सुवासरामंदसौर जिला
एबीवीपी सुवासरा की नगर कार्यकारिणी का गठन, अध्यक्ष जयसवाल सचिव राठौर नियुक्त

*******************”
सुवासरा निप्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुवासरा की नगर इकाई की कार्यकारिणी गठन कर घोषित की जिसमें नगर अध्यक्ष पद पर कपिल जायसवाल को मनोनीत किया गया। नगर उपाध्यक्ष पद पर रोहित सेन , प्रधान मोमतिया नगर मंत्री पद पर जीवन राठौर नगर सह मंत्री चंदन शर्मा एसएफडी प्रमुख अंकित चौधरी एसएफएस प्रमुख दिलिप सिंह व मिडिया प्रभारी हरीश सिसोदिया को नियुक्त किया गया। इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य दी।