अंचल में अच्छी वर्षा की कामना, प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा के लिए खेड़ा देवता व खेड़ापति हनुमान सहित सात जगह हवन पूजन किया
कुचड़ौद ।(दिनेश हाबरिया) देवशयनी एकादशी से पहले प्रतिवर्षानुसार गांव में खेड़ा देवता का पूजन किया गया। मान्यता अनुसार खेड़ा देवता का पूजन हवन करने से अंचल क्षेत्र में शांति बनी रहती है। प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा एवं अच्छी वर्षा होती हैं। इन्हीं कामनाओं को लेकर रविवार को ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम वासियों ने गांव की राजस्व सीमा में स्थित सभी देवी देवताओं का ढोल के साथ पूजन किया गया। इस दौरान गांव में महादेव मठ स्थित शीतला माता मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, लालबाई माता मंदिर, पंचमुखी बालाजी मंदिर, देवनारायण मंदिर, पंचमुखी बालाजी मंदिर एवं अंबा माता मंदिर सहित सात जगहों पर हवन किया गया। एवं आरती उतारी गई। पंडित पवन दीक्षित द्वारा हवन पूजन संपन्न कराया गया।
इन्होंने बताया प्रतिवर्ष देवशयनी एकादशी से पहले ग्रामीणों के सहयोग से अच्छी वर्षा एवं प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा के लिए गांव की सीमा में स्थित सभी देवी देवताओं का पूजन किया जाता। सात जगह हवन किया गया। देवी देवताओं के पूजन हवन से अंचल में तेज आंधी, आगजनी की घटनाओं, सहित प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा होती है। बीमारियों का प्रकोप नहीं होता है। एवं अंचल में अच्छी बारिश होती है। खेड़ा देवताओं के हवन पूजन के दौरान ग्रामीण जन उपस्थित रहे।