निर्माणधीन उज्जैन इंदौर फोरलेन की कनेक्टिविटी को लेकर नागरिक हुए मुखर

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू
शामगढ:-निर्माणाधीन उज्जैन – गरोठ फोर लाइन रोड पर शामगढ़ कनेक्टिविटी हेतु मकडावन गांव में आसपास क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा रोड का कार्य बंद कराकर शामगढ से कनेक्टिविटी की मांग की जा रही है
ग्रामीणों का कहना है कि हमें कलेक्टर सांसद विधायक एवं उच्च अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते कराते 1 साल हो गया हैं लेकिन इसके कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल रहे हैं ,हमारे सब्र का बांध टूट गया है
ग्रामीणों के द्वारा फोरलाइन के काम को बंद करने को लेकर सूचना पर शामगढ़ पटवारी तहसीलदार और टीआई मौके पर पहुंचे, लेकिन समझाइस के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और उच्च अधिकारियों से बात करने की मांग करने लगे ।
कनेक्टिविटी की मांग करने वाले भाजपा कांग्रेस के जनप्रतिनिधि सहित आम लोगों ने रोड पर ही अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू किया।
निर्माणाधीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मनमोहन यादव से युवा नेता अंकीत यादव ने दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि कनेक्टिविटी देने का कार्य NHAI हेड क्वार्टर के पास है वह सिर्फ आपकी बात को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँचा सकते हैं।
इसके बाद ग्रामीण और अधिक संख्या में धरना स्थल पर एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए
ऐसा प्रतीत होता है कि धरना लंबे समय तक चलेगा बैठने के लिए टेंट एवं कुलर की व्यवस्था धरना स्थल पर की गई
शामगढ़ के आसपास के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के लोग वहां एकत्रित हो रहे है
धरना लंबे समय तक चलेगा ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं
आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भाजपा एवं कांग्रेस के कई नेता एवं जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी
आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों का का यह कहना था कि बरडिया अमरा शामगढ़ से 15 किलोमीटर दूर है वहां पर फॉरलाइन की कनेक्टिविटी दी गई है जो कि न्याय संगत नहीं है
शामगढ़ मंदसौर जिले का सबसे बड़ा नगर है दिल्ली मुंबई रेल लाइन भी यहां से सीधी जुड़ी हुई है यहां से व्यापारिक दृष्टिकोण शिक्षा के दृष्टिकोण एवं चिकित्सा के दृष्टिकोण से फोर लाइन की कनेक्टिविटी शामगढ से देना बहुत ही जरूरी है।
वहीं खबर आ रही है कि उक्त मांग को लेकर शामगढ़ नगर बंद की भी अलाउंस हो रही हैं।