किसान नेता श्यामलाल जोकचंद ने मोके पर पहुँच काम रुकवाया

मल्हारगढ।कल मोबाइल टॉवर के विरोध के ट्रेक्टर भरकर मल्हारगढ के रहवासी कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुँचे थे ओर ठेकेदार आज टॉवर का मटेरियल लेकर निर्माण करने पहुँच गया । मल्हारगढ़ में वार्ड क्र 5 के रहवासी इलाके में मोबाइल टॉवर लगाने को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया हथा । स्थानीय लोगों ने मोबाइल टॉवर को लेकर विरोध रोजाना तेज होता जा रहा है । वार्ड के रहवासी ने ट्रेक्टर भरकर बड़ी संख्या में कलेक्टर महोदय की जनसुनवाई में पहुच कर ज्ञापन दिया था । जानकारी मिलने पर किसान नेता श्यामलाल जोकचंद मोके पर पहुचे ओर वार्डवासियों से चर्चा की । मौके पर मौजूद ठेकेदार निर्माण पर अड़ा रहा तो मल्हारगढ एसडीएम रविन्द्र परमार ने तहसीलदार ब्रजेश मालवीय को भेजा । काफी बहस करने के बाद वार्डवासियों के साथ किसान नेता श्यामलाल जोकचंद तहसील कार्यालय पहुचे एसडीएम रविन्द्र परमार से चर्चा की ओर मोबाईल टॉवर का निर्माण कार्य रुकवाया । इस दौरान बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे । इस अवसर नगर परिषद पार्षद नेता प्रतिपक्ष विजेश मालेचा, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष गफ्फार भाई रंगरेज, पूर्व उपाध्यक्ष यूसुफ खा मेव, नोसाद रंगरेज, वसीम अकरम, ईशरत शेख, अतीक अहमद सहित कई वार्ड वासी मौजूद थे ।