विशाल धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। इस धर्मसभा में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी के साथ ही जनकूपुरा, खानपुरा व शहर श्रीसंघ के धर्मालुजन एवं साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के श्रावक श्राविकाओं ने भी सहभागिता की।
साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. (रंजन) ने कहा कि हमें अपनी आत्मा को दुर्गति में जाने से रोकना है तो प्रभु महावीर के बताये सत्य, अहिंसा के मार्ग को अपनाना ही पड़ेगा। सत्य, अहिंसा, संयम, दया, करूणा ऐसे गुण है जिन्हें अपने जीवन में अपनाकर हम जीवन में शाश्वत सुख पा सकते है। धन से धर्म श्रेष्ठ है धर्म ही हमें आत्मसुख दे सकता है। यह में समझना पड़ेगा। देव गुरू धर्म से जुड़कर हम स्वयं का कल्याण कर सकते है। तथा दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित कर सकते है।
धर्मसभा में अशोक मारू खानपुरा, विजय खटोड़, अनिल डुंगरवाल, पवन पोरवाल ने भी अपने विचार रखे। संचालन अशोक झेलावत ने किया। धर्मसभा में स्वागत उद्बोधन श्रीसंघ अध्यक्ष श्री अशोक उकावत ने दिया तथा आभार महामंत्री श्री मनोहर नाहटा ने माना।
इन्होनंे की सहभागिता- श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मंदसौर के तत्वावधान में निकले इस चल समारोह व धर्मसभा में जैन दिवाकर नवयुवक परिषद व महिला मण्डल के पदाधिकारीगण व सदस्यगण भी शामिल हुए। इस चल समारोह में श्रीसंघ के अध्यक्ष अशोक उकावत, महामंत्रीगण मनोहर नाहटा, राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष हेमन्त मेहता, नवयुवक परिषद अध्यक्ष पवन जैन (एचएम), सकल जैन समाज अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कीमती, समाजसेवी लोकेन्द्र जैन गोटावाला, कांतिलाल रातड़िया, प्रकाश रातड़िया, सोमिल नाहटा, अजीत जैन थम्बावाला, राजेश सिंघवी, सागरमल जैन गरोठवाला, अजीत नाहर, प्रतापसिंह नलवाया, कपील भण्डारी, डॉ. बी.आर. नलवाया, नरेन्द्र मेहता, अशोक मारू, सुभाष नाहर, नरेन्द्र रांका, सुरेन्द्र रांका, राजेन्द्र पामेचा, सुभाष पामेचा, कमल कच्छारा, अंकित कीमती, संजय जैन श्वेता, भूपेन्द्र भण्डारी, अनिल डूंगरवाल, विनोद मेहता, बाबूलाल जैन नगरीवाला, आशीष उकावत, विजय खटोड़, आशीष चौरड़िया, संजय पोरवाल, अजय पोरवाल नवकार, अजीत खटोड़, वीणा नाटा, जमना बाफना, शशि मारू, अनिता मेहता, मनीषा मेहता सहित कई गणमान्य नागरिकगण भी शामिल हुए।
=============

डॉ. पुराणिक आज अमेरिका प्रस्थान करेंगे

मन्दसौर। दशपुर जागृति संगठन के अध्यक्ष डॉ.  देवेन्द्र पुराणिक दिनांक 16 जुलाई मंगलवार को संध्या 5.30 पर विदेश यात्रा हेतु अमेरिका प्रस्थान करेंगे ।
दशपुर जागृति संगठन के सभी सदस्य उनको बिदाई  देने हेतु उनके निवास स्थान पहुंच कर स्वागत करते हुए उनके यात्रा की मंगल कामना करेगे। अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पुराणिक अमेरिका में भारतीय मूल के लोगो से सम्पर्क कर दशपुर जागृति संगठन की विचारधारा रखकर, गतिविधियों की जानकारी के साथ क्रांतिकारियों की तस्वीर भेंट करेंगे। संभव हुआ भारतीय दूतावास को भी तस्वीर भेट करेंगे।
========
इंसान को अपने धन का सदुपयोग करना चाहिए- श्री शास्त्री
महावीर इंटरनेशनल ने मिंडलाखेड़ा में बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए

मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया संस्था द्वारा शिक्षा और कौशल विकास प्रकल्प के अंतर्गत संस्था सदस्य वीर ईश्वर प्रजापति (बालाजी ट्रेडर्स-दीप ट्रेडर्स) के सहयोग से उनकी दादीजी स्व. श्रीमती देवुबाई पति नंदलाल प्रजापति की पुण्य स्मृति में प्रजापति परिवार द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय, मिंडलाखेड़ा, मंदसौर  के छात्रों को स्कूल बैग वितरित किए गए।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन रीजन के युथ डिप्टी डायरेक्टर राकेश चौधरी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा प्रदान करना और उन्हें स्कूल में बने रहने के लिए प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथा वाचक वास्तु शास्त्री श्री मुरलीधर जी शास्त्री (धारियाखेड़ी) ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दान सबसे उत्तम दान है, इंसान को अपने धन का सदुपयोग करना चाहिए, स्कूल बैग वितरित करके जो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आयी है, वही सबसे अनमोल है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित देवक माता नरसिंहपुर मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शासकीय स्कूल में बच्चों को इस प्रोजेक्ट से शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी और शिक्षा से उनका बेहतर भविष्य बनेगा।
इस प्रोजेक्ट के लाभार्थी ईश्वर प्रजापति ने कहा कि यह स्कूल बैग बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहन करेगा।
इस अवसर पर संस्था के पीसी कुमावत, प्रतीक पोखरना, विकास गोदावत, नवीन छिंगावत, भावेश बक्शी, ऋषि मित्तल, प्रजापति परिवार के सदस्य गण और मित्रगण उपस्थित थे । आभार प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया ने माना। यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन वीर पवन सोनी  और वीर केसी अग्रवाल ने दी ।
============

सेंट थॉमस विद्यालय में सत्र 2024 -25 की नई विद्यालय कार्यकारी समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

सेंट थॉमस विद्यालय में सत्र 2024 -25 की नई विद्यालय कार्यकारी समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।  विद्यालय के सत्र 2024- 25 की कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण समारोह झाबुआ प्रांत के बिशप पीटर कराडी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम परंपरागत विद्यालयीन बैण्ड के साथ अतिथियों के आगमन के पश्चात छात्राओं ने तिलक लगाकर बिशप जी , फादर जॉनसन ,सिस्टर अभया सिस्टर निर्मला आदि का विद्यालय परिसर में स्वागत किया। मुख्य अतिथि बिशप स्वामी जी का स्वागत फादर जॉनसन व सिस्टर अभया ने पुष्प गुच्छो से किया। बिशप स्वामी , मैनेजर फादर जॉनसन, प्राचार्या सिस्टर अभया ने नए पदाधिकारी हेड बॉय अथर्व दातार, हेड गर्ल धुरियां लोखंडवाsला ,रेड हाउस कैप्टन शुभम शर्मा एवं सिद्धि समधानी, ब्लू हाउस कैप्टन अमन सेठिया एवं हर्षी जैन , ग्रीन हाउस कैप्टन कृष्ण पाल सिंह एवं प्राची व्यास, यलो हाउस कैप्टन मयंक पुर्षवाणी एवं वैदेही सिंह कलेवा एवं सभी वॉइस हाउस कैप्टन आदि को शैलेश पहनाकर व बैच लगाकर नयी जिम्मेदारियां की शपथ दिलाई । इस अवसर पर बिशप जी ने अपने संबोधन में चुने हुए लीडर को अपनी जिम्मेदारियां को निभाकर विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की सलाह देते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं एवं आशीष प्रदान किया। फादर जॉनसन ने अपने संबोधन में अच्छा लीडर बनने के लिए आशीष दिया , साथ ही अन्य विद्यार्थियों को एक अच्छा लीडर बनने के लिए प्रेरित भी किया । सिस्टर अभया ने सभी पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए नई जिम्मेदारियां को निभाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण विधालय मैनेजर फादर जॉनसन ने दिया । संचालन शिक्षक श्री डॉन बी.जेवियर ने किया । व धन्यवाद भाषण छात्र क्रिश मैथ्यू डॉन ने दिया। उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ संगीता सिंह रावत ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}