
मनासा- केंद्रीय गृहमंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री के द्वारा 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन समारोह दिनांक 14 जुलाई 2024 को दोपहर 2:00 बजे से 3:25 तक अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवम वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर के प्रांगण में आयोजित हुवा इस उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण शा.रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय के छत्रपति शिवाजी सभागृह में किया गया।
उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एल धाकड़ ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित कराया जाए एवं प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र स्थापित किया जा रहा है डॉ.अनिल जैन द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में ही मध्य प्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का उन्नयन हुआ है ।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. सुदेश कलम ने बताया कि भारत की प्राचीन शिक्षा पद्धति जो कि गुरु शिष्य के मधुर संबंधों पर आधारित थी इसे आज पुन स्थापित करना चाहिए ।उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर सुमित मेड़ा एवं डॉ.स्मिता रावत, डॉ. आमोद शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रोफेसर अरुण चौरसिया द्वारा कार्यक्रम का आभार माना गया।