किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आज जवाहर नवोदय विद्यालय खामरिया आलोट में पालक शिक्षक परिषद की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय की नवागंतुक उप प्राचार्य श्रीमती सुचिता खुराना मैडम का विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल जी तेली एवं मनोनीत पालक सदस्यों द्वारा पौधे भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं विद्यालय को पालकों के द्वारा लगभग 100 पौधे भेंट किए गए बैठक के पश्चात समस्त पालकों द्वारा विद्यालय गार्डन में पौधे प्रदान किये गए।
विद्यालय को ग्राम पिपलिया मारू के दिव्यांग एवं पर्यावरण प्रेमी शिक्षक श्री रमेशचंद्र पोरवाल द्वारा भी 100 नीम के पौधे प्रदान करने के साथ विद्यालय में पौधों को रोपित एवं संरक्षित करने के लिये मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
आगामी अगस्त माह की बैठक 11 अगस्त 2024 रविवार को भी समस्त पालको से पौधे लाने का निवेदन किया गया है, जिसमे पालक शिक्षक परिषद के नवीन मनोनीत सदस्यों का चयन किया जायेगा।
पालक शिक्षक परिषद में विद्यालय प्राचार्य ने विभिन्न 11 पॉइंट्स एजेंडा पर विस्तृत जानकारी एवं सुचनाए प्रदान की गयीं,उप प्राचार्य महोदया द्वारा भी आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्ण सहयोग करने का पालकों को विश्वास दिलाया।
पालकों की ओर से बैठक में प्रकाश जी पाटीदार, शंभू सिंह तंवर पत्रकार, संजय जी पोरवाल, श्रवण सिंह राठौड, राजेश शर्मा भेरुलाल पाटीदार शान्ति लाल , शिव नारायण शर्मा, संजय पाटीदार, रंगलाल पाटीदार , रामनारायण पाटीदार, प्रहलाद सिंह चौहान , एवं शिक्षकों की ओर से श्रीमती राधिका झंवर, सुश्री निशा गुप्ता द्वारा भाग लिया गया।
बैठक का संचालन विद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया।