मल्हारगढ़मंदसौर जिला

एचआईवी एड्स जागरूकता व रोकथाम को लेकर नारायणगढ़ में युवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

===================

नेहरू युवा केन्द्र मंदसौर व आउट ऑफ स्कूल एड्स जागरूकता नियंत्रण समिति द्वारा एचआईवी एड्स जागरूकता व रोकथाम को लेकर शासकीय बालक व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में युवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केंद्र मंदसौर के जिला युवा अधिकारी अभिलाष जी मस्के के मागदर्शन में मंदसौर जिला के ब्लॉक मल्हारगढ़ के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक नारायणगढ़ में एचआईवी एड्स जागरूकता और रोकथाम पर युवा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सर्व प्रथम मां सरस्वती व विवेकानंद जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर व दिप प्रवजलीत कर व नेहरू युवा केन्द्र मन्दसौर के वालेंटियरो द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया व बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, तत् पश्चात युवा कार्यक्रम आयोजन कि शुरुआत हुई, जिसमे एचआईवी एड्स के वायरस के लक्षण, रोकथाम और उससे होने वाली हानि के साथ ही एड्स से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दौनौं विद्यालयों में बालक और बालिकाओं को अपने अपने उद्बोधन आलेख में मुख्य अतिथि किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ अध्यक्ष बाबुलाल डाका पिपल्या विशन्या द्वारा उद्बोधन में बताया कि एड्स न किसी को छुनै से होता है न साथ खाना खाने से होता हे, एड्स संक्रमित व्यक्ति कि दाढ़ी बनाने वाली ब्लेड से कट लगी ब्लेड से, सुई से, या उसके डोनेशन किये गये खुन से, संभोग से फ़ैल सकता है उन्होंने शिक्षा के साथ संस्कार, व स्वास्थ्य पर भी अपने विचार रखे, सज्जन सिंह जी चौहान पुर्व शिक्षक व समाजसेवी द्वारा बताया गया कि 18 से 21 वर्ष की आयु में सभी युवा बालक और बालिकाओं को इस बिमारी के विषय जानकारी हो जाना चाहिए , राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया किसान मोर्चा विधानसभा मल्हारगढ़ सौशल मिडिया प्रभारी द्वारा एड्स का फुल फ़ार्म , वैज्ञानिक नाम व संक्रमण के विषय में बताया गया, डां. हार्दिक जी सौनी स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी नारायणगढ़ द्वारा एचआईवी एड्स के वायरस के लक्षण, रोकथाम और उससे होने वाली हानि के साथ ही एड्स से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी , व शा.बा.उ.मा, विद्यालय नारायणगढ़ स्टाफ से अखिलेश जी चड़ावत ने भी एड्स से संबंधित समुचित जानकारी बच्चौ को दि व शा.कन्या.उ.मा, विद्यालय नारायणगढ़ स्टाफ से कुसुमलता शर्मा द्वारा कन्याशाला में स्वागत भाषण व एड्स कि जानकारी के बारे में बालिकाओं को एल ई डी में नेहरू युवा केन्द्र टिम द्वारा बताए जाने वाले नुक्कड़ नाटक व युवा कार्यक्रम को देखने की सह विस्तार जानकारी दी गई। इसी कड़ी में बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में भी बच्चों को एलसीडी के माध्यम से भी जानकारी दी।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबुलाल डाका पिपल्या विशन्या, समाजसेवी व पुर्व शिक्षक सज्जन सिंह जी चौहान, महिला मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ अध्यक्ष श्री मति पपीता पाटीदार, महिला मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ महामंत्री श्री मति कुसुम यति, पत्रकार दरबार सिंह जी कुम्हारी, पत्रकार शितल पंडित बालागुड़ा, संजय जी पंड्या लेब टेक्नीशियन शासकिय चिकित्सालय नारायणगढ़, भाजपा किसान मोर्चा विधानसभा मल्हारगढ़ सौशल मिडिया प्रभारी राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया, किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ मंत्री रामनिवास धनगर (फौजी) जलोदिया, किसान मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ सदस्य व समाजसेवी बद्रीलाल चौहान छौटी गुड़भैली, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डां. हार्दिक जी सौनी नारायणगढ़ , लेब टेक्नीशियन संजय जी पंड्या, शा.बा.उ मां.वि. नारायणगढ़ स्टाफ से अंगूरबाला मालवीय, अखिलेश चड़ावत, राजेश पंवार, मधुसूदन इंदौरा, गोवर्धन पाटीदार सर, कृष्ण पाटीदार, गीता पाटीदार, आशा भाना, सुरेश चौहान, प्रेमलता यति, सुरेंद्र चंद्रावत, शा.कन्या.उ मां.वि. नारायणगढ़ स्टाफ से प्राचार्य कुसुमलता शर्मा, संगीता पाटीदार, कविता माली, हेमलता पाटीदार, सीमा पाटीदार, आशा माली, भावना शर्मा, सारिका, श्रद्धा शर्मा, जितेंद्र सोनी आदि एवं नेहरू युवा केन्द्र मंदसौर व आउट ऑफ स्कूल एड्स जागरूकता नियंत्रण समिति से ब्लॉक समन्वयक आनंद फूलोद, रौनक शर्मा और युवा मंडल से पल्लवी चंदेल,पायल बैरागी रानू पवार ,निलेश कुशवाह, रोहित चौहान, सुनील डाबी,योगेन्द डाबी जन सेवा मित्र ,प्रेमलता सोलकी , सीमा भाटी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दरबार सिंह कुम्हारी ने किया व आभार पल्लवी, रोधक शर्मा व निलेष कुशवाह ने माना। उपरोक्त जानकारी किसान मोर्चा मंडल व विधानसभा मल्हारगढ़ सौशल मिडिया प्रभारी राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}