MP जन अभियान परिषद कि 5 दिवसीय कार्यशाला कान्हा शांति वनम हैदराबाद में सम्पन्न

=================================
भानपुरा-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की पांच दिवसीय कार्यशाला कान्हा शांति वनम हैदराबाद तेलंगाना राज्य में आयोजित हुई ।
जिसमें मप्र जन अभियान परिषद मंदसौर जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के निर्देशन में जिले के 40 नवांकुर संस्थाओं के व परामर्शदाता ने भाग लिया प्रशिक्षण के दौरान परिषद के महानिदेशक बी आर नायडू सर ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व आईडी कार्ड वितरण किए पांच दिवसीय प्रशिक्षण में योग साधना नेतृत्व विकास जैविक खेती नर्सरी ध्यान केंद्रित करने एवं सफाई की प्रक्रिया सिखाई गई व विश्व की सबसे बड़ी नर्सरी का निरीक्षण किया गया।
जिसमें विकासखंड भानपुरा के ब्लॉक समन्वयक नारायण सिंह निनामा नेतृत्व में नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि राजेश बैरागी अर्पण सेवा समिति ढाबला माधोसिंह रामप्रसाद मीणाग्राम उत्थान जनकल्याण सेवा समिति श्रीनगर अरुण भाना कुमरावत प्रतिभा सम्मान समिति भानपुरा व ईश्वर योगी कर्मभूमि सेवा समिति सानडा व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम भानपुरा के परामर्शदाता जगदीश मिश्रा लोकेश कुमार जांगड़े अनिल बागड़ी ललित प्रजापति शिवाजी बंबोरिया ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया ।